ETV Bharat / state

ऑटो और बस चालकों द्वारा मनमाना किराया वसूलने से श्रद्धालु परेशान, जिला प्रशासन ने वाहन मालिकों के खिलाफ अपनाया कड़ा रुख - Shravani Mela 2024 - SHRAVANI MELA 2024

देवघर में श्रावणी मेले के दौरान ऑटो और बस चालकों द्वारा मनमाना किराया वसूलने से श्रद्धालु परेशान हैं. श्रद्धालुओं की परेशानियों को देखते हुए जिला प्रशासन ने वाहन मालिकों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है.

Shravani fair
देवघर की सड़कों पर ऑटो (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 11, 2024, 10:50 AM IST

देवघर: श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जिला प्रशासन की ओर से कई तैयारियां की जाती हैं, लेकिन तैयारियों के बावजूद अत्यधिक भीड़ के कारण कई कमियां देखने को मिलती हैं. ऐसी ही कुछ कमियां इन दिनों श्रद्धालुओं को देखने को मिल रही हैं. खासकर परिवहन सेवा श्रद्धालुओं के लिए परेशानी और जिला प्रशासन के लिए चुनौती बनी हुई है.

ऑटो किराए से श्रद्धालु परेशान (ईटीवी भारत)

दरअसल, देवघर के बैद्यनाथ धाम स्थित ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक करने पहुंचने वाले श्रद्धालु जल चढ़ाने के बाद बासुकीनाथ जाते हैं, जिसके लिए उन्हें करीब 55 से 60 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. इस लंबी यात्रा को तय करने के लिए श्रद्धालुओं को बस या ऑटो का सहारा लेना पड़ता है. लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ को देखकर बस चालक या ऑटो चालक अपनी मनमानी करते हैं. वे श्रद्धालुओं से मनमाना किराया वसूलते हैं. आस्था में डूबे श्रद्धालु भी किराया देने को मजबूर हैं.

बैद्यनाथ जाने वाले श्रद्धालु बताते हैं कि सावन के महीने में ऑटो चालक सात से आठ गुना अधिक किराया वसूल रहे हैं. श्रद्धालुओं ने कहा कि वे लोग साल में एक बार बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा-अर्चना करने पहुंचते हैं और यहां आने के बाद उन्हें परिवहन सेवा के लिए संघर्ष करना पड़ता है तो यह जिला प्रशासन की घोर लापरवाही मानी जाएगी.

लोगों की शिकायत को देखते हुए उपायुक्त विशाल सागर ने कहा कि श्रद्धालुओं की परेशानी को देखते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे सभी ऑटो चालकों के साथ बैठकर बातचीत कर एक निश्चित किराया तय करें और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी वाहन मालिक अवैध किराया न वसूल सके. इसके बाद ट्रैफिक पुलिस और जिला परिवहन पदाधिकारी ऐसे ऑटो चालकों पर कड़ी नजर रख रहे हैं.

श्रद्धालुओं को हो रही असुविधा को देखते हुए देवघर विधायक नारायण दास ने भी आपत्ति जताई और पदाधिकारियों से आग्रह किया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी वाहन मालिकों से बात कर उन्हें निर्देश दिया जाए कि वे श्रद्धालुओं से अवैध पैसा न वसूलें. लेकिन अगर ऐसा होता है तो वाहन मालिकों पर कानूनी कार्रवाई की जाए.

यह भी पढ़ें:

स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले होटल संचालकों पर प्रशासन सख्त, कई दुकानों में उपयोग हो रहे गंदे तेल - DGP instruction regarding Kanwariya

देवघर की अनोखी जलेबी का स्वाद लोगों को बना रहा दीवाना, सावन में बाबा धाम पहुंचने वाले श्रद्धालु भी हुए कायल - Unique Jalebi Of Deoghar

देवघर में ऑटो चालकों की हड़ताल से कांवरिये परेशान, शासन-प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी - Kanwariya RAISED SLOGAN OF MURDABAD

देवघर: श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जिला प्रशासन की ओर से कई तैयारियां की जाती हैं, लेकिन तैयारियों के बावजूद अत्यधिक भीड़ के कारण कई कमियां देखने को मिलती हैं. ऐसी ही कुछ कमियां इन दिनों श्रद्धालुओं को देखने को मिल रही हैं. खासकर परिवहन सेवा श्रद्धालुओं के लिए परेशानी और जिला प्रशासन के लिए चुनौती बनी हुई है.

ऑटो किराए से श्रद्धालु परेशान (ईटीवी भारत)

दरअसल, देवघर के बैद्यनाथ धाम स्थित ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक करने पहुंचने वाले श्रद्धालु जल चढ़ाने के बाद बासुकीनाथ जाते हैं, जिसके लिए उन्हें करीब 55 से 60 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. इस लंबी यात्रा को तय करने के लिए श्रद्धालुओं को बस या ऑटो का सहारा लेना पड़ता है. लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ को देखकर बस चालक या ऑटो चालक अपनी मनमानी करते हैं. वे श्रद्धालुओं से मनमाना किराया वसूलते हैं. आस्था में डूबे श्रद्धालु भी किराया देने को मजबूर हैं.

बैद्यनाथ जाने वाले श्रद्धालु बताते हैं कि सावन के महीने में ऑटो चालक सात से आठ गुना अधिक किराया वसूल रहे हैं. श्रद्धालुओं ने कहा कि वे लोग साल में एक बार बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा-अर्चना करने पहुंचते हैं और यहां आने के बाद उन्हें परिवहन सेवा के लिए संघर्ष करना पड़ता है तो यह जिला प्रशासन की घोर लापरवाही मानी जाएगी.

लोगों की शिकायत को देखते हुए उपायुक्त विशाल सागर ने कहा कि श्रद्धालुओं की परेशानी को देखते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे सभी ऑटो चालकों के साथ बैठकर बातचीत कर एक निश्चित किराया तय करें और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी वाहन मालिक अवैध किराया न वसूल सके. इसके बाद ट्रैफिक पुलिस और जिला परिवहन पदाधिकारी ऐसे ऑटो चालकों पर कड़ी नजर रख रहे हैं.

श्रद्धालुओं को हो रही असुविधा को देखते हुए देवघर विधायक नारायण दास ने भी आपत्ति जताई और पदाधिकारियों से आग्रह किया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी वाहन मालिकों से बात कर उन्हें निर्देश दिया जाए कि वे श्रद्धालुओं से अवैध पैसा न वसूलें. लेकिन अगर ऐसा होता है तो वाहन मालिकों पर कानूनी कार्रवाई की जाए.

यह भी पढ़ें:

स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले होटल संचालकों पर प्रशासन सख्त, कई दुकानों में उपयोग हो रहे गंदे तेल - DGP instruction regarding Kanwariya

देवघर की अनोखी जलेबी का स्वाद लोगों को बना रहा दीवाना, सावन में बाबा धाम पहुंचने वाले श्रद्धालु भी हुए कायल - Unique Jalebi Of Deoghar

देवघर में ऑटो चालकों की हड़ताल से कांवरिये परेशान, शासन-प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी - Kanwariya RAISED SLOGAN OF MURDABAD

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.