ETV Bharat / state

'न्याय यात्रा' को जनता ने दिया भरपूर प्यार और समर्थन, इस बार दिल्ली में होगा बदलाव: देवेंद्र यादव - CONGRESS DELHI NYAY YATRA

-दिल्ली यात्रा समाप्त कर अंबेडकर भवन में कांग्रेस नेताओं ने किया रात्रि विश्राम.

दिल्ली न्याय यात्रा को जनता ने दिया भरपूर प्यार और समर्थ : देवेंद्र यादव
दिल्ली न्याय यात्रा को जनता ने दिया भरपूर प्यार और समर्थ : देवेंद्र यादव (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 9, 2024, 9:55 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वार शुरू की गई 'दिल्ली न्याय यात्रा' के पहले दिन न्याय यात्रा राजघाट से शुरू होकर चांदनी चौक और मटिया महल विधानसभा में रही. पहले दिन यात्रा का समापन चांदनी चौक की फतेहपुरी मस्जिद के पास हुआ. उसके बाद यात्रा में शामिल कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता रात विश्राम के लिए करोल बाग विधानसभा क्षेत्र में स्थित अंबेडकर भवन पहुंचे.

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि यात्रा के पहले दिन जनता का अपार समर्थन मिला. दिल्ली की जनता केंद्र की मोदी सरकार और दिल्ली सरकार से त्रस्त है. जनता अब बदलाव चाहती है और कांग्रेस की ओर उम्मीद की नजरों से देख रही है.

देवेंद्र यादव ने कहा कि यात्रा चांदनी चौक और मटिया महल के इलाके से गुजरी, वहां पर लोगों ने पूरे जोश के साथ यात्रा का स्वागत किया. जमकर फूलों की वर्षा की, साथ ही लोगों ने सुझाव भी दिए. दिल्ली से केजरीवाल सरकार को हटाने के लिए जनता तैयार है. देवेंद्र यादव ने कहा,'' मैं केजरीवाल को चुनौती देता हूं कि वह दिल्ली न्याय यात्रा की तरह लोगों के बीच जाएं. कुछ घंटे लोगों के बीच में रहे तब उन्हें पता चलेगा की दिल्ली के लोगों की परेशानियां क्या हैं. सिर्फ झूठ बोलकर केजरीवाल जनता से बच नहीं सकते.'' उन्होंने आगे कहा कि एक महीने तक दिल्ली न्याय यात्रा के माध्यम से हम सभी 70 विधानसभा क्षेत्र के लोगों से मिलेंगे और उनकी परेशानियां जानेंगे.

दिल्ली न्याय यात्रा को जनता ने दिया भरपूर प्यार और समर्थ : देवेंद्र यादव (etv bharat)

वहीं, यूथ कांग्रेस के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा ने कहा कि दिल्ली में यात्रा के पहले दिन जनता का भरपूर सहयोग और समर्थन मिला. न्याय यात्रा जिन इलाकों से गुजरी, वहां पर लोग पहले से न्याय यात्रा का स्वागत करने के लिए खड़े थे. आज का उत्साह देखकर यह साफ हो गया है कि दिल्ली की जनता बदलाव चाहती है.

वहीं, कांग्रेस की प्रवक्ता और अल्पसंख्यक विभाग की पदाधिकारी और न्याय यात्रा में शामिल रहीं जेबा खान ने कहा कि न्याय यात्रा को जनता का काफी उत्साह जनक समर्थन मिला है. जनता ने न्याय यात्रा का उमड़कर स्वागत किया. जनता केजरीवाल सरकार से त्रस्त हो चुकी है. जनता कांग्रेस वाली दिल्ली देखना चाहती है. कांग्रेस की सरकार में शीला दीक्षित के समय जो विकास दिल्ली में हुआ वही विकास है. बाकी 10 सालों से दिल्ली में कुछ नहीं हुआ है.

जेबा खान ने आगे बोलीं प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव जी ने राहुल गांधी के रास्ते पर चलकर भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर दिल्ली न्याय यात्रा शुरू की है. हम दिल्ली की जनता को न्याय दिला कर रहेंगे. जब तक दिल्ली की जनता को न्याय नहीं मिल जाता है तब तक हम न्याय के लिए लड़ते रहेंगे.

फतेहपुर जिले से न्याय यात्रा में शामिल होने पहुंचे कार्यकर्ता: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के कांग्रेस के जिला महासचिव रामकरन शर्मा भी दिल्ली न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे. रामकरन शर्मा ने बताया कि वह जन्म से कांग्रेसी हैं. उनकी तीन तीन पीढ़ी कांग्रेस में गुजर गई हैं. पूरे देश भर में पार्टी का कहीं कोई कार्यक्रम होता है या यात्रा निकलती है तो उसमें शामिल होने जरूर जाते हैं. उन्होंने बताया कि वह फतेहपुर जिले में कांग्रेस के जिला महासचिव हैं. कंधे पर बड़ा सा तिरंगा झंडा लेकर अंबेडकर भवन पहुंचे रामकरन शर्मा ने कहा कि जनता का अपार समर्थन आज न्याय यात्रा को मिला है. अब दिल्ली की जनता कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए सोच रही है.

ये भी पढ़ें:

  1. 70 विधानसभाओं में 360 किमी की दूरी तय करेगी कांग्रेस की 'न्याय यात्रा', राजघाट से पदयात्रा का हुआ आगाज़
  2. 'विधानसभा चुनाव के लिए छुट्टी लेकर तैयारी में जुटें', कार्यकर्ताओं को केजरीवाल ने दिया वीडियो संदेश

नई दिल्ली: दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वार शुरू की गई 'दिल्ली न्याय यात्रा' के पहले दिन न्याय यात्रा राजघाट से शुरू होकर चांदनी चौक और मटिया महल विधानसभा में रही. पहले दिन यात्रा का समापन चांदनी चौक की फतेहपुरी मस्जिद के पास हुआ. उसके बाद यात्रा में शामिल कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता रात विश्राम के लिए करोल बाग विधानसभा क्षेत्र में स्थित अंबेडकर भवन पहुंचे.

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि यात्रा के पहले दिन जनता का अपार समर्थन मिला. दिल्ली की जनता केंद्र की मोदी सरकार और दिल्ली सरकार से त्रस्त है. जनता अब बदलाव चाहती है और कांग्रेस की ओर उम्मीद की नजरों से देख रही है.

देवेंद्र यादव ने कहा कि यात्रा चांदनी चौक और मटिया महल के इलाके से गुजरी, वहां पर लोगों ने पूरे जोश के साथ यात्रा का स्वागत किया. जमकर फूलों की वर्षा की, साथ ही लोगों ने सुझाव भी दिए. दिल्ली से केजरीवाल सरकार को हटाने के लिए जनता तैयार है. देवेंद्र यादव ने कहा,'' मैं केजरीवाल को चुनौती देता हूं कि वह दिल्ली न्याय यात्रा की तरह लोगों के बीच जाएं. कुछ घंटे लोगों के बीच में रहे तब उन्हें पता चलेगा की दिल्ली के लोगों की परेशानियां क्या हैं. सिर्फ झूठ बोलकर केजरीवाल जनता से बच नहीं सकते.'' उन्होंने आगे कहा कि एक महीने तक दिल्ली न्याय यात्रा के माध्यम से हम सभी 70 विधानसभा क्षेत्र के लोगों से मिलेंगे और उनकी परेशानियां जानेंगे.

दिल्ली न्याय यात्रा को जनता ने दिया भरपूर प्यार और समर्थ : देवेंद्र यादव (etv bharat)

वहीं, यूथ कांग्रेस के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा ने कहा कि दिल्ली में यात्रा के पहले दिन जनता का भरपूर सहयोग और समर्थन मिला. न्याय यात्रा जिन इलाकों से गुजरी, वहां पर लोग पहले से न्याय यात्रा का स्वागत करने के लिए खड़े थे. आज का उत्साह देखकर यह साफ हो गया है कि दिल्ली की जनता बदलाव चाहती है.

वहीं, कांग्रेस की प्रवक्ता और अल्पसंख्यक विभाग की पदाधिकारी और न्याय यात्रा में शामिल रहीं जेबा खान ने कहा कि न्याय यात्रा को जनता का काफी उत्साह जनक समर्थन मिला है. जनता ने न्याय यात्रा का उमड़कर स्वागत किया. जनता केजरीवाल सरकार से त्रस्त हो चुकी है. जनता कांग्रेस वाली दिल्ली देखना चाहती है. कांग्रेस की सरकार में शीला दीक्षित के समय जो विकास दिल्ली में हुआ वही विकास है. बाकी 10 सालों से दिल्ली में कुछ नहीं हुआ है.

जेबा खान ने आगे बोलीं प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव जी ने राहुल गांधी के रास्ते पर चलकर भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर दिल्ली न्याय यात्रा शुरू की है. हम दिल्ली की जनता को न्याय दिला कर रहेंगे. जब तक दिल्ली की जनता को न्याय नहीं मिल जाता है तब तक हम न्याय के लिए लड़ते रहेंगे.

फतेहपुर जिले से न्याय यात्रा में शामिल होने पहुंचे कार्यकर्ता: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के कांग्रेस के जिला महासचिव रामकरन शर्मा भी दिल्ली न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे. रामकरन शर्मा ने बताया कि वह जन्म से कांग्रेसी हैं. उनकी तीन तीन पीढ़ी कांग्रेस में गुजर गई हैं. पूरे देश भर में पार्टी का कहीं कोई कार्यक्रम होता है या यात्रा निकलती है तो उसमें शामिल होने जरूर जाते हैं. उन्होंने बताया कि वह फतेहपुर जिले में कांग्रेस के जिला महासचिव हैं. कंधे पर बड़ा सा तिरंगा झंडा लेकर अंबेडकर भवन पहुंचे रामकरन शर्मा ने कहा कि जनता का अपार समर्थन आज न्याय यात्रा को मिला है. अब दिल्ली की जनता कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए सोच रही है.

ये भी पढ़ें:

  1. 70 विधानसभाओं में 360 किमी की दूरी तय करेगी कांग्रेस की 'न्याय यात्रा', राजघाट से पदयात्रा का हुआ आगाज़
  2. 'विधानसभा चुनाव के लिए छुट्टी लेकर तैयारी में जुटें', कार्यकर्ताओं को केजरीवाल ने दिया वीडियो संदेश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.