जयपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर अब धीरे धीरे तस्वीर साफ होने लगी है. एनडीए 300 के आंकड़े के नीचे चल रही है और राजस्थान में कांग्रेस ने न केवल अपना खाता खोला, बल्कि गठबंधन के साथ आधा दर्जन से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज कर ली. भाजपा के मिशन- 25 को राजस्थान में झटका लगा है. राजस्थान में आए लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद बीजेपी में समीक्षा का दौरा शुरू होगा. डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि अच्छी बात यह है कि देश में एनडीए की तीसरी बार सरकार बन रही है. राजस्थान के परिणाम उम्मीदों के विपरीत है.
नतीजों की होगी समीक्षा: उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि देश में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है. जनता ने जनादेश दिया है, खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश का नेतृत्व करने जा रहे हैं. तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी और एनडीए की सरकार बनने जा रही है.
पढ़ें: राजस्थान लोकसभा चुनाव 2024: राजस्थान में कांटे की टक्कर, यहां जानें पल-पल का अपडेट
राजस्थान के चुनाव परिणामों को लेकर दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान के परिणामों को लेकर समीक्षा होगी, फिर भी मार्जिन बहुत कम रहा. इन सब की समीक्षा होगी, लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि भारतीय जनता पार्टी हैट्रिक बना रही है, नरेंद्र मोदी प्रधनमंत्री बनने जा रहे हैं. बता दें कि राजस्थान में लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने मिशन 25 का लक्ष्य रखा था. चुनाव परिणाम से पहले बीजेपी के तमाम नेता सभी 25 सीटों पर जीत का दावा कर रहे थे, लेकिन बीजेपी के इन दावों पर इंडिया गठबंधन ने पानी फेर दिया.