जयपुर : प्रसिद्ध जीजाबाई राष्ट्रीय सीनियर महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का रविवार को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में आगाज हुआ. उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने फीता काटकर व फुटबॉल को किक मारकर इस प्रतियोगिता का आगाज किया. टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच मेजबान राजस्थान और छत्तीसगढ़ की महिला टीमों के बीच हुआ. इससे पहले उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और खेल व युवा विभाग के सचिव नीरज के. पवन ने खिलाड़ियों का परिचय लिया और मैच के लिए सभी को शुभकामनाएं दी. आयोजन समिति से जुड़े पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया.
भारत का दूसरा फीफा अप्रूव्ड स्टेडियम : उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह भारत का दूसरा फीफा अप्रूव्ड स्टेडियम है. यह बहुत गर्व की बात है. साथ ही उन्होंने सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों को बधाई. साथ ही कहा कि यह स्टेडियम विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में है. इस स्टेडियम में पहला मैच भी महिलाओं का ही हुआ है. राजस्थान के अलावा छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश और पंजाब के भी यहां मैच होंगे. यहां पर सुविधाएं बढ़ाने और बड़े स्तर पर स्टेडियम के विकास के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि यहां काफी संभावना है. इस पर काम करने के निर्देश दिए गए हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा बेहतर प्रदर्शन करेगी.
इसे भी पढ़ें - धौलपुर में बोले राज्यवर्धन राठौड़, खेलों से होता है सर्वांगीण विकास', फसल खराबे को लेकर कही ये बात - Rathore On Crop damage
राजस्थान में हो सकेंगे फीफा अप्रूव्ड गेम्स : खेल व युवा विभाग के सचिव नीरज के. पवन ने कहा कि आज राजस्थान के लिए बहुत ही सुखद दिन है. आज विद्याधर नगर स्टेडियम में जीजाबाई फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज हुआ है. राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच मेजबान राजस्थान और छत्तीसगढ़ के बीच चल रहा है. राजस्थान के लिए यह गर्व की बात है. राजस्थान में अपनी तरह का यह पहला स्टेडियम है. यह फीफा अप्रूव्ड दूसरा स्टेडियम है.
इससे फीफा अप्रूव्ड गेम्स भी अब राजस्थान में हो सकेंगे. फुटबॉल को बढ़ावा मिलेगा. उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की मंशा है कि इस स्टेडियम को और बेहतर बनाया जा सके. इसकी कार्य योजना बना रखी है. जयपुर में ही नहीं बल्कि राजस्थान में कई जगह खेल विभाग ऐसे और स्टेडियम बनाने की योजना तैयार कर रहा है.