जैसलमेर. स्वर्ण नगरी जैसलमेर का विश्व विख्यात मरु महोत्सव गुरुवार से प्रारंभ हो गया. पोकरण के बाद दूसरे दिन का आगाज स्वर्णनगरी जैसलमेर में नगर आराध्य भगवान लक्ष्मीनाथ के मंदिर में आरती के बाद किया गया. दुनिया के पर्यटन पर जैसलमेर को पहचान दिलाने वाले मरु महोत्सव की भव्य शोभायात्रा को जिला कलेक्टर प्रतापसिंह, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, भाजपा जिला मंत्री कंवराज सिंह, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अरुण पुरोहित सहित अन्य लोगों ने गड़ीसर सरोवर से शोभा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
गड़ीसर से शुरू हुई शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों के साथ-साथ राजस्थानी लोक कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियां दी. पर्यटन का महाकुंभ कहे जाने वाले इस मरु महोत्सव को लेकर स्वर्ण नगरी जैसलमेर की छटा पर्यटन रंगों में सराबोर नजर आ रही है. सैलानियों से आज स्वर्णनगरी की सड़कें गुलजार हैं और जहां देखो वहां लोक संस्कृति के रंग बिखरे दिखाई दे रहे हैं. कालबेलिया सहित अन्य नृत्य देखकर सैलानी व स्थानीय लोगों में उत्साह दिखा और वे कलाकारों के कला प्रदर्शन को एकटक निहारते रहे. गोपा चौक व सोनार दुर्ग के आगे कलाकारों ने जमकर नृत्य व अपनी अनुठी कलाओं का प्रदर्शन कर सैलानियों का दिल जीता.
इसे भी पढ़ें- अंतर्राष्ट्रीय मरु महोत्सव का आगाज, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे लोक कलाकार
1989 से शुरू हुआ महोत्सव : गौरतलब है कि वर्ष 1980 के बाद क्लासिक टूरिज्म के प्रेमी विदेशियों के पांव जैसलमेर में पड़ने शुरू हुए. इसके बाद पर्यटकों की आवक से मरुस्थलीय जिले की तस्वीर संवरने लगी. सरकारी तंत्र ने जल्द ही जैसलमेर के पर्यटन महत्व को भांप लिया और 1989 में यहां डेजर्ट फेस्टिवल का पहला आयोजन हुआ. आज विश्व जगत में देशी-विदेशी सैलानियों के बीच प्रमुख कार्निवाल के रूप में जैसलमेर पहचान बना चुका है और यह देन है विश्व विस्तरीय ख्याति अर्जित कर चुके मरु महोत्सव की.
इसे भी पढ़ें : स्वर्ण नगरी में कल होगा विश्व विख्यात मरु महोत्सव का आगाज, जानें क्या है अबकी खास
मिस्टर डेजर्ट व मिस मूमल के प्रतिभागियों ने बिखेरी छंटा : शोभा यात्रा के साथ चल रहे मरु श्री व मिस मूमल के प्रतिभागी आकर्षण का केन्द्र रहे. रौबदार मूंछ व दाड़ी के बीच राजस्थानी वेशभूषा में देहाती वेशभूषा में युवाओं ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया. शोभा यात्रा के दौरान देशी-विदेशी सैलानियों में फोटो का क्रेज रहा. हर कोई अपने मोबाइल व फोटो कैमरा से फोटो शूट करता नजर आया. पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम दिखाई दिए.