नई दिल्ली: दिल्ली कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने आज रविवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया. इससे पहले प्रदेश मुख्यालय में आयोजित अभिनंदन समारोह में देवेन्द्र यादव ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होने का आह्वान किया. कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस के कई पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन के अलावा संदीप दीक्षित और अन्य सीनियर नेता भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे.
देवेन्द्र यादव ने कहा कि कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक छोटे से कार्यकर्ता के रूप में राजनीतिक सफर शुरू किया. खराब समय भी देखा और मेरा हाथ थाम कर रखा और साथ दिया. आपका भाई और बेटा हमेशा रहेगा चाहे मैं कितना भी बड़ा हो जाऊं. कांग्रेस की विचारधारा मेरे दादा और पिता के समय से बनी हुई है. उनके नक्शे कदम पर ही मैं कांग्रेस में आगे बढ़ने का काम कर रहा हूं. उनके दिखाए रास्तों पर ही आगे बढ़ने का काम कर रहा हूं.
उन्होंने कहा कि हर छोटे बड़े से मैंने सीखने का काम किया है. अजय माकन की जमकर तारीफ की. लोगों के दिलों को जीतने का काम आपके दिखाये रास्ते पर चल किया. सुभाष चौपड़ा की प्रशंसा करते हुए कहा कि पहली बार उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ने का मौका मिला. इसके बाद मुझे पीछे देखने का मौका नहीं मिला जिसकी बड़ी वजह यह है कि जाति, धर्म, वर्ग और सम्प्रदाय में बांटने का काम नहीं किया. योगानंद शास्त्री की भी मंच से जमकर तारीफ की. कोरोना काल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से किए गए कार्यों की प्रशंसा की. उन्होंने चौधरी अनिल कुमार की जमकर प्रशंसा की.
10 सालों में कांग्रेस ने नहीं मानी हार
देवेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस हमारी मां है और उसको हम सभी की जरूरत है. कांग्रेस को सिर्फ आपकी जरूरत नहीं है बल्कि देश को भी इसकी जरूरत है. देश का संविधान खतरे में हैं और पिछले 10 सालों में कांग्रेस ने हार नहीं मानी. राहुल गांधी अकेले ही आगे बढ़ते रहे और जनता उनके साथ जुड़ती गई. जनता उनके सपने को पूरा करने के लिए आगे आई. कांग्रेस को एकजुट होकर आगे बढ़ने की जरूतर है. बीजेपी के शासन से हर वर्ग परेशान है. इसलिए हम सभी को आगे आकर जनता के साथ खड़ा होना होगा. जो साथी हम से छूट गए हैं उनको भी साथ लाने का काम करना होगा.
कांग्रेस का मेनिफेस्टो को बताया राहुल गांधी के सपनों का प्रतिबिंब
किसान, युवा, जवान सभी बीजेपी के शासन से परेशान हैं. अग्निवीर योजना से जवान परेशान हैं. उन्होंने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि कांग्रेस का मेनिफेस्टो उनके सपनों और देश का प्रतिबिंब है. उन्होंने कहा कि आज देश का जवान और नौजवान बहुत परेशान है. बेरोजगारी की वजह से नौजवान भटक गया है.
एक छोटे से कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी
दिल्ली में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए हम सभी को एकजुट होना होगा. उन्होंने कहा कि उनके खुद के कंधे मजबूत हैं लेकिन आप सभी की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मुझ एक छोटे से कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी मुझे दी है. पहले से ही पंजाब कांग्रेस के प्रभारी का पद संभाल रहा हूं.
कन्हैया कुमार के नामांकन में शामिल होने का आह्वान
देवेन्द्र यादव ने कहा कि दिल्ली में 25 मई को मतदान होने जा रहा है. लोकतंत्र को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन का परचम सातों सीटों पर लहराने के लिए पीछे नहीं हटना है. उन्होंने कहा कि हमारे किसी भी तरह के कोई मतभेद हों, सबको भुलाकर एकजुटता का परिचय देना होगा. कल सोमवार को कांग्रेस कैंडिडेट कन्हैया कुमार इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे. इसके लिए निकाले जाने वाले रोड शो में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को शामिल होने का आह्वान भी किया गया.
ये भी पढ़ें: भाजपा नेताओं के खिलाफ दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दर्ज कराई शिकायत, लगाए झूठ फैलाने का आरोप