ETV Bharat / state

सपा पर जमकर बरसे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, कहा- भाई-भौजाई और परिवार की पार्टी रह गई है सपा - Brijesh Pathak attacked SP - BRIJESH PATHAK ATTACKED SP

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने गाजीपुर में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सपा पर जमकर निशाना साधा. डिप्टी सीएम ने कहा, कि सपा के राज में गुंडे माफियाओं का बोलबाला था. सपा अब सिर्फ भाई भौजाई और परिवार की पार्टी बनकर रह गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 11, 2024, 11:56 AM IST

गाजीपुर: लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी पारस राय की नामांकन जनसभा गाजीपुर के लंका मैदान में आयोजित की गई थी. इस दौरान यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने सपा के साथ ही कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, अखिलेश यादव अगर सत्ता में आते है,तो सर्व समाज के साथ अपने समाज को भी ठोकर मार देते हैं.

उप मुख्यमंत्री पाठक ने राजनीतिक कटाक्ष करते हुए कहा, कि सपा में पूरे परिवार में ही टिकट बंट गया. उन्होंने बिना नाम लिए हीधर्मेंद्र यादव और आदित्य यादव पर राजनीतिक तौर पर निशाना साधा. पाठक ने कहा, कि बदायूं से अखिलेश के भैया चुनाव लड़ रहे हैं. आजमगढ़ से दूसरे भैया चुनाव लड़ रहे हैं. कन्नौज से वह खुद चुनाव लड़ रहे हैं. मैनपुरी से भौजाई चुनाव लड़ रहीं हैं, जबकि बाकी यादव समाज खुद को ठगा महसूस कर रहा है.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा को भाई भौजाई और परिवार की पार्टी बताया (etv bharat reporter)

इसे भी पढ़े-ब्रजेश पाठक बोले- कांग्रेस के डीएनए में गड़बड़ी, कर्नाटक में गरीबों से आरक्षण छीनकर मुस्लिमों को दिया - Lok Sabha Election 2024

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, कि जब समाजवादी पार्टी की सरकार हुआ करती थी. तो गुंडे माफियाओं का बोलबाला चलता था. लेकिन, जब से उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी है, तब से माफियाराज का खात्मा हुआ है और आगे भी माफियाओं के प्रति कार्रवाई जारी रहेगी.

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने इस बार गाजीपुर लोकसभा से प्रत्याशी पारस राय की जीत का दावा किया है. हालांकि, पिछले 2019 लोकसभा चुनाव में अफजाल अंसारी ने मनोज सिन्हा को सवा लाख के करीब मतों से पराजित किया था.

यह भी पढ़े-भदोही पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, बोले- लड़ाई राम मंदिर बनाने वालों और कारसेवकों पर गोली चलवाने वालों के बीच - Deputy CM Brajesh Pathak In Bhadohi

गाजीपुर: लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी पारस राय की नामांकन जनसभा गाजीपुर के लंका मैदान में आयोजित की गई थी. इस दौरान यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने सपा के साथ ही कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, अखिलेश यादव अगर सत्ता में आते है,तो सर्व समाज के साथ अपने समाज को भी ठोकर मार देते हैं.

उप मुख्यमंत्री पाठक ने राजनीतिक कटाक्ष करते हुए कहा, कि सपा में पूरे परिवार में ही टिकट बंट गया. उन्होंने बिना नाम लिए हीधर्मेंद्र यादव और आदित्य यादव पर राजनीतिक तौर पर निशाना साधा. पाठक ने कहा, कि बदायूं से अखिलेश के भैया चुनाव लड़ रहे हैं. आजमगढ़ से दूसरे भैया चुनाव लड़ रहे हैं. कन्नौज से वह खुद चुनाव लड़ रहे हैं. मैनपुरी से भौजाई चुनाव लड़ रहीं हैं, जबकि बाकी यादव समाज खुद को ठगा महसूस कर रहा है.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा को भाई भौजाई और परिवार की पार्टी बताया (etv bharat reporter)

इसे भी पढ़े-ब्रजेश पाठक बोले- कांग्रेस के डीएनए में गड़बड़ी, कर्नाटक में गरीबों से आरक्षण छीनकर मुस्लिमों को दिया - Lok Sabha Election 2024

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, कि जब समाजवादी पार्टी की सरकार हुआ करती थी. तो गुंडे माफियाओं का बोलबाला चलता था. लेकिन, जब से उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी है, तब से माफियाराज का खात्मा हुआ है और आगे भी माफियाओं के प्रति कार्रवाई जारी रहेगी.

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने इस बार गाजीपुर लोकसभा से प्रत्याशी पारस राय की जीत का दावा किया है. हालांकि, पिछले 2019 लोकसभा चुनाव में अफजाल अंसारी ने मनोज सिन्हा को सवा लाख के करीब मतों से पराजित किया था.

यह भी पढ़े-भदोही पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, बोले- लड़ाई राम मंदिर बनाने वालों और कारसेवकों पर गोली चलवाने वालों के बीच - Deputy CM Brajesh Pathak In Bhadohi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.