ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले- यूपी की सरकार सबसे मजबूत, सपा के सफाचट होने का वक्त नजदीक - Deputy CM Keshav Maurya - DEPUTY CM KESHAV MAURYA

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे. विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की. केशव ने नजूल भूमि को लेकर चल रही अफवाहों पर कहा कि मामला समिति के पास है.

डिप्टी सीएम केशव मौर्य
डिप्टी सीएम केशव मौर्य (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 2, 2024, 8:41 PM IST

वाराणसी: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे. विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की. केशव ने नजूल भूमि को लेकर चल रही अफवाहों पर कहा कि मामला समिति के पास है. इस पर कुछ भी बाहर बोलना उचित नहीं है. वहीं समाजवादी पार्टी को उन्होंने समाप्तवादी पार्टी बताते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा-लोकसभा चुनाव में इनको कोई जीत नहीं मिलने वाली है. साथ ही फिर कहा कि संगठन बड़ा है. संगठन ही सरकार को चुनता है, इसमें कोई गलत नहीं है. वहीं सरकार पर संकट के सवाल पर केशव मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार सबसे मजबूत है और रहेगी.

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने वाराणसी में दर्शन किए. (Video Credit; ETV Bharat)

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि नजूल भूमि का बिल विधानसभा से पास होकर विधान परिषद में आया और समिति को भेजा गया है. अब उस पर विचार करके समिति का जो निर्णय होगा, उससे प्रदेश सदन को अवगत कराया जाएगा. कहा कि जो भी विरोध कर रहे हैं, वह समाजवादी पार्टी के लोग हैं. यह लोग समाप्तवादी पार्टी बनने वाले लोग हैं. इनके सफाचट होने का वक्त नजदीक आ गया है, जो झूठ बोलकर गुमराह करके कुछ सीटें जीत गए हैं. लोकसभा में वह दुष्प्रचार कर रहे हैं. उनके पास ना मुद्दा है, ना कोई काम है, बेरोजगार हैं ये. कहा कि सपा कांग्रेस के लिए अब 2027, 2029, 2032 और 2037 में कोई संभावना नहीं है. वह सपने देखते रहें मुंगेरीलाल की तरह.

अनुप्रिया पटेल के विरोध पर कहा कि वह अपना एक दल चलाती हैं. उन्होंने क्या कहा, मुझे नहीं मालूम. नजूल भूमि के समर्थन पर केशव मौर्य ने कहा वह तो अभी समिति के पास है, मैं क्या कहूं. कहा कि समाजवादी पार्टी पीडीए और ब्राह्मणों के नाम पर धोखा दे रही है. यह किसी के सगे नहीं हो सकते हैं, इनका गुंडों से, माफियाओं से, दंगाइयों से रिश्ता है. वह अच्छे लोगों का साथ नहीं बर्दाश्त कर सकती. यह धोखेबाज हैं.

केशव ने कहा कि यह जाति की बात कर रहे हैं और जाति जनगणना की मांग कर रहे हैं. अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता में जाति पूछी, वह हमेशा पूछते हैं. संसद में खड़े होकर के ऐसे गुमान से पूछ रहे हैं जैसे कभी जाति देखी नहीं. अनुराग ठाकुर ने इस बारे में अच्छे से बात की है. मेरा मानना है काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है.

कहा कि अनुराग ने जो कहा है जिनकी जाति का पता नहीं, वह जाति जनगणना के बात कर रहे हैं, उसमें किसी का नाम तो लिया नहीं, फिर मिर्ची क्यों लगी. इसका मतलब चोर की दाढ़ी में तिनका है. केशव मौर्य ने कहा कि संगठन के माध्यम से चुनाव लड़ा जाता है, जब पार्टी जीतती है तब सरकार बनती है. जब संगठन और सरकार की बात आए तो सरकार में जो लोग हैं, वह संगठन से भेजे गए लोग हैं. अगर मैं संगठन का कार्य करता नहीं होता तो मैं उत्तर प्रदेश का उपमुख्यमंत्री नहीं होता. केशव ने कहा कि सरकार पूरी मजबूत है और देश में सबसे मजबूत सरकार है.

यह भी पढ़ें : हरिशंकर तिवारी की प्रतिमा पर बवाल, डिप्टी सीएम केशव मौर्या बोले- गोरखपुर का मामला, गोरखपुर वाले जाने - Deputy CM Keshav Prasad Maurya

वाराणसी: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे. विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की. केशव ने नजूल भूमि को लेकर चल रही अफवाहों पर कहा कि मामला समिति के पास है. इस पर कुछ भी बाहर बोलना उचित नहीं है. वहीं समाजवादी पार्टी को उन्होंने समाप्तवादी पार्टी बताते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा-लोकसभा चुनाव में इनको कोई जीत नहीं मिलने वाली है. साथ ही फिर कहा कि संगठन बड़ा है. संगठन ही सरकार को चुनता है, इसमें कोई गलत नहीं है. वहीं सरकार पर संकट के सवाल पर केशव मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार सबसे मजबूत है और रहेगी.

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने वाराणसी में दर्शन किए. (Video Credit; ETV Bharat)

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि नजूल भूमि का बिल विधानसभा से पास होकर विधान परिषद में आया और समिति को भेजा गया है. अब उस पर विचार करके समिति का जो निर्णय होगा, उससे प्रदेश सदन को अवगत कराया जाएगा. कहा कि जो भी विरोध कर रहे हैं, वह समाजवादी पार्टी के लोग हैं. यह लोग समाप्तवादी पार्टी बनने वाले लोग हैं. इनके सफाचट होने का वक्त नजदीक आ गया है, जो झूठ बोलकर गुमराह करके कुछ सीटें जीत गए हैं. लोकसभा में वह दुष्प्रचार कर रहे हैं. उनके पास ना मुद्दा है, ना कोई काम है, बेरोजगार हैं ये. कहा कि सपा कांग्रेस के लिए अब 2027, 2029, 2032 और 2037 में कोई संभावना नहीं है. वह सपने देखते रहें मुंगेरीलाल की तरह.

अनुप्रिया पटेल के विरोध पर कहा कि वह अपना एक दल चलाती हैं. उन्होंने क्या कहा, मुझे नहीं मालूम. नजूल भूमि के समर्थन पर केशव मौर्य ने कहा वह तो अभी समिति के पास है, मैं क्या कहूं. कहा कि समाजवादी पार्टी पीडीए और ब्राह्मणों के नाम पर धोखा दे रही है. यह किसी के सगे नहीं हो सकते हैं, इनका गुंडों से, माफियाओं से, दंगाइयों से रिश्ता है. वह अच्छे लोगों का साथ नहीं बर्दाश्त कर सकती. यह धोखेबाज हैं.

केशव ने कहा कि यह जाति की बात कर रहे हैं और जाति जनगणना की मांग कर रहे हैं. अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता में जाति पूछी, वह हमेशा पूछते हैं. संसद में खड़े होकर के ऐसे गुमान से पूछ रहे हैं जैसे कभी जाति देखी नहीं. अनुराग ठाकुर ने इस बारे में अच्छे से बात की है. मेरा मानना है काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है.

कहा कि अनुराग ने जो कहा है जिनकी जाति का पता नहीं, वह जाति जनगणना के बात कर रहे हैं, उसमें किसी का नाम तो लिया नहीं, फिर मिर्ची क्यों लगी. इसका मतलब चोर की दाढ़ी में तिनका है. केशव मौर्य ने कहा कि संगठन के माध्यम से चुनाव लड़ा जाता है, जब पार्टी जीतती है तब सरकार बनती है. जब संगठन और सरकार की बात आए तो सरकार में जो लोग हैं, वह संगठन से भेजे गए लोग हैं. अगर मैं संगठन का कार्य करता नहीं होता तो मैं उत्तर प्रदेश का उपमुख्यमंत्री नहीं होता. केशव ने कहा कि सरकार पूरी मजबूत है और देश में सबसे मजबूत सरकार है.

यह भी पढ़ें : हरिशंकर तिवारी की प्रतिमा पर बवाल, डिप्टी सीएम केशव मौर्या बोले- गोरखपुर का मामला, गोरखपुर वाले जाने - Deputy CM Keshav Prasad Maurya

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.