रीवा। मध्य प्रदेश की राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाने वाले भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल का एक विडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वायरल वीडियो एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का बताया जा रहा है. जहां पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल बतौर मुख्य अथिति की रूप में पहुंचे थे. इसी दौरान किसी ने उनसे गाना गाने की गुजारिश कर दी. जिसके बाद उन्होंने "कहीं दूर जब दिन ढल जाए" गाकर कार्यक्रम में समां ही बांध दिया.
अलग अंदाज में दिखे एमपी के डिप्टी सीएम
दरअसल, मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल का गाना गाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो रीवा के कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम का है. यहां पर शहर के प्रतिष्ठित मुकेश एंड मुकेश ऑर्केस्ट्रा के संस्थापक स्व. मुकेश दुबे की स्मृति में सांस्कृतिक सुरताल महोत्सव का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे. कार्यक्रम में विंध्य के कलाकारों को सम्मानित किया. इसके बाद कई कलाकारों के द्वारा मधुर संगीतों की प्रस्तुति भी दी गई.
राजेंद्र शुक्ल की गीत गाते वीडियो वायरल
कार्यक्रम के समापन के दौरान वहां पर मौजूद किसी ने डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला से गाना गाने की गुजारिश कर दी. जिसके बाद डिप्टी सीएम ने मशहूर अभिनेता राजेश खन्ना की फिल्म आनंद का गाना. "कहीं दूर जब दिन ढल जाए" गया तो सामने बैठे श्रोताओं ने ताली बजाकर डिप्टी सीएम के द्वारा गए गए गीत का स्वागत किया. वहीं गाना गाकर डिप्टी सीएम ने समा बांध दिया. अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा. जिसे लोग खासा पसंद भी कर रहे हैं.
डिप्टी सीएम बोले संगीत करता है जीवन को तनाव मुक्त
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि "संगीत का हमारे जीवन में बहुत महत्व है. संगीत जीवन को तनाव से मुक्त कर देता है." गायन और वादन की कला जीवन में मिठास घोल देती है. कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम विन्ध्य के कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दे रहा है. मुकेश एण्ड मुकेश आर्केस्ट्रा ने पिछले 32 वर्षों से विन्ध्य में संगीत की अलख जगाई है. इसके जनक और गुणी कलाकार मुकेश दुबे असमय ही हम सबको छोड़कर चले गए, लेकिन उनके परिवार के सदस्यों ने सुरताल महोत्सव की परंपरा को बनाए रखा है.