ETV Bharat / state

डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती सप्ताह के मौके पर देश रत्न कॉन्क्लेव, 'स्टैच्यू ऑफ विजडम' बनाने की मांग होगी तेज - RAJENDRA PRASAD BIRTH ANNIVERSARY

प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती सप्ताह मनाई जा रही है. इस मौके पर देश रत्न कांक्लेव का आयोजन किया जा रहा है.

RAJENDRA PRASAD BIRTH ANNIVERSARY
राजेंद्र प्रसाद जयंती सप्ताह (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 30, 2024, 8:20 PM IST

Updated : Nov 30, 2024, 8:28 PM IST

पटना: आगामी 1 दिसंबर को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती सप्ताह के मौके पर पटना के ज्ञान भवन में देश रत्न कॉन्क्लेव का आयोजन हो रहा है. इस कॉन्क्लेव में कई अभिनेता और समाज की प्रबुद्ध हस्तियां शामिल होंगे. कार्यक्रम के माध्यम से बिहार के लोगों की लंबे समय से चली आ रही 'स्टैचू आफ विजडम' बनाने की मांग तेज होगी.

देश रत्न कॉन्क्लेव का होगा आयोजन: कार्यक्रम को लेकर पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया. जिसमें तेलुगू फिल्म अभिनेता पंकज केसरी, भोजपुरी लोक गायिका देवी, कार्यक्रम के आयोजक और भाजपा एनआरआई सेल के संयोजक मनीष सिन्हा और भाजपा विधायक संजीव चौरसिया भी मौजूद रहे. देश रत्न कॉन्क्लेव के बारे में जानकारी देते हुए कार्यक्रम के आयोजक और राजेंद्र प्रसाद के प्रपौत्र मनीष सिन्हा ने कहा कि देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की स्मृति में पटना में 'स्टैच्यू ऑफ विजडम' के निर्माण को लेकर बिहार में नई ऊर्जा देखने को मिल रही है.

देश रत्न कांक्लेव (Etv Bharat)

देश रत्न कॉन्क्लेव में जुटेंगे सितारे: इस महत्वाकांक्षी परियोजना के समर्थन में रविवार, 1 दिसंबर को ज्ञान भवन में 'देशरत्न कांक्लेव' का आयोजन किया जाएगा. इसके पहले, आम जनता का समर्थन जुटाने के लिए शनिवार सुबह 8 बजे से पटना में प्रभातफेरी और कार यात्रा निकाली जाएगी. कंकड़बाग से यह प्रभात फेरी निकलकर सदाकत आश्रम जहां राजेंद्र प्रसाद जीवन की आखिरी दिनों में रहते थे, वहां समाप्त होगी. देशरत्न कॉन्क्लेव में पंचायत वेब सीरीज के कई कलाकार भी शामिल होंगे. देशभर से प्रबुद्ध लोग आएंगे.

"विरासत को संरक्षित करना जिम्मेदारी": विधायक संजीव चौरसिया ने कहा कि राजेंद्र बाबू के स्मरण में यह परियोजना बिहार के गौरव को और ऊंचाई पर ले जाएगी. उनकी प्रेरणादायक विरासत को संरक्षित करना हमारी जिम्मेदारी है. इस दिशा में राज्य और केंद्र सरकार से भी अपील की गई है.

"सरकार इस पर आगे बढ़ रही है और पटना नगर निगम की ओर से स्टैचू आफ विजडम के लिए प्रस्ताव भी पास हुआ है और सरकार आगे बढ़ रही है. एक अच्छे जगह की तलाश की जा रही है, जहां स्टैचू ऑफ विजडम को बनाने का उद्देश्य साकार हो."-संजीव चौरसिया, विधायक

जल्द बने स्टैचू ऑफ विजडम: लोक गायिका देवी ने कहा कि यह बिहार के लिए गौरव की बात है कि डॉ राजेंद्र प्रसाद जैसा देश रत्न बिहार से हैं. यह दुर्भाग्य है कि उनके स्मारक के तौर पर अभी तक स्टैचू आफ विजडम बनाने की डिमांड पूरी नहीं हो पाई है. समाज के एक आदर्श पुरुष का डॉ राजेंद्र प्रसाद उदाहरण है. उनका जीवन चरित्र हम सभी को जीवन में आगे बढ़ाने की प्रेरणा देता है. वह व्यक्तिगत तौर पर सरकार से आग्रह करेंगी की जल्द से जल्द स्टैचू ऑफ विजडम बनाने का काम पूरा हो.

राजेंद्र प्रसाद प्रेरणा के स्रोत: फिल्म अभिनेता पंकज केसरी ने कहा कि राजेन्द्र बाबू की स्मृति में बनने वाला स्टैचू ऑफ विजडम स्मारक बिहार के युवाओं के लिए गर्व और प्रेरणा का स्रोत होगा. राजेंद्र प्रसाद के नाम से बिहार का शिक्षा की क्षेत्र में ऊंचाई के गौरव का संस्मरण होता है. स्टेचू ऑफ़ विजडम बिहार को शिक्षा के क्षेत्र में आगे ले जाने और युवाओं में अन्वेषण की भावना जागृत करने के लिए प्रेरित करेगा. राजेंद्र प्रसाद सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि देश के एक अनमोल रत्न है. दूसरे प्रदेश में जब लोग सुनते हैं कि राजेंद्र प्रसाद के नाम पर अब तक स्टैचू आफ विजडम नहीं बना है तो आश्चर्य प्रकट करते हैं. वह सरकार से आग्रह करेंगे की जल्द से जल्द स्टैचू निर्माण का काम पूरा हो और ऐसे जगह पर बने जहां अधिक से अधिक लोग पहुंच सके और राजेंद्र प्रसाद के व्यक्तित्व से प्रेरणा ले सकें.

पढ़ें-कल्पना पटवारी का छठ गीत 'गोतिन ताना मारातारी' हुआ रीलीज, गाने को मिले बंपर रिस्पांस, देखें VIDEO

पटना: आगामी 1 दिसंबर को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती सप्ताह के मौके पर पटना के ज्ञान भवन में देश रत्न कॉन्क्लेव का आयोजन हो रहा है. इस कॉन्क्लेव में कई अभिनेता और समाज की प्रबुद्ध हस्तियां शामिल होंगे. कार्यक्रम के माध्यम से बिहार के लोगों की लंबे समय से चली आ रही 'स्टैचू आफ विजडम' बनाने की मांग तेज होगी.

देश रत्न कॉन्क्लेव का होगा आयोजन: कार्यक्रम को लेकर पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया. जिसमें तेलुगू फिल्म अभिनेता पंकज केसरी, भोजपुरी लोक गायिका देवी, कार्यक्रम के आयोजक और भाजपा एनआरआई सेल के संयोजक मनीष सिन्हा और भाजपा विधायक संजीव चौरसिया भी मौजूद रहे. देश रत्न कॉन्क्लेव के बारे में जानकारी देते हुए कार्यक्रम के आयोजक और राजेंद्र प्रसाद के प्रपौत्र मनीष सिन्हा ने कहा कि देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की स्मृति में पटना में 'स्टैच्यू ऑफ विजडम' के निर्माण को लेकर बिहार में नई ऊर्जा देखने को मिल रही है.

देश रत्न कांक्लेव (Etv Bharat)

देश रत्न कॉन्क्लेव में जुटेंगे सितारे: इस महत्वाकांक्षी परियोजना के समर्थन में रविवार, 1 दिसंबर को ज्ञान भवन में 'देशरत्न कांक्लेव' का आयोजन किया जाएगा. इसके पहले, आम जनता का समर्थन जुटाने के लिए शनिवार सुबह 8 बजे से पटना में प्रभातफेरी और कार यात्रा निकाली जाएगी. कंकड़बाग से यह प्रभात फेरी निकलकर सदाकत आश्रम जहां राजेंद्र प्रसाद जीवन की आखिरी दिनों में रहते थे, वहां समाप्त होगी. देशरत्न कॉन्क्लेव में पंचायत वेब सीरीज के कई कलाकार भी शामिल होंगे. देशभर से प्रबुद्ध लोग आएंगे.

"विरासत को संरक्षित करना जिम्मेदारी": विधायक संजीव चौरसिया ने कहा कि राजेंद्र बाबू के स्मरण में यह परियोजना बिहार के गौरव को और ऊंचाई पर ले जाएगी. उनकी प्रेरणादायक विरासत को संरक्षित करना हमारी जिम्मेदारी है. इस दिशा में राज्य और केंद्र सरकार से भी अपील की गई है.

"सरकार इस पर आगे बढ़ रही है और पटना नगर निगम की ओर से स्टैचू आफ विजडम के लिए प्रस्ताव भी पास हुआ है और सरकार आगे बढ़ रही है. एक अच्छे जगह की तलाश की जा रही है, जहां स्टैचू ऑफ विजडम को बनाने का उद्देश्य साकार हो."-संजीव चौरसिया, विधायक

जल्द बने स्टैचू ऑफ विजडम: लोक गायिका देवी ने कहा कि यह बिहार के लिए गौरव की बात है कि डॉ राजेंद्र प्रसाद जैसा देश रत्न बिहार से हैं. यह दुर्भाग्य है कि उनके स्मारक के तौर पर अभी तक स्टैचू आफ विजडम बनाने की डिमांड पूरी नहीं हो पाई है. समाज के एक आदर्श पुरुष का डॉ राजेंद्र प्रसाद उदाहरण है. उनका जीवन चरित्र हम सभी को जीवन में आगे बढ़ाने की प्रेरणा देता है. वह व्यक्तिगत तौर पर सरकार से आग्रह करेंगी की जल्द से जल्द स्टैचू ऑफ विजडम बनाने का काम पूरा हो.

राजेंद्र प्रसाद प्रेरणा के स्रोत: फिल्म अभिनेता पंकज केसरी ने कहा कि राजेन्द्र बाबू की स्मृति में बनने वाला स्टैचू ऑफ विजडम स्मारक बिहार के युवाओं के लिए गर्व और प्रेरणा का स्रोत होगा. राजेंद्र प्रसाद के नाम से बिहार का शिक्षा की क्षेत्र में ऊंचाई के गौरव का संस्मरण होता है. स्टेचू ऑफ़ विजडम बिहार को शिक्षा के क्षेत्र में आगे ले जाने और युवाओं में अन्वेषण की भावना जागृत करने के लिए प्रेरित करेगा. राजेंद्र प्रसाद सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि देश के एक अनमोल रत्न है. दूसरे प्रदेश में जब लोग सुनते हैं कि राजेंद्र प्रसाद के नाम पर अब तक स्टैचू आफ विजडम नहीं बना है तो आश्चर्य प्रकट करते हैं. वह सरकार से आग्रह करेंगे की जल्द से जल्द स्टैचू निर्माण का काम पूरा हो और ऐसे जगह पर बने जहां अधिक से अधिक लोग पहुंच सके और राजेंद्र प्रसाद के व्यक्तित्व से प्रेरणा ले सकें.

पढ़ें-कल्पना पटवारी का छठ गीत 'गोतिन ताना मारातारी' हुआ रीलीज, गाने को मिले बंपर रिस्पांस, देखें VIDEO

Last Updated : Nov 30, 2024, 8:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.