ETV Bharat / state

उत्तरकाशी में गंगोत्री मार्ग पर ट्रैफिक जाम से यात्री परेशान, व्यवस्था दुरुस्त करने में लगी रही पुलिस - Traffic jam on Chardham road - TRAFFIC JAM ON CHARDHAM ROAD

Traffic Jam On Chardham Road In Uttarkashi ज्ञानसू से लेकर उत्तरकाशी बस अड्डे तक गंगोत्री धाम जाने वाले यात्रियों व स्थानीय लोगों को जाम के झाम से परेशान होना पड़ा. पुलिस-प्रशासन का कहना है कि गंगोत्री धाम दर्शन के लिए भारी तादाद में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. कहा कि धीरे-धीरे हालात सामान्य हो जाएंगे.

Traffic jam on Gangotri road in Uttarkashi
उत्तरकाशी में गंगोत्री मार्ग पर ट्रैफिक जाम (फोटो- ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 13, 2024, 6:43 PM IST

Updated : May 13, 2024, 9:23 PM IST

उत्तरकाशी में गंगोत्री मार्ग पर ट्रैफिक जाम से यात्री परेशान (वीडियो- ईटीवी भारत)

उत्तरकाशी: गंगोत्री धाम में शासन की ओर से निर्धारित श्रद्धालुओं की संख्या पूरी होने पर पुलिस ने दोपहर बाद जनपद मुख्यालय के तेखला में वाहनों को रोक दिया. जिससे तेखला पुल के साथ ही ज्ञानसू से लेकर उत्तरकाशी बस अड्डे तक यात्री वाहन जगह-जगह जाम में फंसे रहे. हालांकि पुलिस का कहना है कि गंगोत्री यात्रा रूट पर वाहनों की क्षमता अधिक होने के कारण यह निर्णय लिया गया है. गंगोत्री और यात्रा रूट पर ट्रैफिक कम होने के बाद जनपद मुख्यालय से वाहनों को धाम की ओर रवाना किया जाएगा

सोमवार को गंगोत्री धाम के लिए क्षमता से अधिक वाहनों के जाने के कारण कई स्थानों पर जाम की स्थिति बन गई है. वहीं गंगोत्री धाम में भी शासन की ओर से निर्धारित 11 हजार श्रद्धालुओं की संख्या भी पूरी हो गई है. इसलिए ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की ओर से दोपहर बाद गंगोत्री जाने वाले वाहनों को तेखला पुल में रोक दिया गया है. हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिन श्रद्धालुओं के वाहन भटवाड़ी और गंगनानी और हर्षिल के आसपास है. उन्हें गंगोत्री जाने से नहीं रोका जाएगा. लेकिन जो वाहन दोपहर बाद जनपद मुख्यालय पहुंचे हैं. उन्हें तेखला पुल के समीप रोक दिया गया है. वहीं इससे पीछे ज्ञानसू टैक्सी स्टैंड और बाजार में सब्जी मंडी के निकट भी बैरियर लगाकर यात्री वाहनों को रोका गया है.

जिससे यात्री वाहन जगह-जगह जाम में फंसे हुए हैं. हालांकि पुलिस प्रशासन का कहना है कि जैसे ही गंगोत्री हाईवे पर वाहनों की संख्या कम होगी, उसके बाद तेखला में रोके गए वाहनों को आगे जाने का निर्णय लिया जाएगा. पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने बताया कि गंगोत्री में शासन की ओर से निर्धारित श्रद्धालुओं की संख्या पूरी हो चुकी है. इसके साथ ही गंगोत्री हाईवे पर वाहनों की संख्या अधिक हो गई है. इसलिए ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए दोपहर बाद गंगोत्री जाने वाले वाहनों को तेखला में रोक दिया गया है. उनकी व्यवस्था जोशियाड़ा और जनपद मुख्यालय की पार्किंग में की जा रही है.

पढ़ें-गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ हुआ चारधाम का आगाज, जयकारों से भक्तिमय हुआ वातावरण

उत्तरकाशी में गंगोत्री मार्ग पर ट्रैफिक जाम से यात्री परेशान (वीडियो- ईटीवी भारत)

उत्तरकाशी: गंगोत्री धाम में शासन की ओर से निर्धारित श्रद्धालुओं की संख्या पूरी होने पर पुलिस ने दोपहर बाद जनपद मुख्यालय के तेखला में वाहनों को रोक दिया. जिससे तेखला पुल के साथ ही ज्ञानसू से लेकर उत्तरकाशी बस अड्डे तक यात्री वाहन जगह-जगह जाम में फंसे रहे. हालांकि पुलिस का कहना है कि गंगोत्री यात्रा रूट पर वाहनों की क्षमता अधिक होने के कारण यह निर्णय लिया गया है. गंगोत्री और यात्रा रूट पर ट्रैफिक कम होने के बाद जनपद मुख्यालय से वाहनों को धाम की ओर रवाना किया जाएगा

सोमवार को गंगोत्री धाम के लिए क्षमता से अधिक वाहनों के जाने के कारण कई स्थानों पर जाम की स्थिति बन गई है. वहीं गंगोत्री धाम में भी शासन की ओर से निर्धारित 11 हजार श्रद्धालुओं की संख्या भी पूरी हो गई है. इसलिए ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की ओर से दोपहर बाद गंगोत्री जाने वाले वाहनों को तेखला पुल में रोक दिया गया है. हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिन श्रद्धालुओं के वाहन भटवाड़ी और गंगनानी और हर्षिल के आसपास है. उन्हें गंगोत्री जाने से नहीं रोका जाएगा. लेकिन जो वाहन दोपहर बाद जनपद मुख्यालय पहुंचे हैं. उन्हें तेखला पुल के समीप रोक दिया गया है. वहीं इससे पीछे ज्ञानसू टैक्सी स्टैंड और बाजार में सब्जी मंडी के निकट भी बैरियर लगाकर यात्री वाहनों को रोका गया है.

जिससे यात्री वाहन जगह-जगह जाम में फंसे हुए हैं. हालांकि पुलिस प्रशासन का कहना है कि जैसे ही गंगोत्री हाईवे पर वाहनों की संख्या कम होगी, उसके बाद तेखला में रोके गए वाहनों को आगे जाने का निर्णय लिया जाएगा. पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने बताया कि गंगोत्री में शासन की ओर से निर्धारित श्रद्धालुओं की संख्या पूरी हो चुकी है. इसके साथ ही गंगोत्री हाईवे पर वाहनों की संख्या अधिक हो गई है. इसलिए ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए दोपहर बाद गंगोत्री जाने वाले वाहनों को तेखला में रोक दिया गया है. उनकी व्यवस्था जोशियाड़ा और जनपद मुख्यालय की पार्किंग में की जा रही है.

पढ़ें-गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ हुआ चारधाम का आगाज, जयकारों से भक्तिमय हुआ वातावरण

Last Updated : May 13, 2024, 9:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.