रीवा: प्रदेश भर में आज गौ पूजन के साथ जन्माष्टमी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ बनाया जा रहा है. प्रत्येक कृष्ण मंदिरों की साज-सज्जा की गई और भजन कीर्तन के साथ ही विशेष पूजन का आयोजन किया गया. मध्य प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव अशोकनगर के चंदेरी में स्थित आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए तो वहीं प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने रीवा के सेमरिया विधानसभा क्षेत्र स्थित बसामन मामा गौवंश विहार में आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में शामिल हुए और गौ पूजन के साथ ही भगवान की कृष्ण की विशेष पूजा अर्चना की.
वसुदॆव सुतं दॆवं कंस चाणूर मर्दनम् ,
— Rajendra Shukla (@rshuklabjp) August 26, 2024
दॆवकी परमानन्दं कृष्णं वन्दॆ जगद्गुरुम्।।
आज बसामन मामा गौवंश वन्य विहार में आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव आयोजन में शामिल होकर बाल गोपाल की पूजा की, भगवान श्रीकृष्ण को झूला झुलाया तथा यज्ञशाला में हवन कर गौपूजन भी किया।
इस अवसर पर सांसद श्री… pic.twitter.com/BgfLL3wRH7
डिप्टी सीएम ने गौ पूजन के साथ मनाया कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव
सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में आयोजित बसामन मामा गौवंश वन्य विहार में आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल शामिल हुए. उन्होंने गौवंश पूजन के साथ ही भगवान कृष्ण के पूजा अर्चना करते हुए हवन किया. प्रदेश की जनता के लिए और सुख समृद्धि कामना की. इस दौरान आयोजित कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में कृष्ण भजन का भी अयोजन किया गया.
यहां पढ़ें... चंदेरी में सीएम का मेगा रोड शो, प्राचीन लक्ष्मण मंदिर में मोहन यादव ने की पूजा-अर्चना मोहन यादव का टशन, 'गोविंदा आला रे' पर जमकर थिरके, ठाकुरजी के सामने दंडवत प्रणाम |
'श्री कृष्ण के न्याय प्रियता को हमें करना होगा अंगीकार'
मीडिया से बात करते हुए उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि 'समाज को भगवान कृष्ण की न्याय प्रियता को अंगीकार किया जाना चाहिए. जिससे समाज एक आदर्श स्थापित कर सके, कार्यक्रम में अपने उद्बोधन के दौरान डिप्टी सीएम ने भगवान श्री कृष्ण और सुदामा के जीवन का वर्णन करते हुए कहा कि 'जीवन में हमेशा बलशाली को कमजोर का साथ देना चाहिए, जिससे समाज का हर वर्ग एक मजबूत होगा और आदर्श समाज की स्थापना होगी.'