गाजीपुर: लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी पारस राय की नामांकन जनसभा गाजीपुर के लंका मैदान में आयोजित की गई थी. इस दौरान यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने सपा के साथ ही कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, अखिलेश यादव अगर सत्ता में आते है,तो सर्व समाज के साथ अपने समाज को भी ठोकर मार देते हैं.
उप मुख्यमंत्री पाठक ने राजनीतिक कटाक्ष करते हुए कहा, कि सपा में पूरे परिवार में ही टिकट बंट गया. उन्होंने बिना नाम लिए हीधर्मेंद्र यादव और आदित्य यादव पर राजनीतिक तौर पर निशाना साधा. पाठक ने कहा, कि बदायूं से अखिलेश के भैया चुनाव लड़ रहे हैं. आजमगढ़ से दूसरे भैया चुनाव लड़ रहे हैं. कन्नौज से वह खुद चुनाव लड़ रहे हैं. मैनपुरी से भौजाई चुनाव लड़ रहीं हैं, जबकि बाकी यादव समाज खुद को ठगा महसूस कर रहा है.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, कि जब समाजवादी पार्टी की सरकार हुआ करती थी. तो गुंडे माफियाओं का बोलबाला चलता था. लेकिन, जब से उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी है, तब से माफियाराज का खात्मा हुआ है और आगे भी माफियाओं के प्रति कार्रवाई जारी रहेगी.
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने इस बार गाजीपुर लोकसभा से प्रत्याशी पारस राय की जीत का दावा किया है. हालांकि, पिछले 2019 लोकसभा चुनाव में अफजाल अंसारी ने मनोज सिन्हा को सवा लाख के करीब मतों से पराजित किया था.