देवास। एक बार फिर बेमौसम बारिश किसानों को रूला रही है. फसलों के कटने का समय है और ऐसे में किसी किसान की फसल कट चुकी है तो किसी की कटने को तैयार है और बारिश और ओलों की मार से फसल पूरी तरह से खराब हो रही है.शुक्रवार की शाम देवास जिले में कई जगह मूसलाधार बारिश हुई.
तेज आंधी के साथ गिरे ओले
देवास शहर सहित जिलेभर में गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश के साथ ही ओले गिरने का सिलसिला जारी है. यहां करीब आधा घंटे जमकर ओले गिरे. इसके बाद एक घंटे जमकर बारिश हुई और जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. इस आफत की बारिश के चलते किसानों को भारी नुकसान होने की आशंका है. खेत,खलिआन सहित भंडारे में रखे अनाज में नमी आएगी और अनाज सड़ने भी लग सकता है.
माता टेकरी पर बारिश में फंसे श्रद्धालु
ओलों के साथ शुरू हुई आफत की बारिश से जहां कई जगह लोग परेशान दिखे तो माता टेकरी पहुंचे श्रद्धालुओं ने आनंद भी लिया. नवरात्रि के दौरान प्रसिद्ध देव स्थल माता टेकरी पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: बैतूल में आसमान से कहर बनकर बरसे ओले, क्षेत्र में दिखा शिमला और मनाली जैसा नजारा बालाघाट में दिखा कश्मीर सा नजारा, एमपी के कई जिलों में आफत की बारिश के साथ जमकर गिरे ओले |
उज्जैन में आकाशीय बिजली गिरने से 1 की मौत
उज्जैन संभाग के अलग-अलग इलाकों में शुक्रवार शाम अचानक तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो गया. तेज बारिश के कारण कुछ ही समय में सड़कों पर पानी भर गया वही हवाएं चलने के कारण मौसम में ठंडक भी छा गई. इधर चिंतामणि थाना क्षेत्र के तालोद गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई. यह युवक मजदूरी का काम करता था और ट्रैक्टर-ट्रॉली में ईंट लेकर जा रहा था. इधर उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह ने कृषि उपज मंडियों में अनाज को सुरक्षित रखने के आदेश दिए हैं. जिसके चलते सभी जगह से खुले में रखा अनाज हटा दिया गया. उन्होंने फसलों के नुकसान का सर्वे कर रिपोर्ट देने के भी निर्देश दिए हैं.