ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार नालंदा पहुंचे सम्राट चौधरी, लालू परिवार पर जमकर बरसे - डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी

Samrat Chaudhary On Lallu Family: उपमुख्यमंत्री बनने के बाद भाजपा विधायक सम्राट चौधरी पहली बार नालंदा पहुंचे. जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. वहीं, इस दौरान उन्होंने लालू परिवार पर जमकर हमला बोला.

Samrat Chaudhary On Lallu Family
डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार नालंदा पहुंचे सम्राट चौधरी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 3, 2024, 7:22 PM IST

नालंदा: बिहार सरकार में उपमुख्यमंत्री बनने के बाद शनिवार को पहली बार भाजपा विधायक सम्राट चौधरी नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा पहुंचे. सम्राट चौधरी शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती समारोह के अवसर पर भाग लेने पहुंचे थे. जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.

कुशवाहा सम्मेलन का आयोजन: मिली जानकारी के अनुसार, बिहारशरीफ के दीपनगर गांव में आयोजित कुशवाहा सम्मेलन में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी शामिल हुए. जहां ई. प्रफुल्ल कुमार पटेल के नेतृत्व में नगरनौसा में सैंकड़ों कार्यकर्ता के साथ उनका स्वागत किया गया. इस दौरान भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहां भारी संख्या में कुशवाहा समाज के लोग मौजूद थे. वहीं, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लालू परिवार पर तंज कसते हुए कहा कि लालू यादव ने आरक्षण के नाम पर परिवार को लाभ दिया.

"अब माफियाओं का गया में पिंडदान होगा. या नहीं तो वे नेपाल भागेंगे. अयोध्या में राम मंदिर के बाद बिहार के सीतामढ़ी में मां सीता के भव्य मंदिर का निर्माण होगा." - सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री, बिहार

विधायक सुनील को मंत्री बनाने की मांग: इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में साफ कर दिया कि यह सम्मेलन भाजपा का है. वहीं, इस मौके पर जय श्रीराम का नारा लगता रहा है. इधर, बिहारशरीफ़ से 5 बार के विधायक डॉ. सुनील कुमार को सरकार में मंत्री बनाने की मांग किया गया है.

कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह: बता दें कि सम्राट चौधरी के उपमुख्यमंत्री बनने पर पूरे बिहार के भाजपा कार्यकर्ताओं में एक नया उत्साह और उमंग है. पूरे बिहार की जनता बिहार के नव निर्मित सरकार की तरफ टकटकी निगाहों से देख रही है. इस दौरान कार्यकर्ताओं का कहना है कि हम सबको पूर्ण विश्वास है कि अब एक नए बिहार का नवनिर्माण होगा. उसका चौमुखी विकास सम्राट चौधरी के नेतृत्व में होगा. कहा जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कुशवाहा समाज को एकजुट करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया था.

इसे भी पढ़े- नीतीश मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा, BJP को 23, JDU को 19, जानें मांझी की पार्टी को क्या मिला?

नालंदा: बिहार सरकार में उपमुख्यमंत्री बनने के बाद शनिवार को पहली बार भाजपा विधायक सम्राट चौधरी नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा पहुंचे. सम्राट चौधरी शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती समारोह के अवसर पर भाग लेने पहुंचे थे. जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.

कुशवाहा सम्मेलन का आयोजन: मिली जानकारी के अनुसार, बिहारशरीफ के दीपनगर गांव में आयोजित कुशवाहा सम्मेलन में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी शामिल हुए. जहां ई. प्रफुल्ल कुमार पटेल के नेतृत्व में नगरनौसा में सैंकड़ों कार्यकर्ता के साथ उनका स्वागत किया गया. इस दौरान भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहां भारी संख्या में कुशवाहा समाज के लोग मौजूद थे. वहीं, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लालू परिवार पर तंज कसते हुए कहा कि लालू यादव ने आरक्षण के नाम पर परिवार को लाभ दिया.

"अब माफियाओं का गया में पिंडदान होगा. या नहीं तो वे नेपाल भागेंगे. अयोध्या में राम मंदिर के बाद बिहार के सीतामढ़ी में मां सीता के भव्य मंदिर का निर्माण होगा." - सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री, बिहार

विधायक सुनील को मंत्री बनाने की मांग: इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में साफ कर दिया कि यह सम्मेलन भाजपा का है. वहीं, इस मौके पर जय श्रीराम का नारा लगता रहा है. इधर, बिहारशरीफ़ से 5 बार के विधायक डॉ. सुनील कुमार को सरकार में मंत्री बनाने की मांग किया गया है.

कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह: बता दें कि सम्राट चौधरी के उपमुख्यमंत्री बनने पर पूरे बिहार के भाजपा कार्यकर्ताओं में एक नया उत्साह और उमंग है. पूरे बिहार की जनता बिहार के नव निर्मित सरकार की तरफ टकटकी निगाहों से देख रही है. इस दौरान कार्यकर्ताओं का कहना है कि हम सबको पूर्ण विश्वास है कि अब एक नए बिहार का नवनिर्माण होगा. उसका चौमुखी विकास सम्राट चौधरी के नेतृत्व में होगा. कहा जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कुशवाहा समाज को एकजुट करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया था.

इसे भी पढ़े- नीतीश मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा, BJP को 23, JDU को 19, जानें मांझी की पार्टी को क्या मिला?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.