ETV Bharat / state

सचिन पायलट पहुंचे छत्तीसगढ़, देवेंद्र यादव को बताया कांग्रेस का सच्चा सिपाही, ताम्रध्वज साहू से की मुलाकात - Sachin Pilot reached Chhattisgarh - SACHIN PILOT REACHED CHHATTISGARH

सचिन पायलट छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. रायपुर में कांग्रेस के सीनियर नेताओं से मुलाकात के बाद पायलट सीधे भिलाई में देवेंद्र यादव के घर पहुंचे. परिवार वालों से मुलाकात कर कहा कि ''देवेंद्र यादव कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं. पूरी कांग्रेस मजबूती के साथ देवेंद्र यादव के साथ खड़ी है'. सचिन पायलट ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के मुख्यमंत्री केंद्र के इशारे पर चल रहे हैं. केंद्र से जो फैसला आता है उसका पालन करते हैं. सचिन पायलट ने कांग्रेस नेता ताम्रध्वज साहू से भी मुलाकात की.

PILOT MET DEVENDRA YADAV FAMILY
देवेंद्र यादव को बताया कांग्रेस का सच्चा सिपाही (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 15, 2024, 7:46 PM IST

Updated : Sep 15, 2024, 7:57 PM IST

रायपुर/भिलाई: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने रायपुर पहुंचते ही पुलिस प्रशासन पर जोरदार हमला बोला. पायलट ने कहा कि ''मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जो सरकारें चल रही हैं वो केंद्र सरकार से मिल रहे आदेशों पर चल रही है. राज्य सरकार अपने फैसले तक नहीं ले पा रही है.'' रायपुर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करने के बाद सचिन पायलट भिलाई पहुंचे. भिलाई में पायलट ने कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के परिजनों से मुलाकात की. पायलट ने कहा कि ''देवेंद्र यादव के साथ पूरी कांग्रेस मजबूती के साथ खड़ी है. सरकार ने साजिश के तहत हमारे विधायक को फंसाया है. लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं. कानून व्यवस्था पर हमारा भरोसा मजबूत है. हमें न्याय मिलेगा.''

लॉ एंड ऑर्डर पर खड़े किए सवाल (ETV Bharat)
देवेंद्र यादव के साथ खड़ी है कांग्रेस (ETV Bharat)

''केंद्र से चल रही है छत्तीसगढ़ की सरकार'': सचिन पायलट ने रायपुर में मीडिया से कहा कि '' छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सरकारें केंद्र सरकार चला रही हैं. केंद्र सरकार फैसले ले रही है. दिल्ली के आदेश आने पर यहां अमल होता है''. रायपुर से भिलाई पहुंचे सचिन पायलट ने देवेंद्र यादव के परिवार वालों से मुलाकात की. परिजनों से मुलाकात के दौरान सचिन पायलट ने कहा कि '' हमें कानून व्यवस्था पर पूरा भरोसा है. देवेंद्र यादव निर्दोष हैं. सरकार ने साजिश के तहत उनको फंसाने का काम किया है. पूरी कांग्रेस देवेंद्र यादव के साथ मजबूती से खड़ी है.''

लॉ एंड ऑर्डर पर खड़े किए सवाल: मीडिया से बातचीत के दौरान पायलट ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी नाराजगी जाहिर की. पायलट ने कहा कि '' पहले तो दो या तीन सालों के बाद सीएम हाउस का घेराव हुआ करता था. लेकिन 9 से दस महीनों के भीतर ही सरकार का घेराव करने पर हम मजबूर हुए. ये सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है.'' पायलट ने कहा कि ''लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को जनता ने आइना दिखा दिया है. अभी कई राज्यो में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. बीजेपी अभी से बैकफुट पर है.'' पायलट ने बीजेपी के सदस्यता अभियान को लेकर भी तंज कसा. प्रदेश प्रभारी ने कहा कि बजट में छत्तीसगढ़ को छला गया है.

ताम्रध्वज साहू की पत्नी को दी श्रद्धांजलि: देवेंद्र यादव के परिजनों से मुलाकात के बाद सचिन पायलट ताम्रध्वज साहू से मिलने उनके घर पहुंचे. बीते दिनों ताम्रध्वज साहू की पत्नी कमला साहू का निधन हो गया था. ताम्रध्वज साहू से मुलाकात कर सचिन पायलट ने उनको दुख की इस घड़ी में सांत्वना दी.

देवेंद्र यादव को राजनीतिक षडयंत्र के तहत गिरफ्तार किया, सारे केस झूठे, कोर्ट में साबित करेंगे : सचिन पायलट - Balodabazar Violence
कानून व्यवस्था पर कांग्रेस का साय सरकार के खिलाफ हल्ला बोल, सचिन पायलट बोले, सो गई है सरकार जगाने आया हूं - Sachin Pilot Accused Sai Govt
बलौदाबाजार आगजनी केस, देवेंद्र यादव को जेल या बेल, 18 सितंबर को होगी सुनवाई - Congress MLA Devendra Yadav

रायपुर/भिलाई: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने रायपुर पहुंचते ही पुलिस प्रशासन पर जोरदार हमला बोला. पायलट ने कहा कि ''मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जो सरकारें चल रही हैं वो केंद्र सरकार से मिल रहे आदेशों पर चल रही है. राज्य सरकार अपने फैसले तक नहीं ले पा रही है.'' रायपुर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करने के बाद सचिन पायलट भिलाई पहुंचे. भिलाई में पायलट ने कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के परिजनों से मुलाकात की. पायलट ने कहा कि ''देवेंद्र यादव के साथ पूरी कांग्रेस मजबूती के साथ खड़ी है. सरकार ने साजिश के तहत हमारे विधायक को फंसाया है. लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं. कानून व्यवस्था पर हमारा भरोसा मजबूत है. हमें न्याय मिलेगा.''

लॉ एंड ऑर्डर पर खड़े किए सवाल (ETV Bharat)
देवेंद्र यादव के साथ खड़ी है कांग्रेस (ETV Bharat)

''केंद्र से चल रही है छत्तीसगढ़ की सरकार'': सचिन पायलट ने रायपुर में मीडिया से कहा कि '' छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सरकारें केंद्र सरकार चला रही हैं. केंद्र सरकार फैसले ले रही है. दिल्ली के आदेश आने पर यहां अमल होता है''. रायपुर से भिलाई पहुंचे सचिन पायलट ने देवेंद्र यादव के परिवार वालों से मुलाकात की. परिजनों से मुलाकात के दौरान सचिन पायलट ने कहा कि '' हमें कानून व्यवस्था पर पूरा भरोसा है. देवेंद्र यादव निर्दोष हैं. सरकार ने साजिश के तहत उनको फंसाने का काम किया है. पूरी कांग्रेस देवेंद्र यादव के साथ मजबूती से खड़ी है.''

लॉ एंड ऑर्डर पर खड़े किए सवाल: मीडिया से बातचीत के दौरान पायलट ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी नाराजगी जाहिर की. पायलट ने कहा कि '' पहले तो दो या तीन सालों के बाद सीएम हाउस का घेराव हुआ करता था. लेकिन 9 से दस महीनों के भीतर ही सरकार का घेराव करने पर हम मजबूर हुए. ये सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है.'' पायलट ने कहा कि ''लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को जनता ने आइना दिखा दिया है. अभी कई राज्यो में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. बीजेपी अभी से बैकफुट पर है.'' पायलट ने बीजेपी के सदस्यता अभियान को लेकर भी तंज कसा. प्रदेश प्रभारी ने कहा कि बजट में छत्तीसगढ़ को छला गया है.

ताम्रध्वज साहू की पत्नी को दी श्रद्धांजलि: देवेंद्र यादव के परिजनों से मुलाकात के बाद सचिन पायलट ताम्रध्वज साहू से मिलने उनके घर पहुंचे. बीते दिनों ताम्रध्वज साहू की पत्नी कमला साहू का निधन हो गया था. ताम्रध्वज साहू से मुलाकात कर सचिन पायलट ने उनको दुख की इस घड़ी में सांत्वना दी.

देवेंद्र यादव को राजनीतिक षडयंत्र के तहत गिरफ्तार किया, सारे केस झूठे, कोर्ट में साबित करेंगे : सचिन पायलट - Balodabazar Violence
कानून व्यवस्था पर कांग्रेस का साय सरकार के खिलाफ हल्ला बोल, सचिन पायलट बोले, सो गई है सरकार जगाने आया हूं - Sachin Pilot Accused Sai Govt
बलौदाबाजार आगजनी केस, देवेंद्र यादव को जेल या बेल, 18 सितंबर को होगी सुनवाई - Congress MLA Devendra Yadav
Last Updated : Sep 15, 2024, 7:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.