ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम ने रायबरेली में राहुल गांधी के लिए किया प्रचार, बोले- BJP के 400 पार के नारे की निकलेगी हवा - Mukesh Agnihotri election campaign - MUKESH AGNIHOTRI ELECTION CAMPAIGN

Deputy CM Mukesh Agnihotri election campaign in Raebareli: डिप्टी सीएम ने रायबरेली में राहुल गांधी के लिए चुनावी प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर तानाशाही करने का आरोप लगाया और राहुल गांधी को बेखौफ बताया. इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी को चंद पूंजीपतियों की हितैषी बताया.

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने राहुल गांधी के लिए रायबरेली में किया प्रचार
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने राहुल गांधी के लिए रायबरेली में किया प्रचार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 15, 2024, 1:43 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार अभियान का जिम्मा संभाल लिया है. यहां मंगलवार को मुकेश अग्निहोत्री ने रायबरेली में कांग्रेस प्रत्याशी व कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए चुनाव प्रचार किया.

रायबरेली पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुकेश अग्निहोत्री का जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि गांधी परिवार का रायबरेली से दिल का रिश्ता रहा है जिसे अब राहुल गांधी और मजबूती के साथ आगे बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि रायबरेली में इंदिरा गांधी व सोनिया गांधी को लोगों का हमेशा से प्यार और स्नेह मिला है.

अब लोगों का यही अपनापन राहुल गांधी को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने लंबे समय तक रायबरेली का प्रतिनिधित्व किया, लेकिन कभी पद की लालसा नहीं रखी. यहां तक कि सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री के पद को भी त्याग दिया था.

कुछ कदम भी नहीं चल पाए मोदी राहुल गांधी ने कहा कि 4 हजार किलोमीटर पैदल यात्रा:

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राहुल गांधी ने 4 हजार किलोमीटर पैदल यात्रा कर देश के हर राज्य में लोगों के साथ अपने संबंधों को मजबूत किया है. इस दौरान उन्होंने जनता के करीब जाकर उनकी दुख और तकलीफों को समझा.

वहीं, पीएम मोदी जनता के दरबार में चंद कदम पैदल चलने का भी साहस नहीं कर पाए. उन्होंने कहा कि चंद पूंजीपतियों को और अमीर बनाने वाले प्रधानमंत्री ने कभी गरीबों की सुध नहीं ली.

अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस ने हर वर्ग का ध्यान रखते हुए महिलाओं के सम्मान में 1 लाख रुपये, सरकारी कर्मचारियों को ओपीएस, युवाओं को रोजगार व किसान का कर्ज माफ करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश को खुशहाल बनाने का काम करेगी.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अयोध्या बना आस्था का केंद्र:

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राम सबके भगवान हैं. प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने राम मंदिर के ताले खुलवाए थे. उन्होंने कहा कि अयोध्या में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद भव्य मंदिर का निर्माण हुआ है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि देश में आरक्षण कांग्रेस की देन है, कांग्रेस ने हर वर्ग के हित का ध्यान रखते हुए आरक्षण की सुविधा दी है लेकिन आज आरक्षण पर जिस प्रकार से धर्म विशेष को लेकर के बोला जा रहा है, उससे साफ है कि भाजपा में खलबली है. उन्होंने कहा कि किसान व बागवान खुशहाल हों इसके लिए कांग्रेस की सरकार काम करेगी लेकिन भाजपा के राज में देश में किसान आंदोलन कर रहे हैं.

भाजपा ने पूंजीपतियों की अरबों रुपयों का कर्ज माफ किया है. ऐसे में मोदी सरकार को यह भी बताना होगा कि उन्होंने गरीब किसानों का कितना कर्ज माफ किया है. गरीब किसान आज सुसाइड करने के लिए मजबूर है.

महंगाई पर जनता को जवाब दें पीएम:

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि आज महंगाई अपनी चरम पर है लेकिन पीएम मोदी महंगाई पर कोई बात नहीं कर रहे. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि देश में राहुल गांधी बेखौफ लड़ाई लड़ रहे हैं. वहीं, भाजपा तानाशाही कर विपक्ष को दबाने का प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें: "90 के दशक में भारत समझ गया कि ये कोई साधारण मानव नहीं, बल्कि भारत का भाग्य विधाता है" कंगना ने फिल्मी अंदाज में की PM मोदी की तारीफ

शिमला: हिमाचल प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार अभियान का जिम्मा संभाल लिया है. यहां मंगलवार को मुकेश अग्निहोत्री ने रायबरेली में कांग्रेस प्रत्याशी व कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए चुनाव प्रचार किया.

रायबरेली पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुकेश अग्निहोत्री का जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि गांधी परिवार का रायबरेली से दिल का रिश्ता रहा है जिसे अब राहुल गांधी और मजबूती के साथ आगे बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि रायबरेली में इंदिरा गांधी व सोनिया गांधी को लोगों का हमेशा से प्यार और स्नेह मिला है.

अब लोगों का यही अपनापन राहुल गांधी को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने लंबे समय तक रायबरेली का प्रतिनिधित्व किया, लेकिन कभी पद की लालसा नहीं रखी. यहां तक कि सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री के पद को भी त्याग दिया था.

कुछ कदम भी नहीं चल पाए मोदी राहुल गांधी ने कहा कि 4 हजार किलोमीटर पैदल यात्रा:

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राहुल गांधी ने 4 हजार किलोमीटर पैदल यात्रा कर देश के हर राज्य में लोगों के साथ अपने संबंधों को मजबूत किया है. इस दौरान उन्होंने जनता के करीब जाकर उनकी दुख और तकलीफों को समझा.

वहीं, पीएम मोदी जनता के दरबार में चंद कदम पैदल चलने का भी साहस नहीं कर पाए. उन्होंने कहा कि चंद पूंजीपतियों को और अमीर बनाने वाले प्रधानमंत्री ने कभी गरीबों की सुध नहीं ली.

अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस ने हर वर्ग का ध्यान रखते हुए महिलाओं के सम्मान में 1 लाख रुपये, सरकारी कर्मचारियों को ओपीएस, युवाओं को रोजगार व किसान का कर्ज माफ करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश को खुशहाल बनाने का काम करेगी.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अयोध्या बना आस्था का केंद्र:

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राम सबके भगवान हैं. प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने राम मंदिर के ताले खुलवाए थे. उन्होंने कहा कि अयोध्या में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद भव्य मंदिर का निर्माण हुआ है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि देश में आरक्षण कांग्रेस की देन है, कांग्रेस ने हर वर्ग के हित का ध्यान रखते हुए आरक्षण की सुविधा दी है लेकिन आज आरक्षण पर जिस प्रकार से धर्म विशेष को लेकर के बोला जा रहा है, उससे साफ है कि भाजपा में खलबली है. उन्होंने कहा कि किसान व बागवान खुशहाल हों इसके लिए कांग्रेस की सरकार काम करेगी लेकिन भाजपा के राज में देश में किसान आंदोलन कर रहे हैं.

भाजपा ने पूंजीपतियों की अरबों रुपयों का कर्ज माफ किया है. ऐसे में मोदी सरकार को यह भी बताना होगा कि उन्होंने गरीब किसानों का कितना कर्ज माफ किया है. गरीब किसान आज सुसाइड करने के लिए मजबूर है.

महंगाई पर जनता को जवाब दें पीएम:

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि आज महंगाई अपनी चरम पर है लेकिन पीएम मोदी महंगाई पर कोई बात नहीं कर रहे. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि देश में राहुल गांधी बेखौफ लड़ाई लड़ रहे हैं. वहीं, भाजपा तानाशाही कर विपक्ष को दबाने का प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें: "90 के दशक में भारत समझ गया कि ये कोई साधारण मानव नहीं, बल्कि भारत का भाग्य विधाता है" कंगना ने फिल्मी अंदाज में की PM मोदी की तारीफ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.