भीलवाड़ा. राज्य की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बुधवार को भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल के समर्थन में रोड शो किया. वहीं, रोड शो के दौरान मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुई डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला. विपक्षी को ओर से उठाए जा रहे संविधान संशोधन पर मुद्दे पर डिप्टी सीएम ने कहा कि विपक्ष के पास न कोई एजेंडा है और न ही कोई विजन. ऐसे में वो केवल वोट हासिल करने के लिए जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष के दावों में कोई सच्चाई नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सशक्त विजन और विकास नीति के साथ देश को आगे ले जा रहे हैं. इसे देश व प्रदेश की जनता भी भलीभांति समझ रही है.
डिप्टी सीएम ने आगे आगे भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल को पार्टी का एक कर्मठ कार्यकर्ता बताया. उन्होंने कहा कि दामोदर अग्रवाल ने पार्टी के लिए बेहतर काम किया है. ऐसे में वो इस सीट से जीत दर्ज करने के बाद क्षेत्र की जनता की सेवा करेंगे. आगे उन्होंने दावा किया कि भाजपा प्रत्याशी यहां से भारी मतों से विजयी होंगे. डिप्टी सीएम का रोड शो शहर के सांगानेरी गेट स्थित दुधा धारी मंदिर से शुरू हुआ, जो चारभुजा मंदिर, भीमगंज थाना, सूचना केंद्र चौराहे होते हुए पुलिस कंट्रोल रूम के पास पहुंचा, जहां समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.
इसे भी पढ़ें - भीलवाड़ा से उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी का रोड शो Live - Rajasthan Lok Sabha Election 2024
रोड शो के दौरान डिप्टी सीएम के साथ भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल, सांसद सुभाष बहेड़िया, शहर विधायक अशोक कोठारी, पूर्व विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा सहित भारी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे. बता दें कि आगामी 26 अप्रैल को दूसरे चरण में भीलवाड़ा में मतदान होना है. वहीं, बुधवार को प्रचार के आखिरी दिन सभी दलों के नेताओं ने अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार कर वोट अपील की. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सीपी जोशी ने ग्रामीण क्षेत्र में चुनावी नुक्कड़ सभा को संबोधित किया.