ETV Bharat / state

पुलिस ने देवास से लेकर इंदौर तक के सारे CCTV खंगाले, फिर ऐसे मिला अपहृत 3 बच्चों का सुराग - Dewas children kidnapped - DEWAS CHILDREN KIDNAPPED

देवास जिले के खातेगांव से 3 बच्चों के अपहरण मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. महज 24 घंटे के अंदर इंदौर के स्टार चौराहा से अपहर्ता को गिरफ्तार कर तीनों बच्चों को बरामद किया गया है. खातेगांव पुलिस टीम को एसपी ने इनाम देने की घोषणा की है.

Dewas children kidnapped
खातेगांव से अपहृत बच्चे इंदौर से बरामद (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 3, 2024, 2:34 PM IST

पुलिस ने खातेगांव से लेकर इंदौर तक के सारे सीसीटीवी खंगाले (ETV BHARAT)

देवास। खातेगांव से गुरुवार 02 मई को बड़ा मोहल्ला से आइसक्रीम खिलाने का लालच देकर 3 बच्चों को एक व्यक्ति अपहरण कर ले गया. बच्चों के समय पर घर नही लौटने पर पैरेंट्स परेशान हो गए. इसके बाद खातेगांव थाना प्रभारी से शिकायत की. इन बच्चों की उम्र 9 वर्ष, 7 वर्ष व 3 वर्ष है. खातेगांव थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की. बच्चों को तलाशने के दौरान खातेगांव के जवाहर चौक चौपाटी पर लगे CCTV फुटेज से पुलिस को सुराग लगा.

पुलिस ने 24 घंटे में इंदौर से पकड़ा आरोपी

सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति तीनों बच्चों को ले जाते हुए देखा गया. अपहरण करने वाला एक बच्चे को गोद में और दो छोटे बच्चों को पैदल ले जाता देखा गया. इस मामले में एसपी संपत उपाध्याय ने जिले के आधा दर्जन थाना प्रभारियों सहित 60 से अधिक पुलिस व महिला पुलिसकर्मियों को टीम को लगाया. दोपहर से देर रात तक खातेगांव से इंदौर तक 500 से अधिक CCTV फुटेज खंगालते हुए पुलिस को अगले दिन सुबह सफलता मिली. महज 24 घंटे के भीतर ही इंदौर के स्टार चौराहा से अपरहरण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया. तीनों बच्चों को सुरक्षित दस्तयाब कर सकुशल खातेगांव लेकर पुलिस पहुंची.

ये खबरें भी पढ़ें...

मुरैना में अफेयर के चक्कर में प्रेमी का अपहरण, परिजनों ने प्रेमिका और परिजनों पर जताया शक

महिला ने पति को सुनाई दर्दभरी दास्तां, सौतेली मां ने कराया अपहरण, दो युवक करते रहे शारीरिक शोषण

देवास एसपी ने 10 हजार इनाम देने की घोषणा की

पुलिस ने बच्चों को उनके परिजनों को सौंपा. बच्चों के मिलने पर परिजनों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा. खातेगांव थाने पर अपहर्ता कमल पिता देवीलाल निवासी खारिया से बारीकी से पूछताछ जारी है. आरोपी पर एक दर्जन से अधिक अपराध जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हैं. देवास एसपी संपत उपाध्याय ने इस बड़ी सफलता पर खातेगांव थाना पुलिस को 10 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की. खातेगांव थाना प्रभारी विक्रम झाझोट ने इस बारे में बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

पुलिस ने खातेगांव से लेकर इंदौर तक के सारे सीसीटीवी खंगाले (ETV BHARAT)

देवास। खातेगांव से गुरुवार 02 मई को बड़ा मोहल्ला से आइसक्रीम खिलाने का लालच देकर 3 बच्चों को एक व्यक्ति अपहरण कर ले गया. बच्चों के समय पर घर नही लौटने पर पैरेंट्स परेशान हो गए. इसके बाद खातेगांव थाना प्रभारी से शिकायत की. इन बच्चों की उम्र 9 वर्ष, 7 वर्ष व 3 वर्ष है. खातेगांव थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की. बच्चों को तलाशने के दौरान खातेगांव के जवाहर चौक चौपाटी पर लगे CCTV फुटेज से पुलिस को सुराग लगा.

पुलिस ने 24 घंटे में इंदौर से पकड़ा आरोपी

सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति तीनों बच्चों को ले जाते हुए देखा गया. अपहरण करने वाला एक बच्चे को गोद में और दो छोटे बच्चों को पैदल ले जाता देखा गया. इस मामले में एसपी संपत उपाध्याय ने जिले के आधा दर्जन थाना प्रभारियों सहित 60 से अधिक पुलिस व महिला पुलिसकर्मियों को टीम को लगाया. दोपहर से देर रात तक खातेगांव से इंदौर तक 500 से अधिक CCTV फुटेज खंगालते हुए पुलिस को अगले दिन सुबह सफलता मिली. महज 24 घंटे के भीतर ही इंदौर के स्टार चौराहा से अपरहरण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया. तीनों बच्चों को सुरक्षित दस्तयाब कर सकुशल खातेगांव लेकर पुलिस पहुंची.

ये खबरें भी पढ़ें...

मुरैना में अफेयर के चक्कर में प्रेमी का अपहरण, परिजनों ने प्रेमिका और परिजनों पर जताया शक

महिला ने पति को सुनाई दर्दभरी दास्तां, सौतेली मां ने कराया अपहरण, दो युवक करते रहे शारीरिक शोषण

देवास एसपी ने 10 हजार इनाम देने की घोषणा की

पुलिस ने बच्चों को उनके परिजनों को सौंपा. बच्चों के मिलने पर परिजनों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा. खातेगांव थाने पर अपहर्ता कमल पिता देवीलाल निवासी खारिया से बारीकी से पूछताछ जारी है. आरोपी पर एक दर्जन से अधिक अपराध जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हैं. देवास एसपी संपत उपाध्याय ने इस बड़ी सफलता पर खातेगांव थाना पुलिस को 10 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की. खातेगांव थाना प्रभारी विक्रम झाझोट ने इस बारे में बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.