सवाई माधोपुर. जिले में बारिश का दौर लगातार जारी है. इसके चलते नदी नाले उफान पर हैं. बरसाती नालों ने भी रौद्र रूप धारण कर रखा है. ऐसे में लगातार हो रही बारिश से जिले के कई स्थानों पर विकट हालात पैदा हो गए हैं. इसके चलते लोगों को खासी दिक्कतें पेश आ रही हैं. बारिश के चलते सोमवार को जिले के खंडार रोड कुशालीपुरा ग्राम स्थित जतिधाम आश्रम पर डिग्गी कल्याण यात्रा के लिए जा रहे श्रद्धालु पानी के तेज बहाव की वजह से फंस गए.
इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने शहर पुलिस चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह को दी. वहीं, मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने एक महिला यात्री के नाले में बहने और शेष यात्रियों के फंसे होने की जानकारी सिविल डिफेंस इंचार्ज देवहंस गुर्जर को दी. उसके बाद सिविल डिफेंस की टीम वहां पहुंची. साथ ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर मौजूद रही. वहीं, पुलिस, सिविल डिफेंस और सामाजिक कार्यकर्ताओं के संयुक्त प्रयास से जतिधाम आश्रम में फंसे सौ से अधिक श्रद्धालुओं को सकुशल बाहर निकाला गया.
इसे भी पढ़ें - बाढ़ में फांसी गर्भवती ने ट्रैक्टर ट्रॉली में दिया बच्चे को जन्म, कलेक्टर ने कही ये बात - Gives Birth To Child In Trolley
बता दें कि मुख्य सड़क से जतिधाम के बीच बरसाती नाला पूरे वेग से बह रहा है. ऐसे में उसे पार करना मुश्किल है. इधर, सोमवार सुबह नाले में पैर फिसलने से डिग्गी कल्याण यात्रा को जाने वाली एक महिला पानी में बह गई. पानी में डूबने से महिला की मौत हो गई. सिविल डिफेंस की टीम ने महिला का शव बरामद कर लिया है. मृतक महिला की शिनाख्त कल्लो आदिवासी निवासी टारडा जिला श्योपुर मध्यप्रदेश के रूप में हुई है. मृतक महिला के शव को पुलिस ने अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. साथ ही मृतक महिला के परिजनों को सूचना दे दी गई है. अब परिजनों के आने के बाद मृतका का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.