रायपुर/भिलाई: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने रायपुर पहुंचते ही पुलिस प्रशासन पर जोरदार हमला बोला. पायलट ने कहा कि ''मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जो सरकारें चल रही हैं वो केंद्र सरकार से मिल रहे आदेशों पर चल रही है. राज्य सरकार अपने फैसले तक नहीं ले पा रही है.'' रायपुर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करने के बाद सचिन पायलट भिलाई पहुंचे. भिलाई में पायलट ने कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के परिजनों से मुलाकात की. पायलट ने कहा कि ''देवेंद्र यादव के साथ पूरी कांग्रेस मजबूती के साथ खड़ी है. सरकार ने साजिश के तहत हमारे विधायक को फंसाया है. लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं. कानून व्यवस्था पर हमारा भरोसा मजबूत है. हमें न्याय मिलेगा.''
''केंद्र से चल रही है छत्तीसगढ़ की सरकार'': सचिन पायलट ने रायपुर में मीडिया से कहा कि '' छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सरकारें केंद्र सरकार चला रही हैं. केंद्र सरकार फैसले ले रही है. दिल्ली के आदेश आने पर यहां अमल होता है''. रायपुर से भिलाई पहुंचे सचिन पायलट ने देवेंद्र यादव के परिवार वालों से मुलाकात की. परिजनों से मुलाकात के दौरान सचिन पायलट ने कहा कि '' हमें कानून व्यवस्था पर पूरा भरोसा है. देवेंद्र यादव निर्दोष हैं. सरकार ने साजिश के तहत उनको फंसाने का काम किया है. पूरी कांग्रेस देवेंद्र यादव के साथ मजबूती से खड़ी है.''
लॉ एंड ऑर्डर पर खड़े किए सवाल: मीडिया से बातचीत के दौरान पायलट ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी नाराजगी जाहिर की. पायलट ने कहा कि '' पहले तो दो या तीन सालों के बाद सीएम हाउस का घेराव हुआ करता था. लेकिन 9 से दस महीनों के भीतर ही सरकार का घेराव करने पर हम मजबूर हुए. ये सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है.'' पायलट ने कहा कि ''लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को जनता ने आइना दिखा दिया है. अभी कई राज्यो में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. बीजेपी अभी से बैकफुट पर है.'' पायलट ने बीजेपी के सदस्यता अभियान को लेकर भी तंज कसा. प्रदेश प्रभारी ने कहा कि बजट में छत्तीसगढ़ को छला गया है.
ताम्रध्वज साहू की पत्नी को दी श्रद्धांजलि: देवेंद्र यादव के परिजनों से मुलाकात के बाद सचिन पायलट ताम्रध्वज साहू से मिलने उनके घर पहुंचे. बीते दिनों ताम्रध्वज साहू की पत्नी कमला साहू का निधन हो गया था. ताम्रध्वज साहू से मुलाकात कर सचिन पायलट ने उनको दुख की इस घड़ी में सांत्वना दी.