हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने हमीरपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व निर्दलीय विधायकों और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा अब देश में विधायकों की भी मंडियां लगने लगी है. निर्दलीय विधायक ने ब्राह्मण बिरादरी को कलंक लगाया है. बीजेपी सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को हटाने के लिए हर बार साजिश रचती है.
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा, "सब्जी मंडी देखी है, पशु मंडी देखी है और अनाज मंडी भी देखी है. लेकिन कभी विधायकों की मंडी नहीं सुनी थी, लेकिन इस बार नया ट्रेंड शुरू हो गया है. अब देश में विधायकों की भी मंडियां लग रही हैं, जहां एमएलए बिकने लगे हैं. हिमाचल देवभूमि के साथ वीर भूमि भी है. ऐसे काम से हिमाचल भी अछूता नहीं रहा है. आशीष शर्मा ने बिक कर ब्राह्मण बिरादरी पर भी कलंक लगाया है. जो सौदा इन लोगों ने बीजेपी से किया है, वो एक दिन जरूर सामने आएगा".
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि 15 महीनों में ही निर्दलीयों विधायकों ने क्या सीख लिया और हमीरपुर में अपने ही मुख्यमंत्री को हटाने के लिए साजिश रचने लग पड़े. हमीरपुर से मुख्यमंत्री को हटाने के लिए हर बार काम हुआ है. जब धूमल मुख्यमंत्री घोषित किए गए तो उन्हें साजिश से हटाया और अब सुक्खू के पीछे पड़ गए हैं. वहीं यही लोग दावा से कह रहे है कि अनुराग ठाकुर को भी मंत्री नहीं बनने देंगे. यह ऐसे लोग हैं, जो हमीरपुर का विकास नहीं होने देना चाहते हैं.
वहीं, कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा के पक्ष में जनता से वोट करने की अपील की. विक्रमादित्य ने कहा कि प्रदेश में एक सशक्त सरकार चल रही है. प्रदेश में मुख्यमंत्री सुक्खू बढ़िया काम कर रहे है. इसलिए सभी का दायित्व बनता है कि सरकार को मजबूत करने के लिए हमीरपुर की सीट को जितना होगा.
वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि अभी 15 महीने पहले ही चुनाव हुए थे और चुनाव में जनता ने पार्टी विचारधारा से ऊपर उठकर निर्दलीय को जिताया था, लेकिन पंद्रह महीने बाद ऐसी स्थितियां पैदा हो गई कि फिर से उपचुनाव हो रहे हैं. क्योंकि निर्दलीय विधायक ने जनमत को ठुकरा दिया. निर्दलीय विधायक को इस्तीफा नहीं देना चाहिए था, लेकिन अपने स्वार्थ के लिए निर्दलीय विधायक ने इस्तीफा दिया है.
ये भी पढ़ें: "उपचुनावों के बाद खुलेगी सुक्खू के कारनामों की पोल, रंजिश की सरकार चला रहे सीएम"