गोंडा/आगरा : खरगूपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को रफ्तार का कहर देखने को मिला. गोंडा से बहराइच जा रहे डिप्टी रेंजर की तेज रफ्तार कार ने चार लोगों को रौंद दिया. हादसे में मासूम समेत दो लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद भाग रहे कार सवार रेंजर को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया.
बताया गया कि मंगलवार दोपहर 12 बजे खरगूपुर आर्यनगर मार्ग से डिप्टी रेंजर अमित वर्मा गोंडा से बहराइच जा रहे थे. कार बेतहाशा स्पीड में थी. इसके चलते गोपाल बाग के पास बेकाबू कार से चार लोगों को रौंद दिया. अनियंत्रित कार की चपेट में आने से साइकिल सवार शगुन और रौनक गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके अलावा पैदल जा रहे छुरही और परी को टक्कर मार दी. हादसे में शगुन (10) और छुरही (40) की मौत हो गई. परी (14) और रौनक (12) वर्ष से गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत ने बताया कि खरगूपुर थाना क्षेत्र में हुई दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. गंभीर रूप से घायल दो लोगों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने डिप्टी रेंजर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है.
रोडवेज और प्राइवेट बस में टक्कर, एक की मौत, 15 से अधिक घायल: आगरा के बाह थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर रोडवेज और प्राइवेट बसों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. दुर्घटना में एक यात्री की मौत और 15 से अधिक मुसाफिर घायल हो गए. इनमें से चार-पांच यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को उपचार के लिए हायर सेंटर भेजा गया है. हादसा आगरा-इटावा हाईवे पर धर्मनगर के पास हुआ था.
एसीपी बाह गौरव सिंह के अनुसार प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि प्राइवेट बस की रफ्तार तेज थी. ओवरटेक करने की कोशिश में हादसा हुआ था. राहगीरों और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों बसों में फंसे यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया है. घायलों को अस्पताल भेजा गया है. उपचार के दौरान निजी बस में सवार एक यात्री की मौत हो गई है. जिनकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : सवारियों से भरी तेज रफ्तार बस चाय की दुकान में घुसी, ड्राइवर की मौत और कई सवारी घायल
यह भी पढ़ें : आगरा पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और परिवहन मंत्री, दुर्घटना स्थल का करेंगे दौरा