देवास : शनिवार तड़के शहर के नयापुरा क्षेत्र के एक मकान में भीषण आग लगने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई. ये हादसा सुबह 4.30 बजे हुआ. दोपहर को पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टरों व पुलिस ने शव परिजनों के सौंपे. इसके बाद चारों शवों का अंतिम संस्कार देवास जिले के विजयपुर गांव में किया गया. ये परिवार विजयपुर का ही रहने वाला था. जैसे ही चारों शव विजयपुर पहुंचे तो लोगों की भीड़ जमा हो गई. हर किसी की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे.
देवास में बच्चों को पढ़ाने के लिए गांव से आए थे
इसके बाद अंतिम संस्कार की तैयारी की गई. शवयात्रा में पूरा गांव उमड़ पड़ा. एक साथ 4 अर्थी उठने से हर ग्रामीण की आंखें नम हो गईं. बता दें कि देवास के नयापुरा क्षेत्र मे शनिवार सुबह एक मकान में भीषण आग लग गई. देवास नगर निगम की फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को भारी मशक्कत के बाद काबू में पाया. इस हादसे में यहां रह रहे पति-पत्नी व दोनों बच्चों की मौत हो गई है. एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत दम घुटने से हुई. इस हादसे पूरा देवास शहर गमगीन हो गया.
- देवास में भीषण आग ने लील लिया पूरा परिवार, पति-पत्नी बच्चों समेत 4 की मौत
- भिंड में आग से स्वाहा हुआ कबाड़खाना, लपटें देखकर इलाके में मचा हड़कंप
हादसे के बाद पुलिस ने मकान सील किया
बता दें कि ये परिवार देवास जिले के विजयपुर का रहने वाला था. दोनों बच्चों की पढ़ाई के लिए देवास शहर में पिछले वर्ष से नयापुरा क्षेत्र में ये परिवार रह रहा था. जिस मकान में ये परिवार रहता था. उसी मकान के नीचे दूध डेयरी में परिवार का मुखिया दिनेश काम करता था. मृतकों के नाम दिनेश कारपेंटर 35 वर्ष, गायत्री काटपेंटर 30 वर्ष, इशिका 10 वर्ष, चिराग 7 वर्ष हैं. पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है. घटना को लेकर एसपी पुनीत गेहलोद ने कहा, '' यहां डेयरी संचालक दिनेश कारपेंटर का घर हैं, नीचे वे दुकान चलाते थे और ऊपर की मंजिल पर परिवार के साथ रहते थे. इस हादसे में चारों लोगों की मौत हो गई है. घर को सील कर दिया गया है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है."