ETV Bharat / state

महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं को नहीं होगी दिक्कत, योगी सरकार ने की ये खास तैयारी - MAHAKUMBH 2025

Mahakumbh 2025 : महाआयोजन के दौरान 40 करोड़ से अधिक लोगों के प्रयागराज आने का अनुमान.

फाइल फोटो
फाइल फोटो (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 25, 2024, 5:25 PM IST

प्रयागराज : महाकुंभ 2025 को सभी के लिए सुगम बनाने की दिशा में योगी सरकार लगातार काम कर रही है. इस महा आयोजन के दौरान 40 करोड़ से अधिक लोगों के प्रयागराज आने का अनुमान है. इतनी बड़ी आने वाली भीड़ को लेकर मेला प्रशासन और जिला प्रशासन दोनों ने क्राउड मैनेजमेंट की तैयारी की है.

खासतौर पर कुंभ मेले के दौरान पड़ने वाले प्रमुख स्नान के दौरान अत्यधिक भीड़ के कारण कहीं कोई अव्यवस्था न हो, इसके लिए कार्ययोजना तैयार की गई है. आने और जाने के अलग-अलग रास्ते निर्धारित किए गए हैं, जबकि मोबिलिटी जारी रहे इसकी भी व्यवस्था की गई है. रास्ता जाम न हो इसके लिए भी विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं. कुल मिलाकर जो योजना बनी है उसके अनुसार, श्रद्धालुओं को पीक डेज में एक से 5 किमी. और सामान्य दिनों में एक किमी. से ज्यादा पैदल यात्रा नहीं करनी होगी.

आने और जाने के अलग-अलग रास्ते : प्रयागराज के मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने बताया कि सबसे बड़े धार्मिक आयोजन में सिर्फ प्रदेश और देश से ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया से श्रद्धालुओं का बड़ा जत्था प्रयागराज पहुंचने वाला है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए. ऐसे में क्राउड मैनेजमेंट को लेकर एक कार्ययोजना बनाई गई है, जिसके अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने बताया कि महाकुंभ के दौरान सर्वाधिक श्रृद्धालु सड़क मार्ग से प्रयागराज पहुंचेंगे. प्रशासन की ओर से सभी शहर की दिशाओं में पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जहां वाहन खड़ा कर श्रद्धालु आगे का रास्ता तय करेंगे. मेला क्षेत्र में हमने आने और जाने के अलग-अलग रास्ते निर्धारित किए हैं. आस्था की डुबकी लगाने वाले जिस रास्ते से जाएंगे, उस रास्ते से वापस नहीं लौटेंगे. उन्हें दूसरे रास्ते से होकर जाना होगा, ताकि कहीं भी श्रद्धालु आमने-सामने नहीं आ सकेंगे.

नहीं बनने दी जाएगी जाम की स्थिति : मंडलायुक्त ने बताया कि ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि श्रद्धालु कहीं एक साथ रुकें नहीं, वो चलते रहें. इससे कहीं भी जाम की स्थिति नहीं बनने दी जाएगी. हमारा उद्देश्य है कि मेला क्षेत्र के साथ-साथ शहर में भी श्रद्धालुओं की मोबिलिटी को बरकरार रखा जाए, ताकि स्नान और दर्शन आदि करने के बाद वो सीधे पार्किंग स्थल पहुंचें और अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करें. इसी तरह, रेलवे से भी रिक्वेस्ट की गई है कि वो समय पर और अधिक स्पेशल ट्रेनें संचालित करें, ताकि श्रद्धालु अपना समय गंवाए बिना यात्रा को बरकरार रखें. रेलवे की ओर से पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी मिला है और उन्होंने कई अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें संचालित करने की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि यदि श्रद्धालु कुछ देर विश्राम करना चाहेंगे तो उनके लिए कुछ होल्डिंग एरिया भी चिह्नित किए गए हैं.

राजसी स्नान के दिनों में लागू होगी विशेष ट्रैफिक स्कीम : मंडलायुक्त ने बताया कि महाकुंभ की शुरुआत के साथ ही प्रयागराज में श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो जाएगा. प्रमुख स्नान के दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या कई करोड़ तक होगी. ऐसा अनुमान है कि मौनी अमावस्या को सर्वाधिक 4 से 5 करोड़ श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने के लिए संगमनगरी आ सकते हैं. इसकी भी तैयारी की गई है. प्रयागराज के मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने बताया कि पीक डेज में आने वाले श्रद्धालुओं को एक से 5 किमी और सामान्य दिनों में एक किमी से ज्यादा नहीं चलना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025; गंगा पर पीपा का पुल बनाने का कार्य शुरू, मेला बसाने के काम में आएगी तेजी

यह भी पढ़ें : प्रयागराज की दीवारें गाएंगी महाकुंभ गाथा, 10 लाख स्क्वायर फीट क्षेत्र के लिए पेंटिंग तैयार

मंडलायुक्त ने बताया कि मौनी अमावस्या सबसे डेंसिटी वाला दिन होने की संभावना है. इसमें भी सुबह 3 बजे से दोपहर 12 बजे का समय बहुत क्रिटिकल होगा, जब श्रद्धालु संगम का रुख करेंगे, वहीं 12 बजे के बाद उनका लौटना शुरू हो जाएगा. हमारी कोशिश उन्हें सुगमता से संगम क्षेत्र तक पहुंचाने और फिर पार्किंग स्थल तक वापस आने की सुविधा प्रदान करने की है. संगम में पवित्र डुबकी लगाने के बाद उन्हें तुरंत वापस भेजने की व्यवस्था की जाएगी, ताकि जाम की स्थिति न बने. उन्हें पार्किंग स्थल तक पहुंचाने के बाद गंतव्य की ओर रवाना किया जाएगा. हमारी विभिन्न ट्रैफिक स्कीम तैयार है, जिससे न ही श्रद्धालुओं को अव्यवस्था का सामना करना पड़ेगा और न ही मेला और शहर क्षेत्र में ट्रैफिक पैनिक की स्थिति होगी.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025: मेले में ड्यूटी के लिए खुद ही अप्लाई कर रहे पुलिसकर्मी, फर्ज के साथ पुण्य लाभ की कामना

यह भी पढ़ें : प्रयागराज कुंभ के पहले जगमगाते दिखेंगे धार्मिक स्थल, पर्यटन विभाग की ओर से लगाई जा रही फसाड लाइटें

प्रयागराज : महाकुंभ 2025 को सभी के लिए सुगम बनाने की दिशा में योगी सरकार लगातार काम कर रही है. इस महा आयोजन के दौरान 40 करोड़ से अधिक लोगों के प्रयागराज आने का अनुमान है. इतनी बड़ी आने वाली भीड़ को लेकर मेला प्रशासन और जिला प्रशासन दोनों ने क्राउड मैनेजमेंट की तैयारी की है.

खासतौर पर कुंभ मेले के दौरान पड़ने वाले प्रमुख स्नान के दौरान अत्यधिक भीड़ के कारण कहीं कोई अव्यवस्था न हो, इसके लिए कार्ययोजना तैयार की गई है. आने और जाने के अलग-अलग रास्ते निर्धारित किए गए हैं, जबकि मोबिलिटी जारी रहे इसकी भी व्यवस्था की गई है. रास्ता जाम न हो इसके लिए भी विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं. कुल मिलाकर जो योजना बनी है उसके अनुसार, श्रद्धालुओं को पीक डेज में एक से 5 किमी. और सामान्य दिनों में एक किमी. से ज्यादा पैदल यात्रा नहीं करनी होगी.

आने और जाने के अलग-अलग रास्ते : प्रयागराज के मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने बताया कि सबसे बड़े धार्मिक आयोजन में सिर्फ प्रदेश और देश से ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया से श्रद्धालुओं का बड़ा जत्था प्रयागराज पहुंचने वाला है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए. ऐसे में क्राउड मैनेजमेंट को लेकर एक कार्ययोजना बनाई गई है, जिसके अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने बताया कि महाकुंभ के दौरान सर्वाधिक श्रृद्धालु सड़क मार्ग से प्रयागराज पहुंचेंगे. प्रशासन की ओर से सभी शहर की दिशाओं में पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जहां वाहन खड़ा कर श्रद्धालु आगे का रास्ता तय करेंगे. मेला क्षेत्र में हमने आने और जाने के अलग-अलग रास्ते निर्धारित किए हैं. आस्था की डुबकी लगाने वाले जिस रास्ते से जाएंगे, उस रास्ते से वापस नहीं लौटेंगे. उन्हें दूसरे रास्ते से होकर जाना होगा, ताकि कहीं भी श्रद्धालु आमने-सामने नहीं आ सकेंगे.

नहीं बनने दी जाएगी जाम की स्थिति : मंडलायुक्त ने बताया कि ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि श्रद्धालु कहीं एक साथ रुकें नहीं, वो चलते रहें. इससे कहीं भी जाम की स्थिति नहीं बनने दी जाएगी. हमारा उद्देश्य है कि मेला क्षेत्र के साथ-साथ शहर में भी श्रद्धालुओं की मोबिलिटी को बरकरार रखा जाए, ताकि स्नान और दर्शन आदि करने के बाद वो सीधे पार्किंग स्थल पहुंचें और अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करें. इसी तरह, रेलवे से भी रिक्वेस्ट की गई है कि वो समय पर और अधिक स्पेशल ट्रेनें संचालित करें, ताकि श्रद्धालु अपना समय गंवाए बिना यात्रा को बरकरार रखें. रेलवे की ओर से पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी मिला है और उन्होंने कई अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें संचालित करने की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि यदि श्रद्धालु कुछ देर विश्राम करना चाहेंगे तो उनके लिए कुछ होल्डिंग एरिया भी चिह्नित किए गए हैं.

राजसी स्नान के दिनों में लागू होगी विशेष ट्रैफिक स्कीम : मंडलायुक्त ने बताया कि महाकुंभ की शुरुआत के साथ ही प्रयागराज में श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो जाएगा. प्रमुख स्नान के दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या कई करोड़ तक होगी. ऐसा अनुमान है कि मौनी अमावस्या को सर्वाधिक 4 से 5 करोड़ श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने के लिए संगमनगरी आ सकते हैं. इसकी भी तैयारी की गई है. प्रयागराज के मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने बताया कि पीक डेज में आने वाले श्रद्धालुओं को एक से 5 किमी और सामान्य दिनों में एक किमी से ज्यादा नहीं चलना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025; गंगा पर पीपा का पुल बनाने का कार्य शुरू, मेला बसाने के काम में आएगी तेजी

यह भी पढ़ें : प्रयागराज की दीवारें गाएंगी महाकुंभ गाथा, 10 लाख स्क्वायर फीट क्षेत्र के लिए पेंटिंग तैयार

मंडलायुक्त ने बताया कि मौनी अमावस्या सबसे डेंसिटी वाला दिन होने की संभावना है. इसमें भी सुबह 3 बजे से दोपहर 12 बजे का समय बहुत क्रिटिकल होगा, जब श्रद्धालु संगम का रुख करेंगे, वहीं 12 बजे के बाद उनका लौटना शुरू हो जाएगा. हमारी कोशिश उन्हें सुगमता से संगम क्षेत्र तक पहुंचाने और फिर पार्किंग स्थल तक वापस आने की सुविधा प्रदान करने की है. संगम में पवित्र डुबकी लगाने के बाद उन्हें तुरंत वापस भेजने की व्यवस्था की जाएगी, ताकि जाम की स्थिति न बने. उन्हें पार्किंग स्थल तक पहुंचाने के बाद गंतव्य की ओर रवाना किया जाएगा. हमारी विभिन्न ट्रैफिक स्कीम तैयार है, जिससे न ही श्रद्धालुओं को अव्यवस्था का सामना करना पड़ेगा और न ही मेला और शहर क्षेत्र में ट्रैफिक पैनिक की स्थिति होगी.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025: मेले में ड्यूटी के लिए खुद ही अप्लाई कर रहे पुलिसकर्मी, फर्ज के साथ पुण्य लाभ की कामना

यह भी पढ़ें : प्रयागराज कुंभ के पहले जगमगाते दिखेंगे धार्मिक स्थल, पर्यटन विभाग की ओर से लगाई जा रही फसाड लाइटें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.