ETV Bharat / state

रजिस्ट्रेशन नहीं खुलने से चारधाम यात्रियों का फूटा गुस्सा, पुलिस से भी हुई बहस, प्रशासन ने दिलाया जल्द रवानगी का भरोसा - Chardham Yatra 2024 - CHARDHAM YATRA 2024

Chardham Yatra 2024 Registration बीती 15 मई के सरकार ने चारधाम यात्रा के ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा रखी है. सोमवार 20 मई को ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन खोलने की मांग को लेकर हरिद्वार में तीर्थ यात्रियों ने हंगामा किया. इस दौरान कुछ श्रद्धालुओं की पुलिस से भी बहस हुई.

Registration for chardham Yatra 2024
हरिद्वार में चारधाम रजिस्ट्रेशन न खुलने से परेशान तीर्थयात्री. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 20, 2024, 2:54 PM IST

Updated : May 20, 2024, 3:50 PM IST

हरिद्वार में रजिस्ट्रेशन नहीं खुलने से चारधाम यात्रियों का फूटा गुस्सा (ईटीवी भारत.)

हरिद्वार: बीते कई दिनों से चारधाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन के इंतजार में बैठे तीर्थ यात्रियों की नाराजगी सोमवार को हरिद्वार में नजर आई. श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन खोलने की मांग को लेकर सोमवार को हरिद्वार में हंगामा किया. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने श्रद्धालुओं को समझाने का प्रयास किया. इस दौरान कई श्रद्धालुओं की पुलिस से बहस भी हुई.

दरअसल, चारधाम में तीर्थ यात्रियों की जबरदस्त बढ़ती भीड़ को देखते हुए सरकार ने बीती 15 मई से चारधाम यात्रा के ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद कर रखे हैं, जिस कारण कई यात्री हरिद्वार और ऋषिकेश में फंसे हुए हैं. पुलिस बिना रजिस्ट्रेशन के तीर्थ यात्रियों को ऋषिकेश से आगे नहीं जाने दे रही है. ऐसे में बीते पांच दिनों से हरिद्वार में चारधाम पर जाने के इंतजार में बैठे तीर्थ यात्रियों का पुलिस-प्रशासन गुस्सा फूट पड़ा.

चारधाम की यात्रा पर आई रेखा ने बताया कि वो बीती 16 मई के हरिद्वार में रुके हुए हैं, लेकिन यहां रजिस्ट्रेशन ही नहीं हो रहा है. रेखा का कहना है कि पहले उन्हें बताया गया था कि 19 मई को चारधाम के लिए रजिस्ट्रेशन खुल जाएंगे, लेकिन आज 20 मई को रजिस्ट्रेशन काउंटर नहीं खुला है. ऐसे में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं, भोपाल से आए एक तीर्थयात्री ने बताया कि उन्होंने बदरीनाथ के लिए गाड़ी बुक की थी, लेकिन रजिस्ट्रेशन नहीं होने के कारण वो आगे नहीं जा पा रहे हैं, न ही ट्रैवल एजेंसी वाला उनका पैसे वापस कर रहा है. ट्रैवल एजेंसी की तरफ से कहा जा रहा है कि जब उनका रजिस्ट्रेशन होगा, वो उनकी यात्रा करा देगा.

वहीं, यात्रियों की नाराजगी को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से उपजिलाधिकारी अजय सिंह वीर ने बताया कि चारों धामों में बड़ी संख्या में यात्री आए हैं. भीड़ अत्यधिक होने के कारण रजिस्ट्रेशन अभी रोक दिए गए हैं. तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए ही ये फैसले लिए गए हैं. प्रशासन उन श्रद्धालुओं से बातचीत कर रहा है जो पिछले चार-पांच दिनों से हरिद्वार के होटल और धर्मशाला में रुके हुए हैं. उनको जल्द ही रजिस्ट्रेशन कर यात्रा के लिए रवाना किया जाएगा.

पढ़ें--

हरिद्वार में रजिस्ट्रेशन नहीं खुलने से चारधाम यात्रियों का फूटा गुस्सा (ईटीवी भारत.)

हरिद्वार: बीते कई दिनों से चारधाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन के इंतजार में बैठे तीर्थ यात्रियों की नाराजगी सोमवार को हरिद्वार में नजर आई. श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन खोलने की मांग को लेकर सोमवार को हरिद्वार में हंगामा किया. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने श्रद्धालुओं को समझाने का प्रयास किया. इस दौरान कई श्रद्धालुओं की पुलिस से बहस भी हुई.

दरअसल, चारधाम में तीर्थ यात्रियों की जबरदस्त बढ़ती भीड़ को देखते हुए सरकार ने बीती 15 मई से चारधाम यात्रा के ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद कर रखे हैं, जिस कारण कई यात्री हरिद्वार और ऋषिकेश में फंसे हुए हैं. पुलिस बिना रजिस्ट्रेशन के तीर्थ यात्रियों को ऋषिकेश से आगे नहीं जाने दे रही है. ऐसे में बीते पांच दिनों से हरिद्वार में चारधाम पर जाने के इंतजार में बैठे तीर्थ यात्रियों का पुलिस-प्रशासन गुस्सा फूट पड़ा.

चारधाम की यात्रा पर आई रेखा ने बताया कि वो बीती 16 मई के हरिद्वार में रुके हुए हैं, लेकिन यहां रजिस्ट्रेशन ही नहीं हो रहा है. रेखा का कहना है कि पहले उन्हें बताया गया था कि 19 मई को चारधाम के लिए रजिस्ट्रेशन खुल जाएंगे, लेकिन आज 20 मई को रजिस्ट्रेशन काउंटर नहीं खुला है. ऐसे में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं, भोपाल से आए एक तीर्थयात्री ने बताया कि उन्होंने बदरीनाथ के लिए गाड़ी बुक की थी, लेकिन रजिस्ट्रेशन नहीं होने के कारण वो आगे नहीं जा पा रहे हैं, न ही ट्रैवल एजेंसी वाला उनका पैसे वापस कर रहा है. ट्रैवल एजेंसी की तरफ से कहा जा रहा है कि जब उनका रजिस्ट्रेशन होगा, वो उनकी यात्रा करा देगा.

वहीं, यात्रियों की नाराजगी को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से उपजिलाधिकारी अजय सिंह वीर ने बताया कि चारों धामों में बड़ी संख्या में यात्री आए हैं. भीड़ अत्यधिक होने के कारण रजिस्ट्रेशन अभी रोक दिए गए हैं. तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए ही ये फैसले लिए गए हैं. प्रशासन उन श्रद्धालुओं से बातचीत कर रहा है जो पिछले चार-पांच दिनों से हरिद्वार के होटल और धर्मशाला में रुके हुए हैं. उनको जल्द ही रजिस्ट्रेशन कर यात्रा के लिए रवाना किया जाएगा.

पढ़ें--

Last Updated : May 20, 2024, 3:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.