पटना: बिहार के उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को ईजीआईएमएस का औचक निरीक्षण किया. यहां उन्होंने कहा कि इमरजेंसी की लगातार दिक्कत आ रही थी. बेड की कमी के चलते शिकायत मिल रही थी. मात्र 95 बेड इमरजेंसी में है. इतना बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर है, इसके आधार पर इमरजेंसी में बेड को बढ़ाना होगा. निरीक्षण के दौरान दौरान उन्होंने अस्पताल में इलाज संबंधित व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने अस्पताल परिसर में पौधारोपण किया और अस्पताल के चिकित्सीय पदाधिकारी से बात की.
सम्राट चौधरी ने आईजीआईएमएस का किया निरीक्षण: उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि अस्पताल में गरीबों का मुफ्त इलाज कराने का निर्णय बीते दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ले लिया था. अभी दवा निशुल्क उपलब्ध हो रही है. अगले वित्तीय वर्ष से यानी इस बार मार्च महीने के बाद से यहां पर गरीब मरीजों को सभी प्रकार की इलाज सुविधा मुफ्त मिलेगी. बेड से लेकर ट्रीटमेंट तक निशुल्क होगा.
"शिकायत हमें मिल रही थी. स्वास्थ्य सेवा में इमरजेंसी की दिक्कत हो रही है. अस्पताल परिसर बहुत बड़ा है और कई विभाग हैं. अस्पताल परिसर में कई विभागों में नए भवन निर्माणाधीन हैं. भवन कंप्लीट हो जाएंगे तो इमरजेंसी का भी बेड बढ़ेगा और यहां से मरीजों को बिना इलाज के लौटना नहीं पड़ेगा." -सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री
मरीजों को मिलेगी मुफ्त सुविधा: उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि जो लोग इमरजेंसी में आए, उन्हें तुरंत सुविधा मिले. इसी मार्च के महीने में हम लोग यह व्यवस्था कर देंगे कि जो इमरजेंसी में आ रहे हैं उन्हें तुरंत सभी सुविधा और दवा निशुल्क मिले. उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में कई विभागों में नए भवन निर्माणाधीन हैं. भवन कंप्लीट हो जाएंगे तो इमरजेंसी का भी बेड बढ़ेगा और यहां से मरीजों को बिना इलाज के लौटना नहीं पड़ेगा.
ये भी पढ़ें
'जब हर गांव में उद्योग लगेंगे तभी बिहार विकसित होगा', इंटरनेशनल मोदी कॉन्क्लेव में बोले सम्राट चौधरी