ETV Bharat / state

'नौकरी दी नीतीश कुमार ने और वोट मांग रहे तेजस्वी, बिहार इनके भ्रम में नहीं फंसने वाला' - Samrat Choudhary - SAMRAT CHOUDHARY

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव और आरजेडी पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव चुनावी सभाओं में भ्रम फैलाकर गलत बयानी कर रहे हैं. क्योंकि जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थे तो नौकरी तेजस्वी यादव किस तरह से दे सकते हैं? यह जनता को ठगने का प्रयास है. पढ़ें पूरी खबर-

सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री, बिहार
सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री, बिहार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 16, 2024, 12:47 PM IST

सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री, बिहार (ETV Bharat)

पटना : बिहार में 20 मई को लोकसभा के पांचवें चरण का चुनाव है. सभी दल दल अपने-अपने तरह से प्रचार कर रहे हैं. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने एक बयान में कहा है कि ''महंगाई भारतीय जनता पार्टी का मां बाप है.'' इसको लेकर आज उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि 4 जून के बाद लालू परिवार पूरी तरह से बेरोजगार हो जाएगा और उस बेरोजगारी का डर उन्हें सता रहा है.

'नौकरी पर गलत बयानी कर रहे तेजस्वी' : सम्राट चौधरी ने दावा किया कि उनके पार्टी के नेता कुछ से कुछ बयानबाजी कर रहे हैं. जनता जानती है कि किस तरह से यह परिवार भ्रष्टाचार में लिप्त रहता है. किस तरह से यह राजनीति में आकर मलाई खाने का काम करते हैं. कहीं न कहीं उनका यह सपना धरा का धरा रह जाएगा. यही कारण है कि अब तेजस्वी यादव गलत बयानी कर रहे हैं. जनता को भ्रम में डालना चाहते हैं, लेकिन बिहार की जनता उनकी बातों में आने वाली नहीं है.

'भ्रम में नहीं फंसेगा बिहार' : सम्राट चौधरी ने साफ-साफ कहा कि ''तेजस्वी यादव जब सभा में जाते हैं तो कहते हैं कि बिहार के युवाओं को हमने नौकरी दिया. लेकिन बिहार के लोग जानते हैं कि सरकारी नौकरी देने का काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है. क्योंकि मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार हैं. नीतीश कुमार लगातार शिक्षकों को सरकारी नौकरी देने का काम किए हैं, नियोजित शिक्षक भी थे, उन्हें भी राज्य कर्मी का दर्जा कैसे मिले और इसको लेकर नीतीश कुमार चिंतित रहते थे. उन्होंने यह भी काम किया है और अब यह लोगों के बीच जा रहे हैं. कहते हैं कि हम सरकारी नौकरी दिए हैं.''

'नीतीश के काम पर तेजस्वी मांग रहे वोट' :सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री जब नीतीश कुमार हैं तो फिर सरकारी नौकरी तेजस्वी यादव किस तरह दे सकते हैं. जनता सब कुछ जानती है. जनता को यह ठगने का प्रयास जो कर रहे हैं. उसमें यह कभी सफल नहीं होंगे. जनता इनका साथ किसी भी कीमत पर नहीं दे सकती है क्योंकि जनता जानती है कि यह लोग भ्रष्टाचारी लोग हैं बिहार की जनता ने मन बना लिया है कि 40 में से 40 सीट एनडीए को जिताना है. बिहार की जनता लगातार इसी को लेकर काम भी कर रही है.

ये भी पढ़ें-

सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री, बिहार (ETV Bharat)

पटना : बिहार में 20 मई को लोकसभा के पांचवें चरण का चुनाव है. सभी दल दल अपने-अपने तरह से प्रचार कर रहे हैं. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने एक बयान में कहा है कि ''महंगाई भारतीय जनता पार्टी का मां बाप है.'' इसको लेकर आज उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि 4 जून के बाद लालू परिवार पूरी तरह से बेरोजगार हो जाएगा और उस बेरोजगारी का डर उन्हें सता रहा है.

'नौकरी पर गलत बयानी कर रहे तेजस्वी' : सम्राट चौधरी ने दावा किया कि उनके पार्टी के नेता कुछ से कुछ बयानबाजी कर रहे हैं. जनता जानती है कि किस तरह से यह परिवार भ्रष्टाचार में लिप्त रहता है. किस तरह से यह राजनीति में आकर मलाई खाने का काम करते हैं. कहीं न कहीं उनका यह सपना धरा का धरा रह जाएगा. यही कारण है कि अब तेजस्वी यादव गलत बयानी कर रहे हैं. जनता को भ्रम में डालना चाहते हैं, लेकिन बिहार की जनता उनकी बातों में आने वाली नहीं है.

'भ्रम में नहीं फंसेगा बिहार' : सम्राट चौधरी ने साफ-साफ कहा कि ''तेजस्वी यादव जब सभा में जाते हैं तो कहते हैं कि बिहार के युवाओं को हमने नौकरी दिया. लेकिन बिहार के लोग जानते हैं कि सरकारी नौकरी देने का काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है. क्योंकि मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार हैं. नीतीश कुमार लगातार शिक्षकों को सरकारी नौकरी देने का काम किए हैं, नियोजित शिक्षक भी थे, उन्हें भी राज्य कर्मी का दर्जा कैसे मिले और इसको लेकर नीतीश कुमार चिंतित रहते थे. उन्होंने यह भी काम किया है और अब यह लोगों के बीच जा रहे हैं. कहते हैं कि हम सरकारी नौकरी दिए हैं.''

'नीतीश के काम पर तेजस्वी मांग रहे वोट' :सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री जब नीतीश कुमार हैं तो फिर सरकारी नौकरी तेजस्वी यादव किस तरह दे सकते हैं. जनता सब कुछ जानती है. जनता को यह ठगने का प्रयास जो कर रहे हैं. उसमें यह कभी सफल नहीं होंगे. जनता इनका साथ किसी भी कीमत पर नहीं दे सकती है क्योंकि जनता जानती है कि यह लोग भ्रष्टाचारी लोग हैं बिहार की जनता ने मन बना लिया है कि 40 में से 40 सीट एनडीए को जिताना है. बिहार की जनता लगातार इसी को लेकर काम भी कर रही है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.