देवास: देवास जिले के खातेगांव से दिल झकझोर कर देने वाली खबर सामने आई है. उप-विभागीय मजिस्ट्रेट कार्यालय परिसर में एक किसान उसकी पत्नी और तीन बच्चे घुटनों के बल चलकर भूमि विवाद के कारण अपनी परेशानी को उजागर करने पहुंचे. जहां SDM मैडम को पूरा घटना क्रम बताया. किसान लक्ष्मण ने बताया कि, ''जिला मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर दूर दावथा गांव में उनके 1.5 एकड़ के खेत का रास्ता पड़ोसी ने बंद कर दिया है, जिससे वह अपनी मक्के की फसल नहीं उठा पा रहे हैं.''
पड़ोसी पर लगाए रास्ता बंद करने के आरोप
लक्ष्मण ने पत्नी और तीन बच्चों के साथ बुधवार को इस तरह का प्रदर्शन किया, क्योंकि अधिकारियों से की गई उनकी अपील बेकार गई थी.'' किसान ने आरोप लगाते हुए बताया कि ''मेरे पड़ोसी ने मेरा रास्ता रोक दिया है. रास्ता नहीं होने से खेत पर नहीं जा पा रहा हूँ. अपने परिवार का पालन पोषण नहीं कर पा रहा हूँ. रास्ता रुक जाने से मेरी मक्का की फसल भी नहीं निकल पाई जो दो माह से खेत पर पड़ी पड़ी खराब हो रही है.''
- यहां राशन कार्ड बनवाना मौत से ज्यादा चैलेंजिंग, जनसुनवाई में पेट्रोल डाल पहुंचा आवेदक
- बेटे संग नंगे पैर कलेक्ट्रेट पहुंची बुजुर्ग महिला, बोली-फरियाद सुनने के बजाय डांटते हैं तहसीलदार
प्रदर्शन का वीडियो वायरल
परिवार के अनोखे प्रदर्शन का एक वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में दिख रहा है कि परिवार घुटनों के बल चलकर मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचा है. इस बीच, एसडीएम प्रियंका चंद्रावत ने कहा कि, ''किसान ने पड़ोसी के खिलाफ सिविल कोर्ट में केस दायर किया था, जिसे वह हार गया है. इसलिए, मामले में सीधे हस्तक्षेप करना संभव नहीं है. लेकिन मानवता के आधार पर तहसीलदार और पटवारी मौके पर जाकर समाधान निकालेंगे.''