अनूपपुर : मध्यप्रदेश के अधिकांश जिले इन दिनों भीषण ठंड की चपेट में हैं. ज्यादातर जिलों का तापमान 10 डिग्री से नीचे बना हुआ है, वहीं 10 से ज्यादा शहरों में तापमान 5 डिग्री से नीच दर्ज किया जा रहा है. अनूपपुर जिले के अमरकंटक में शुक्रवार रात पारा 3 डिग्री तक गिर गया. वहीं आउटर में तापमान इससे भी कम दर्ज किया गया, जिससे सड़कों व जमीन पर ओस की बूंदे नजर आईं. अपनी प्राकृतिक सुंदरता और धार्मिक महत्व के लिए प्रसिद्ध अमरकंटक पर कोल्ड वेव का असर जारी है.
दिन में भी अलाव का सहारा
सर्दियों के मौसम में अमरकंटक में पर्यटकों की संख्या बढ़ जाती है. हालांकि, स्थानीय लोगों के लिए यह मौसम चुनौतियां लेकर आता है. दुकानदार और अन्य स्थानीय लोग अपने दैनिक कामकाज में ठंड से बचने के लिए दुकानों के बाहर अलाव जलाने मजबूर हैं. अमरकंटक और इसके आसपास के गांवों में पिछले कुछ दिनों से ठंड बेहद तेजी से बढ़ी है. दिसंबर और जनवरी के महीनों में यहां ठंड अपने चरम पर होती है, और इस बार ठंड समय से पहले शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि अमरकंटक का तापमान अक्सर शून्य के नीच भी चला जाता है. ऐसे में लोग दिन के वक्त भी अलाव का सहारा ले रहे हैं.
नर्मदा परिक्रमावासियों के लिए बढ़ी चुनौती
अमरकंटक में नर्मदा नदी का उद्गम स्थल हैं. ऐसे में नर्मदा की परिक्रमा करने वाले भक्तगण बड़े पैमाने से रोजाना अमरकंटक पहुंचते हैं. कुछ परिक्रमा वासियों ने बताया कि भीषण ठंड में खुले में स्नान करना काफी चुनौतीपूर्ण होता है. हालांकि, लोगों की श्रद्धा भक्ति भीषण ठंड पर हावी हो जाती है.