देवास. शनिवार को सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के घर में चोरी की वारदात पर सीएसपी दिशेष अग्रवाल ने कहा, '' चोरों ने दरवाजे का एक हिस्सा तोड़ा और अंदर घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल घर में से क्या चोरी हुआ है, कितना सामान चोरी हुआ है आदि सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है.'' सीएसपी ने बताया कि सांसद इस घर में किराए पर रह रहे थे. पुलिस घर के अंदर फिंगर प्रिंट और डॉग स्क्वाड की सहायता से लगातार जांच में लगी हुई है.
क्या-क्या चोरी हुआ फिलहाल पता नहीं
पुलिस के मुताबिक सांसद के परिजनों के आने पर ही जानकारी मिल पाएगी कि घर में नकदी या फिर ज्वेलरी आदि क्या सामान रखा हुआ था. साथ ही घर में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है. मौके पर नगर पुलिस अधीक्षक सहित देवास पुलिस के कई अधिकारी मौजूद रहे. गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से शहर में नकाबपोश चोर रेकी कर रहे हैं और चोरियों की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.
प्रवास पर हैं सांसद, सूना था घर
बताया जा रहा है कि चोरी के दौरान घर में कोई नहीं था और घर सूना था. वहीं सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी भी बाहर गए हुए हैं. इसी दौरान चोरों ने घर में धावा बोल दिया. चोरी की सूचना मिलते ही देवास SP, CSP और एफएसएल की टीम सहित 50 से अधिक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी.