जयपुर. जयपुर में भारी बारिश की चेतावनी के चलते स्कूली छात्रों के अवकाश का आदेश जारी किया गया, लेकिन तिरंगा मैराथन में भीड़ दिखाने के लिए इस आदेश को ताक में रखा गया. छात्रों की सुरक्षा की परवाह किए बगैर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर सरकारी स्कूल के छात्रों को मैराथन में बुलाया गया. इस मैराथन की अगुवाई खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की. गनीमत ये रही कि मैराथन के दौरान रिमझिम बौछार ही रही.
सुबह शिक्षा विभाग के दो आदेश टकराते हुए नजर आए. एक तरफ जिला शिक्षा अधिकारी ने भारी बारिश के हाई अलर्ट को देखते हुए स्कूली छात्रों का अवकाश घोषित किया. वहीं, इसी दिन सुबह तिरंगा मैराथन का आयोजन किया गया. जिसे लेकर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थियों को रामनिवास बाग पहुंचने के आदेश दिए. क्योंकि इस तिरंगा मैराथन का फ्लैग ऑफ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करने वाले थे. ऐसे में मैराथन में भीड़ दिखाने के लिए स्कूली छात्रों की सुरक्षा के साथ समझौता करते हुए उन्हें बुलाया गया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस मैराथन का फ्लैग ऑफ किया और खुद हाथ में तिरंगा थाम मैराथन की अगुवाई भी की. इससे पहले उन्होंने मंच से बारिश के दौर में भी तिरंगा मैराथन में शामिल होने के लिए आए जयपुर वासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि हर घर तिरंगा अभियान राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत करता है. देश का हर व्यक्ति जो तिरंगा लेकर चलता है उसके मन में राष्ट्र के प्रति समर्पित भाव रहता है. राष्ट्र को आगे बढ़ाने के लिए ये जज्बा बहुत आवश्यक है.
तिरंगे का महत्व जानें देशवासी - मंजू शर्मा : वहीं, इस दौरान मौजूद रहीं जयपुर शहर से सांसद मंजू शर्मा ने आने वाले स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि तिरंगे के महत्व को समझने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगे का अभियान चलाया है. उसी के तहत जयपुर शहर में तिरंगा रैली निकाली जा रही है. तिरंगा मैराथन हुई है. तिरंगा हाथ में आता है तो अपने आप देश भक्ति का जज्बा जाग्रत होता है. इसी तिरंगे के लिए लोग अपनी जान देने को भी तैयार रहते हैं. ऐसे में हर देशवासी को अपने घर पर तिरंगा लगाना चाहिए और इसके महत्व को भी जानना चाहिए.
इसे भी पढ़ें : ACP पर भड़के मंत्री राज्यवर्धन राठौड़, कांग्रेस ने भजनलाल सरकार को घेरा, यह है पूरा मामला - Assault With Soldier
इस बीच मेयर सौम्या गुर्जर ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हर घर तिरंगा अभियान चल रहा है, जिससे करोड़ों देशवासी जुड़ चुके हैं. हाल ही में पेरिस की धरा पर हमारे खिलाड़ियों ने तिरंगा लहराया और जब दूसरे देश की धरती पर तिरंगा देखते हैं, तो सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. भारतीय होने पर गर्व महसूस होता है.
BEO के आदेश पर ये बोलीं महापौर : उन्होंने बताया कि पीएम के हर घर तिरंगा अभियान के तहत जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तिरंगा थाम तिरंगा मैराथन की अगुवाई की और युवाओं का उत्साह वर्धन किया. वहीं स्कूल छात्रों के मैराथन में शामिल होने को लेकर उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा में स्वेच्छा से रजिस्ट्रेशन हुए हैं. हालांकि जब उन्हें ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की ओर से निकाले गए आदेश के बारे में बताया गया तो उन्होंने इसकी जानकारी नहीं होने की बात कहते हुए कहा कि आज इंद्र भगवान ने भी साथ दिया है कि हाई अलर्ट होने के बावजूद मैराथन के समय बारिश नहीं हुई.
मासूम बच्ची बनी आकर्षण का केंद्र : बता दें कि ये मैराथन 5 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और हाफ मैराथन 21 किलोमीटर की रही. वहीं मैराथन में भारत माता के वेश में हाथ में तिरंगा लिए एक मासूम बच्ची आकर्षण का केंद्र रही. खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी उस बच्ची की सराहना की. जबकि मैराथन में आने वाले धावक उसके साथ सेल्फी लेते हुए नजर आए.