ETV Bharat / state

कुल्लू में बढ़ा आवारा पशुओं का आतंक, सांड ने एक व्यक्ति को सींगों पर उठाकर पटका - Bull attack in Kullu

Destitute Animals Terror in Kullu: कुल्लू में बढ़ा बेसहारा पशुओं का आतंक बढ़ता जा रहा है. आए दिन बेसहारा पशु लोगों पर हमला कर रहे हैं. जिससे लोगों को घरों से बाहर निकलने में भी डर लग रहा है. लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि इन्हें गोसदन में रखा जाए.

Bull attacked Man in Dhalpur
Bull attacked Man in Dhalpur
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 29, 2024, 11:14 AM IST

Updated : Mar 29, 2024, 3:04 PM IST

कुल्लू में सांड ने राहगीर को मारी टक्कर

कुल्लू: जिला कुल्लू में लोग बेसहारा पशुओं के आतंक से लोग बेहद परेशान हैं. जहां एक ओर ये बेसहारा पशु खेतों में तैयार फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. वहीं, अब ये पशु राह चलते लोगों पर अचानक हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर रहे हैं. जिसके चलते कुल्लू में लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को डर लगा रहता है कि कहीं ये बेसहारा पशुओं ने किसी बच्चे या बुजुर्ग पर हमला न कर दें.

एक व्यक्ति को सांड ने मारी टक्कर

ऐसा ही एक मामला कुल्लू जिले के मुख्यालय लोअर ढालपुर से सामने आया है. जहां एक सांड ने एक राहगीर पर हमला कर दिया. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि व्यक्ति सड़क किनारे खड़ा है. अचानक एक सांड वहां पर आता है और व्यक्ति को अपने सींगों से उठा कर पटक देता है. हालांकि व्यक्ति ने फुर्ती दिखाते हुए अपने आप को बचा लिया. वरना उसकी जान भी जा सकती थी. वहीं, गनीमत रही की आसपास खड़े लोग भी तुरंत हरकत में आ गए और उन्होंने मौके से सांड को मिलकर भगा दिया.

भुंतर में भी एक महिला पर किया था हमला

बता दें कि ये कोई पहला ऐसा मौका नहीं है जब किसी बेसहारा सांड ने इस तरह से किसी राहगीर पर हमला किया हो. इससे पहले भुंतर के शमशी में एक बैल ने एक महिला को टक्कर मार दी थी. जिसमें महिला को गंभीर चोट आई थी. कुल्लू जिले में आए-दिन इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि सड़कों पर घूम रहे इन खतरनाक पशुओं को गौसदन में रखा जाए, ताकि लोग बिना किसी डर के यहां पर घूम सकें.

स्थानीय लोगों की प्रशासन से मांग

कुल्लू के स्थानीय निवासी ओम प्रकाश, ऋषभ कुमार, दिनेश शर्मा का कहना है कि कुल्लू शहर में काफी बेसहारा पशु सड़कों पर खुलेआम घूम रहे हैं. सुबह-शाम के समय छोटे बच्चों और महिलाओं को इन बेसहारा पशुओं के कारण खासी दिक्कत उठानी पड़ रही है. यह बेसहारा पशु कभी भी किसी पर हमला कर देते हैं. उन्होंने बताया कि इसके कारण पशुओं के डर के मारे बुजुर्ग और महिलाएं अपने घरों से बाहर नहीं निकाल पाते हैं. अब प्रशासन को चाहिए कि वह इस तरह के खतरनाक पशुओं को गोसदन में रखने की व्यवस्था करें, क्योंकि इनके कारण हमेशा किसी न किसी अनहोनी का डर बना रहता है.

'इस बारे नगर परिषद कुल्लू को निर्देश जारी किए जाएंगे, ताकि इन्हें गो सदन में संरक्षण दिया जा सके. साथ लोगों को किसी तरह की समस्या न हो.' - विकास शुक्ला, एसडीएम कुल्लू

ये भी पढ़ें: मंडी जिले के इस गांव में किसानों ने छोड़ी खेती, बेसहारा पशु बने वजह

कुल्लू में सांड ने राहगीर को मारी टक्कर

कुल्लू: जिला कुल्लू में लोग बेसहारा पशुओं के आतंक से लोग बेहद परेशान हैं. जहां एक ओर ये बेसहारा पशु खेतों में तैयार फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. वहीं, अब ये पशु राह चलते लोगों पर अचानक हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर रहे हैं. जिसके चलते कुल्लू में लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को डर लगा रहता है कि कहीं ये बेसहारा पशुओं ने किसी बच्चे या बुजुर्ग पर हमला न कर दें.

एक व्यक्ति को सांड ने मारी टक्कर

ऐसा ही एक मामला कुल्लू जिले के मुख्यालय लोअर ढालपुर से सामने आया है. जहां एक सांड ने एक राहगीर पर हमला कर दिया. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि व्यक्ति सड़क किनारे खड़ा है. अचानक एक सांड वहां पर आता है और व्यक्ति को अपने सींगों से उठा कर पटक देता है. हालांकि व्यक्ति ने फुर्ती दिखाते हुए अपने आप को बचा लिया. वरना उसकी जान भी जा सकती थी. वहीं, गनीमत रही की आसपास खड़े लोग भी तुरंत हरकत में आ गए और उन्होंने मौके से सांड को मिलकर भगा दिया.

भुंतर में भी एक महिला पर किया था हमला

बता दें कि ये कोई पहला ऐसा मौका नहीं है जब किसी बेसहारा सांड ने इस तरह से किसी राहगीर पर हमला किया हो. इससे पहले भुंतर के शमशी में एक बैल ने एक महिला को टक्कर मार दी थी. जिसमें महिला को गंभीर चोट आई थी. कुल्लू जिले में आए-दिन इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि सड़कों पर घूम रहे इन खतरनाक पशुओं को गौसदन में रखा जाए, ताकि लोग बिना किसी डर के यहां पर घूम सकें.

स्थानीय लोगों की प्रशासन से मांग

कुल्लू के स्थानीय निवासी ओम प्रकाश, ऋषभ कुमार, दिनेश शर्मा का कहना है कि कुल्लू शहर में काफी बेसहारा पशु सड़कों पर खुलेआम घूम रहे हैं. सुबह-शाम के समय छोटे बच्चों और महिलाओं को इन बेसहारा पशुओं के कारण खासी दिक्कत उठानी पड़ रही है. यह बेसहारा पशु कभी भी किसी पर हमला कर देते हैं. उन्होंने बताया कि इसके कारण पशुओं के डर के मारे बुजुर्ग और महिलाएं अपने घरों से बाहर नहीं निकाल पाते हैं. अब प्रशासन को चाहिए कि वह इस तरह के खतरनाक पशुओं को गोसदन में रखने की व्यवस्था करें, क्योंकि इनके कारण हमेशा किसी न किसी अनहोनी का डर बना रहता है.

'इस बारे नगर परिषद कुल्लू को निर्देश जारी किए जाएंगे, ताकि इन्हें गो सदन में संरक्षण दिया जा सके. साथ लोगों को किसी तरह की समस्या न हो.' - विकास शुक्ला, एसडीएम कुल्लू

ये भी पढ़ें: मंडी जिले के इस गांव में किसानों ने छोड़ी खेती, बेसहारा पशु बने वजह

Last Updated : Mar 29, 2024, 3:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.