देवघर: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के मौके पर गुरुवार को व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. जिसमें आम से लेकर खास लोगों ने अर्घ्य देकर भगवान सूर्य की उपासना की. देवघर के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालु शाम 4:00 बजे से ही पहुंचने लगे और अपने-अपने घाटों पर अपने डाला और सूपों को रखते दिखे.
देवघर के डरबा नदी घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हुए. इसके बाद शाम का समय होते ही भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर अपने बेहतर और सुरक्षित भविष्य की कामना की.
डरबा नदी घाट पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने भी अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर अपने लोकसभा क्षेत्र के लोगों के सुरक्षित एवं बेहतर भविष्य की कामना की. वहीं उन्होंने डरबा नदी घाट पर भगवान भास्कर की प्रतिमा का उद्घाटन किया. ईटीवी भारत संवाददाता हितेश कुमार चौधरी ने जसीडीह घाट का जायजा लिया और यहां आए हुए छठ व्रतियों के साथ बातचीत की.
इस मौके पर सांसद ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि देवघर देवों की भूमि है और यहां पर भगवान भास्कर के प्रतिमा बनाने की परंपरा है. दूसरे जगह छठ पूजा के समय भगवान भास्कर की प्रतिमा बनाने की परंपरा ना के बराबर है. लेकिन देवघर जिले में छठ के प्रति लोगों की एक असीम श्रद्धा है. इसीलिए यहां पर छोटे से छोटे और बड़े से बड़े पूजा को भव्य और पवित्रता के साथ मनाया जाता है.
छठ पूजा के अवसर पर देवघर के विभिन्न छठ घाट पर हजारों की संख्या में लोगों ने डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया. इसके अलावा कई वीआईपी और जनप्रतिनिधियों ने भी इस पावन पर शामिल हुए.
इसे भी पढे़ं- गढ़वा में छठ पूजा को लेकर भक्तों में उत्साह, श्री बंशीधर नगर मंदिर परिसर में उमड़े व्रती
इसे भी पढ़ें- छठ पूजा को लेकर कोडरमा में सात दिवसीय मेला की शुरुआत, बरकट्ठा विधायक ने किया उद्घाटन
इसे भी पढ़ें- Chhath Puja 2024: छठ महापर्व के लिए बड़ा तालाब तैयार, पूरी की गई सभी तैयारियां