पटनाः बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी अपराधियों और बालू माफियाओं के खिलाफ लगातार बयान देते रहते हैं. इसी बीच उन्होंने अपने खतरनाक प्लान के बारे में घोषणा की है. उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद अपराधी और बालू माफिया को सोन नदी में गाड़ दिया जाएगा. डिप्टी सीएम की इस घोषणा से माफियाओं के हाथ पैर फुलने लगे हैं.
सम्राट चौधरी ने तैयार किया एक्शन प्लानः बता दें कि सम्राट चौधरी अपने कड़े तेवर और बयान के लिए जाने जाते हैं. जब से डिप्टी सीएम बने हैं बिहार के अपराधी, बालू माफिया, शराब माफिया और भ्रष्टाचारी पर कार्रवाई की बात कह रहे हैं. अब वह समय आ गया है. चुनाव के बाद सम्राट चौधरी एक्शन में आ जाएंगे. उन्होंने अपने एक्शन प्लान की घोषणा भी कर दी है.
सोन के बालू में गाड़ दिए जाएंगे माफियाः सम्राट चौधरी ने अपने एक्शन प्लान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि "लोकसभा चुनाव के बाद बिहार से बालू माफियाओं और अपराधियों का अंत होना निश्चित है. चुनाव के बाद अपराधी और बालू माफिया या तो जेल में रहेंगे या सोन नदी के बालू में गाड़ दिए जाएंगे." यानि लोकसभा चुनाव के बाद बिहार में अपराधियों की खैर नहीं है.
बालू माफिया का उत्पातः बता दें कि आए दिन बिहार में बालू माफिया उत्पात मचा रहे हैं. हालांकि इस दौरान पुलिस कार्रवाई भी कर रही है लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद इसपर लगाम नहीं लग रहा है. अब डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इसे अपने हाथ में लेने का फैसला किया है. सम्राट चौधरी का कहना है कि किसी भी हाल में माफिया को बख्सा नहीं जाएगा.
लगातार होती है गोलीबारीः बता दें कि इस महीने मई के पहले सप्ताह में ही आपसी वर्चस्व को लेकर बालू माफिया में गोलीबारी की घटना सामने आयी थी. आरा में हुई गोलीबारी की इस घटना में दो मजदूर की मौत हो गई थी. सारण में पिछले महीने अप्रैल में बालू माफिया से सांठगांठ में 8 पुलिसकर्मियों को जेल भेजा गया था. इस तरह का लगातार मामला सामने आने से सवाल उठने लगा है.
पुलिसकर्मियों पर हमलाः आपको बता दें कि आए दिन पुलिसकर्मियों पर बालू फाफिया के द्वारा हमला होते रहा है. बिहार सरकार ने हाल में बालू माफिया पर कार्रवाई के लिए नया कानून भी लागू किया है. नए साल में फरवरी में बिहार सरकार ने नया कानून लाया. इसके तहत बिहार सरकार के डिप्टी सीएम माफियाओं के खिलाफ तैयारी का प्लान तैयार कर लिया है.
यह भी पढ़ेंः
- बिहार में थर-थर कांपेंगे बालू, शराब और भू माफिया, अपराध रोकने के लिए 43 साल बाद आया नया कानून
- नवादा में अवैध बालू खनन करते 13 बालू लदे ट्रैक्टर जब्त, बालू माफियाओं में मचा हड़कंप - Sand Loaded Tractors Seized
- आरा में वर्चस्व को लेकर बालू माफिया भिड़े, कई राउंड फायरिंग, 2 मजदूरों की मौत - Sand mafia in Arrah
- सारण में 8 पुलिसकर्मी को भेजा गया जेल, बालू माफियाओं से सांठगांठ का है आरोप - Policemen Aressted In Saran