मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : नगर पालिका निगम चिरमिरी के सभागार में बुधवार को सामान्य सभा की बैठक हुई. उस दौरान कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की गई और उन्हें सर्वसम्मति से पारित किया गया.
अनुमानित आय और व्यय का बजट प्रस्तुत : वर्ष 2024-25 के लिए कुल अनुमानित आय और व्यय का बजट प्रस्तुत किया गया. इस दौरान कुल अनुमानित आय ₹39037.84 लाख और प्रारंभिक अवशेष ₹4320.88 लाख के साथ कुल ₹43358.72 लाख की राशि के विरुद्ध ₹43349.80 लाख के व्यय का बजट पेश किया गया. इस बजट के अनुसार, आगामी वर्ष में ₹8.90 लाख की बचत का अनुमान लगाया गया है.
शवदाह मशीन चोरी, विपक्ष ने उठाए सवाल : इस बैठक के दौरान विपक्ष ने इलेक्ट्रॉनिक्स शवदाह मशीन चोरी के मुद्दे पर निगम प्रशासन को घेरते हुए सवाल उठाए. इस पर नगर निगम आयुक्त अचला ने जवाब दिया कि यदि अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है तो इसे एक सप्ताह के भीतर दर्ज कराया जाएगा. यह मामला लंबे समय से चर्चा में है और विपक्ष ने इसे गंभीर मुद्दा बताया है.
हमारे शहर के विकास के लिए यह बजट महत्वपूर्ण कदम है. हम कई परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं, जिससे चिरमिरी के नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. : कंचन जायसवाल, महापौर, नगर पालिका निगम चिरमिरी
चिरमिरी में जिला अस्पताल की मांग : पार्षद शिवास जैन ने बैठक में प्रस्ताव रखा कि चिरमिरी में जिला अस्पताल समेत 10 कार्यालय खोले जाएं. साथ ही पूर्व महापौर डमरु रेड्डी के प्रयासों से एसईसीएल की अनुपयोगी जमीन का पट्टा चिरमिरी वासियों को दिया जाए. इसके अलावा शहर में खुले में मांस बिक्री को बंद कर स्लॉटर हाउस में स्थानांतरित करने और दुकानों में पर्दा लगाने का भी प्रस्ताव रखा गया.
यह बजट चिरमिरी के विकास के लिए अपर्याप्त है. हम इसका विरोध करेंगे और चिरमिरीवासियों के हितों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. : संतोष कुमार सिंह, नेता प्रतिपक्ष, नगर पालिका निगम चिरमिरी
विपक्ष की जताई नाराजगी : नेता प्रतिपक्ष संतोष सिंह ने बजट पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि चिरमिरी का विकास करने प्रस्तुत बजट ऊंट के मुंह में जीरा के समान है. उनका मानना है कि बजट में चिरमिरी के दीर्घकालिक विकास को लेकर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया गया है.