देहरादून: रवि बडोला हत्याकांड में पुलिस ने मुख्य आरोपी रामवीर का रिमांड ली. जिसके बाद आरोपी से पूछताछ की गई. जिसके बाद आरोपी निशानदेही पर पटेलनगर स्थित उसकी प्रमिका के घर से घटना में प्रयोग 32 बोर की देसी पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. आरोपी ने घटना को अंजाम देने के बाद पिस्टल और कारतूस को अपनी प्रेमिका के घर में छुपा दिया था. आरोपी से पूछताछ में पुलिस ने कई साक्ष्य जुटाए हैं. साथ ही दून पुलिस ने अब आरोपी को आश्रय देने वाली उसकी प्रेमिका की तलाश शुरू कर दी है.
रवि बडोला हत्याकांड के मुख्य आरोपी मुजफ्फरनगर के हिस्ट्रीशीटर रामवीर की पुलिस को एक दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मिली. घटना में शामिल मुख्य आरोपी रामवीर को दून पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया. रामवीर पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं. हत्या की घटना में शामिल मुख्य आरोपी रामवीर की पुलिस ने आज एक दिन का PCR (पुलिस कस्टडी रिमांड) ली. जिसमें उससे कड़ी पूछताछ की गई. आरोपी से पूछताछ के आधार पर उसकी निशानदेही पर उसकी प्रेमिका के घर से 32 बोर की देसी पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस बरामद हुए है. इस पिस्टल का इस्तेमाल रवि बडोला हत्याकांड में किया गया था.
एसएसपी अजय सिंह ने बताया आरोपी ने पूछताछ में बताया घटना के बाद वह, मनीष और योगेश के साथ अपनी प्रेमिका के घर गया. जहां उसने घटना में प्रयोग पिस्टल और कारतूस को छुपा दिये. जिसके बाद वह अपने साथियों के साथ वहां से फरार हो गया. आरोपी की प्रेमिका पूर्व गैंगस्टर यतेंद्र चौधरी की पत्नी है, जो वर्तमान में फरार चल रही है. पुलिस ने अब आरोपी को आश्रय देने वाली उसकी प्रेमिका की तलाश शुरू कर दी है.