ETV Bharat / state

मंडी से विक्रमादित्य सिंह और शिमला से विनोद सुल्तानपुरी का टिकट फाइनल!, डिप्टी सीएम ने दिए साफ संकेत - LOK SABHA ELECTIONS 2024 - LOK SABHA ELECTIONS 2024

Vikramaditya Singh And Vinod Sultanpuri Will contest Lok Sabha Election: ऊना दौरे पर पहुंचे उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा मंडी लोकसभा सीट से विक्रमादित्य सिंह और शिमला संसदीय सीट से विनोद सुल्तानपुरी चुनाव लड़ेंगे. पढ़िए पूरी खबर....

MUKESH AGNIHOTR
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री का बयान
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 9, 2024, 5:20 PM IST

Updated : Apr 9, 2024, 6:04 PM IST

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री का बयान

ऊना: लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने अभी तक अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी नहीं की है, लेकिन मंडी संसदीय सीट से हिमाचल सरकार के कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह और शिमला संसदीय सीट से कसौली विधायक विनोद सुल्तानपुरी का टिकट लगभग फाइनल है. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने इसके साफ-साफ संकेत दिए है. दरअसल ऊना दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम ने कहा मंडी संसदीय सीट से विक्रमादित्य सिंह और शिमला संसदीय सीट से विनोद सुल्तानपुरी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. हालांकि, कांग्रेस की ओर से हिमाचल के लिए प्रत्याशियों का लिस्ट जारी नहीं हुआ है.

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा, "हिमाचल की कांग्रेस सरकार गिरने वाली नहीं है, बल्कि स्थिर और टिकाऊ सरकार है. लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के बाद हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति और मजबूत होगी. जबकि 6 विधानसभा उपचुनावों के बाद हिमाचल प्रदेश में पांच और उपचुनाव आने वाले हैं, जिनमें से तीन निर्दलीयों के इस्तीफे के बाद उपचुनाव होगा. जबकि मंडी संसदीय क्षेत्र से विक्रमादित्य सिंह के चुनाव जीतने के बाद शिमला ग्रामीण और शिमला क्षेत्र से विनोद सुल्तानपुरी के चुनाव जीतने के बाद कसौली की सीट खाली होगी. जिसके चलते इन दो विधानसभा क्षेत्र में भी उपचुनाव होंगे".

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा, "सभी 11 उपचुनावों के बाद कांग्रेस पार्टी के विधायकों की संख्या 40 से भी ऊपर चली जाएगी. वहीं, मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के बयान पर उन्होंने पलटवार किया. डिप्टी सीएम ने कहा, "भाजपा द्वारा चुनाव मैदान में उतारे जाने के बाद कंगना रनौत ने कहा था कि उनके सामने कोई युवा प्रत्याशी होना चाहिए तो कांग्रेस अपना युवा चेहरा विक्रमादित्य सिंह इस चुनाव मैदान में उतार रही है. मुकेश ने कहा कि इस खेल को शुरू भाजपा ने किया था, लेकिन अंत कांग्रेस करेगी".

बता दें किउपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ऊना जिले के दौरे पर कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा, "देवभूमि हिमाचल प्रदेश में करीब 15 महीने पहले चुनी गई सरकार को गिराने का आर्किटेक्चर और डिजाइन भाजपा ने तैयार किया था और इसमें जयराम जैसे नेताओं ने अहम भूमिका निभाई. लेकिन अन्य राज्यों की तुलना में देवभूमि हिमाचल प्रदेश में भाजपा का ऑपरेशन लोटस औंधे मुंह गिर गया. जनादेश से चुनी गई सरकार को गिराने का प्रयास करने पर लोगों में भाजपा के प्रति भारी आक्रोश है".

ऊना दौरे पर कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र पहुंचने पर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान अग्निहोत्री ने लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में जीत के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा और चुनावों में भारी मतों से जीत दर्ज करने का आह्वान भी किया. वहीं, मुकेश अग्निहोत्री ने भाजपा पर एक के बाद एक शब्द बाण छोड़े.

डिप्टी सीएम ने कहा, "15 माह में कांग्रेस ने साफ सुथरी सरकार हिमाचल प्रदेश को दी है. सरकार ने अपने दो बड़े वादे पूरे किए. सुक्खू सरकार ने प्रदेश के 1,36,000 कर्मचारियों को ओपीएस देने का साहसिक फैसला लिया. महिलाओं को हर महीने ₹1500 देने की घोषणा पर भी कांग्रेस ने पूरी तरह अमल किया है. लेकिन भाजपा न तो कर्मचारी हितैषी है और न महिला हितैषी है. भाजपा ने महिलाओं को दी जाने वाली राशि के खिलाफ चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाकर सरकार के इस वादे को पूरा होने से रोकने का प्रयास किया. जिस तरह भाजपा ने अपना समाज विरोधी चेहरा दिखाया है, यह मुद्दे आगामी लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव का गणित भूगोल सब बदल देंगे".

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुटलैहड़ द्वारा आयोजित किए गए बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में उपमुख्यमंत्री ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच नए जोश का संचार किया. इस मौके पर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी सतपाल रायजादा और कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी विवेक शर्मा भी उनके साथ मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: धुर विरोधी विक्रमादित्य सिंह ने कंगना को बताया बड़ी बहन, सम्मान में गढ़े कसीदे... अब राजनीति के एंगल से समझिए इसके मायने

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री का बयान

ऊना: लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने अभी तक अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी नहीं की है, लेकिन मंडी संसदीय सीट से हिमाचल सरकार के कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह और शिमला संसदीय सीट से कसौली विधायक विनोद सुल्तानपुरी का टिकट लगभग फाइनल है. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने इसके साफ-साफ संकेत दिए है. दरअसल ऊना दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम ने कहा मंडी संसदीय सीट से विक्रमादित्य सिंह और शिमला संसदीय सीट से विनोद सुल्तानपुरी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. हालांकि, कांग्रेस की ओर से हिमाचल के लिए प्रत्याशियों का लिस्ट जारी नहीं हुआ है.

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा, "हिमाचल की कांग्रेस सरकार गिरने वाली नहीं है, बल्कि स्थिर और टिकाऊ सरकार है. लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के बाद हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति और मजबूत होगी. जबकि 6 विधानसभा उपचुनावों के बाद हिमाचल प्रदेश में पांच और उपचुनाव आने वाले हैं, जिनमें से तीन निर्दलीयों के इस्तीफे के बाद उपचुनाव होगा. जबकि मंडी संसदीय क्षेत्र से विक्रमादित्य सिंह के चुनाव जीतने के बाद शिमला ग्रामीण और शिमला क्षेत्र से विनोद सुल्तानपुरी के चुनाव जीतने के बाद कसौली की सीट खाली होगी. जिसके चलते इन दो विधानसभा क्षेत्र में भी उपचुनाव होंगे".

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा, "सभी 11 उपचुनावों के बाद कांग्रेस पार्टी के विधायकों की संख्या 40 से भी ऊपर चली जाएगी. वहीं, मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के बयान पर उन्होंने पलटवार किया. डिप्टी सीएम ने कहा, "भाजपा द्वारा चुनाव मैदान में उतारे जाने के बाद कंगना रनौत ने कहा था कि उनके सामने कोई युवा प्रत्याशी होना चाहिए तो कांग्रेस अपना युवा चेहरा विक्रमादित्य सिंह इस चुनाव मैदान में उतार रही है. मुकेश ने कहा कि इस खेल को शुरू भाजपा ने किया था, लेकिन अंत कांग्रेस करेगी".

बता दें किउपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ऊना जिले के दौरे पर कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा, "देवभूमि हिमाचल प्रदेश में करीब 15 महीने पहले चुनी गई सरकार को गिराने का आर्किटेक्चर और डिजाइन भाजपा ने तैयार किया था और इसमें जयराम जैसे नेताओं ने अहम भूमिका निभाई. लेकिन अन्य राज्यों की तुलना में देवभूमि हिमाचल प्रदेश में भाजपा का ऑपरेशन लोटस औंधे मुंह गिर गया. जनादेश से चुनी गई सरकार को गिराने का प्रयास करने पर लोगों में भाजपा के प्रति भारी आक्रोश है".

ऊना दौरे पर कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र पहुंचने पर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान अग्निहोत्री ने लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में जीत के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा और चुनावों में भारी मतों से जीत दर्ज करने का आह्वान भी किया. वहीं, मुकेश अग्निहोत्री ने भाजपा पर एक के बाद एक शब्द बाण छोड़े.

डिप्टी सीएम ने कहा, "15 माह में कांग्रेस ने साफ सुथरी सरकार हिमाचल प्रदेश को दी है. सरकार ने अपने दो बड़े वादे पूरे किए. सुक्खू सरकार ने प्रदेश के 1,36,000 कर्मचारियों को ओपीएस देने का साहसिक फैसला लिया. महिलाओं को हर महीने ₹1500 देने की घोषणा पर भी कांग्रेस ने पूरी तरह अमल किया है. लेकिन भाजपा न तो कर्मचारी हितैषी है और न महिला हितैषी है. भाजपा ने महिलाओं को दी जाने वाली राशि के खिलाफ चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाकर सरकार के इस वादे को पूरा होने से रोकने का प्रयास किया. जिस तरह भाजपा ने अपना समाज विरोधी चेहरा दिखाया है, यह मुद्दे आगामी लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव का गणित भूगोल सब बदल देंगे".

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुटलैहड़ द्वारा आयोजित किए गए बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में उपमुख्यमंत्री ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच नए जोश का संचार किया. इस मौके पर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी सतपाल रायजादा और कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी विवेक शर्मा भी उनके साथ मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: धुर विरोधी विक्रमादित्य सिंह ने कंगना को बताया बड़ी बहन, सम्मान में गढ़े कसीदे... अब राजनीति के एंगल से समझिए इसके मायने

Last Updated : Apr 9, 2024, 6:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.