पटना: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव और उनके पिता लालू यादव कह रहे हैं कि वर्ष 2024 में मोदी युग का अंत होगा लेकिन आप समझ लीजिए कि इस बार भी जनता हमारा साथ देगी. वैसे लोगों को जनता जवाब देने को तैयार है.
सम्राट चौधरी ने लालू यादव को दिया जवाब: उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के पिताजी कह रहे हैं कि संविधान खतरे में है, जबकि 10 साल से पीएम मोदी प्रधानमंत्री हैं और देश का निर्माण करने में लगे हुए हैं. लगातार हमारा देश आगे बढ़ रहा है. संविधान को किसी से कोई खतरा नहीं है, फिर भी यह लोग कुछ से कुछ बयानबाजी करते रहते हैं.
'लालू यादव ने देश को लूटा': सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव और उनके परिवार ने मिलकर पूरे देश को लूटने का काम किया है. वैसे ही लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कुछ भी बोल रहे हैं. पीएम मोदी के आने के बाद अब इन लोगों को लूटने का मौका नहीं मिल रहा है, इसलिए सभी परेशान हैं.
"जनता सब के बारे में जानती है और खासकर लाल परिवार के बारे में बिहार की जनता बहुत अच्छे तरीके से जानती है. इसलिए अब उनका दाल गलने वाला नहीं है. देश को लूटने वाले जो लोग हैं उन्हें जनता किसी भी हालत में इस बार मौका नहीं देगी."- सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री, बिहार सरकार
लालू ने पीएम पर साधा था निशाना: बता दें कि लगातार विपक्ष के लोग पीएम मोदी पर लोकतंत्र और संविधान को खत्म करने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं कुछ दिनों पहले राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाया था. उन्होंने कहा 'हमारे महान देश एवं न्यायप्रिय समाज ने ना कभी ऐसी विभाजनकारी सोच को बर्दाश्त किया है और ना ही करेगा. यह गांधी, फुले, कलाम, अंबेडकर, लोहिया, जेपी और कर्पूरी का देश है. कुर्सी के लिए इस महान देश एवं बाबा साहेब के संविधान की बलि चढ़ाने की मंशा रखने वाले ऐसे लोगों को जनता इस चुनाव में कड़ा सबक सिखाएगी.'
ये भी पढ़ें:
'देख रहे हो विनोद! 2 चरणों के चुनाव के बीच PM ने 400 पार का नारा बंद कर दिया' - Tejashwi Yadav