ETV Bharat / state

पहले चरण के 80 उम्मीदवारों का ब्यौरा; चंद्रशेखर पर सबसे ज्यादा केस, बसपा प्रत्याशी माजिद सबसे अमीर - lok sabha election - LOK SABHA ELECTION

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने उत्तर प्रदेश में पहले चरण की 8 सीटों पर लड़ने वाले उम्मीदवारों का ब्यौरा जारी किया है. आइए जानते हैं कि उम्मीदवारों की कैसी है छवि?

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 9, 2024, 4:35 PM IST

लखनऊ : लोकसभा चुनाव के पहले चरण में आठ सीटों पर चुनाव लड़ने वाले 80 उम्मीदवारों में से 28 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. पहले चरण में बिजनौर, कैराना, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, नगीना, पीलीभीत, रामपुर और सहारनपुर में 19 अप्रैल को मतदान है. नामांकन के दौरान शपथपत्रों में 80 में से 28 (35%) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं. इनमें से 29 प्रतिशत उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.


भाजपा के तीन उम्मीदवारों पर केस दर्जः उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स के अनुसार, बहुजन समाज पार्टी के आठ में से पांच (63%), समाजवादी पार्टी के सात में से तीन (43%) भाजपा के सात में से तीन (43%), जय समता पार्टी के दो में से दो (100%), आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के एक में से एक (100%), राष्ट्रीय लोकदल एक में से एक (100%), कांग्रेस एक में से एक (100%) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर अपराधिक मामले घोषित किए हैं. उम्मीदवारों द्वारा घोषित गंभीर आपराधिक मामलों में बहुजन समाज पार्टी के 50%, समाजवादी पार्टी के 29%, बीजेपी के 14%, जय समता पार्टी के 100%, आजाद समाज पार्टी के 100%, राष्ट्रीय लोकदल के 100% और कांग्रेस (100%)उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, नगीना से आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के उम्मीदवार चंद्रशेखर आजाद पर 36 आपराधिक मामले दर्ज हैं. दूसरे नंबर के आपराधिक छवि के उम्मीदवार में इमरान मसूद हैं, जो सहारनपुर से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. इनके ऊपर आठ आपराधिक मामले है. तीसरे नंबर पर रामपुर से अल्पसंख्यक डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार अरशद वारसी पर छह आपराधिक मामले दर्ज हैं.

34 उम्मीदवार करोड़पतिः एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, 80 में से 34 यानी 43% उम्मीदवार करोड़पति हैं. बीजेपी के सात में से सात (100%), बहुजन समाज पार्टी के आठ में से सात (88%), समाजवादी पार्टी के सात में से पांच (71%), कांग्रेस के एक में से एक (100%) और राष्ट्रीय लोकदल के एक में से एक (100%) उम्मीदवार करोड़पति हैं. पहले चरण के उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 6.95 करोड़ है. मुख्य दलों में बहुजन समाज पार्टी के आठ उम्मीदवारों की औसत संपत्ति लगभग 13.19 करोड़ है. बीजेपी के सात उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 11.61 करोड़ है. समाजवादी पार्टी के सात उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 6.67 करोड़ है.

बसपा प्रत्याशी माजिद अली सबसे अमीरः सहारनपुर से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे माजिद अली की संपत्ति 159 करोड़ है. इसी तरह सहारनपुर से निर्दलीय चुनाव लड़ रही से तस्मीम बानो की संपत्ति 78 करोड़ है. पीलीभीत लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद की संपत्ति 29 करोड़ रुपये हैं.

उम्मीदवारों की योग्यताः लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में 80 में से 30 यानी 38% उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5वीं और 12वीं के बीच घोषित की है. जबकि 41 (51 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता स्नातक और इससे ज़्यादा घोषित की हैं. एक उम्मीदवार ने अपनी शैक्षिक योग्यता डिप्लोमा धारक घोषित की है. सात उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता साक्षर और एक उम्मीदवार ने अपनी शैक्षिक योग्यता निरक्षर घोषित की है.

सात महिला उम्मीदवार चुनावी मैदान मेंः उम्मीदवारों की आयु की बात करें, तो 80 में से 23 (28.75 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 25 से 40 वर्ष के बीच घोषित की है. जबकि 47 (58.75 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 41 से 60 वर्ष के बीच घोषित की है. वहीं, 10 (12.50 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 61 से 80 वर्ष के बीच घोषित की है. उत्तर प्रदेश लोक सभा चुनाव 2024 के पहले चरण में सात (9 प्रतिशत) महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही हैं.

इसे भी पढ़ें-आखिर पीएम मोदी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को मुस्लिम लीग का घोषणा पत्र क्यों कहा?

लखनऊ : लोकसभा चुनाव के पहले चरण में आठ सीटों पर चुनाव लड़ने वाले 80 उम्मीदवारों में से 28 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. पहले चरण में बिजनौर, कैराना, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, नगीना, पीलीभीत, रामपुर और सहारनपुर में 19 अप्रैल को मतदान है. नामांकन के दौरान शपथपत्रों में 80 में से 28 (35%) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं. इनमें से 29 प्रतिशत उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.


भाजपा के तीन उम्मीदवारों पर केस दर्जः उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स के अनुसार, बहुजन समाज पार्टी के आठ में से पांच (63%), समाजवादी पार्टी के सात में से तीन (43%) भाजपा के सात में से तीन (43%), जय समता पार्टी के दो में से दो (100%), आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के एक में से एक (100%), राष्ट्रीय लोकदल एक में से एक (100%), कांग्रेस एक में से एक (100%) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर अपराधिक मामले घोषित किए हैं. उम्मीदवारों द्वारा घोषित गंभीर आपराधिक मामलों में बहुजन समाज पार्टी के 50%, समाजवादी पार्टी के 29%, बीजेपी के 14%, जय समता पार्टी के 100%, आजाद समाज पार्टी के 100%, राष्ट्रीय लोकदल के 100% और कांग्रेस (100%)उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, नगीना से आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के उम्मीदवार चंद्रशेखर आजाद पर 36 आपराधिक मामले दर्ज हैं. दूसरे नंबर के आपराधिक छवि के उम्मीदवार में इमरान मसूद हैं, जो सहारनपुर से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. इनके ऊपर आठ आपराधिक मामले है. तीसरे नंबर पर रामपुर से अल्पसंख्यक डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार अरशद वारसी पर छह आपराधिक मामले दर्ज हैं.

34 उम्मीदवार करोड़पतिः एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, 80 में से 34 यानी 43% उम्मीदवार करोड़पति हैं. बीजेपी के सात में से सात (100%), बहुजन समाज पार्टी के आठ में से सात (88%), समाजवादी पार्टी के सात में से पांच (71%), कांग्रेस के एक में से एक (100%) और राष्ट्रीय लोकदल के एक में से एक (100%) उम्मीदवार करोड़पति हैं. पहले चरण के उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 6.95 करोड़ है. मुख्य दलों में बहुजन समाज पार्टी के आठ उम्मीदवारों की औसत संपत्ति लगभग 13.19 करोड़ है. बीजेपी के सात उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 11.61 करोड़ है. समाजवादी पार्टी के सात उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 6.67 करोड़ है.

बसपा प्रत्याशी माजिद अली सबसे अमीरः सहारनपुर से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे माजिद अली की संपत्ति 159 करोड़ है. इसी तरह सहारनपुर से निर्दलीय चुनाव लड़ रही से तस्मीम बानो की संपत्ति 78 करोड़ है. पीलीभीत लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद की संपत्ति 29 करोड़ रुपये हैं.

उम्मीदवारों की योग्यताः लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में 80 में से 30 यानी 38% उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5वीं और 12वीं के बीच घोषित की है. जबकि 41 (51 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता स्नातक और इससे ज़्यादा घोषित की हैं. एक उम्मीदवार ने अपनी शैक्षिक योग्यता डिप्लोमा धारक घोषित की है. सात उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता साक्षर और एक उम्मीदवार ने अपनी शैक्षिक योग्यता निरक्षर घोषित की है.

सात महिला उम्मीदवार चुनावी मैदान मेंः उम्मीदवारों की आयु की बात करें, तो 80 में से 23 (28.75 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 25 से 40 वर्ष के बीच घोषित की है. जबकि 47 (58.75 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 41 से 60 वर्ष के बीच घोषित की है. वहीं, 10 (12.50 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 61 से 80 वर्ष के बीच घोषित की है. उत्तर प्रदेश लोक सभा चुनाव 2024 के पहले चरण में सात (9 प्रतिशत) महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही हैं.

इसे भी पढ़ें-आखिर पीएम मोदी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को मुस्लिम लीग का घोषणा पत्र क्यों कहा?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.