ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले-विदेश में भारत के खिलाफ बोलना राहुल गांधी की पुरानी आदत - Deputy CM Brajesh Pathak

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 11, 2024, 4:57 PM IST

शाहजहांपुर जिले में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने कई कार्यकर्मों में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लेकर तंज कसा.

Etv Bharat
एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते ब्रजेश पाठक. (Etv Bharat)

शाहजहांपुरः जिले के दौरे पर बुधवार को आए उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने विदेश में दिए गए बयान को लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विदेश में भारत के खिलाफ बोलना राहुल गांधी की पुरानी आदत है. उन्हें देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बेहतर हुई हैं.

शाहजहांपुर में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कई कार्यक्रमों में लिया हिस्सा. (Video Credit; ETV Bharat)

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक बुधवार को हेलीकॉप्टर से रिलायंस हेलीपैड पर पहुंचे. इसके बाद बरतारा स्थित विनोबा सेवा आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं देने वाली दो एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यहां वह विनोबा भावे जयंती समारोह कार्यक्रम में भी शामिल हुए. इसके बाद डिप्टी सीएम उन्होंने चक भिटारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और दिशा-निर्देश दिए. डिप्टी सीएम ने कहा कि बरसात के बाद मच्छर जनित रोगों से निपटने के लिए सरकार पूरी तरीके से तैयार है. पूरे प्रदेश में मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही है.

कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि राहुल गांधी विदेशी धरती पर भारत के खिलाफ बोलना उनका पुराना शगल है. ऐसे में देश की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी. रेल पटरियां पर हो रही घटनाओं को लेकर कहा कि एजेंसियां मामले में गहनता से जांच कर रही है. इन घटनाओं से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.

इसे भी पढ़ें-उपमुख्यमंत्री ने कहा- KGMU में गंभीर बीमारियों का है संपूर्ण इलाज की व्यवस्था

शाहजहांपुरः जिले के दौरे पर बुधवार को आए उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने विदेश में दिए गए बयान को लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विदेश में भारत के खिलाफ बोलना राहुल गांधी की पुरानी आदत है. उन्हें देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बेहतर हुई हैं.

शाहजहांपुर में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कई कार्यक्रमों में लिया हिस्सा. (Video Credit; ETV Bharat)

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक बुधवार को हेलीकॉप्टर से रिलायंस हेलीपैड पर पहुंचे. इसके बाद बरतारा स्थित विनोबा सेवा आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं देने वाली दो एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यहां वह विनोबा भावे जयंती समारोह कार्यक्रम में भी शामिल हुए. इसके बाद डिप्टी सीएम उन्होंने चक भिटारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और दिशा-निर्देश दिए. डिप्टी सीएम ने कहा कि बरसात के बाद मच्छर जनित रोगों से निपटने के लिए सरकार पूरी तरीके से तैयार है. पूरे प्रदेश में मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही है.

कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि राहुल गांधी विदेशी धरती पर भारत के खिलाफ बोलना उनका पुराना शगल है. ऐसे में देश की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी. रेल पटरियां पर हो रही घटनाओं को लेकर कहा कि एजेंसियां मामले में गहनता से जांच कर रही है. इन घटनाओं से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.

इसे भी पढ़ें-उपमुख्यमंत्री ने कहा- KGMU में गंभीर बीमारियों का है संपूर्ण इलाज की व्यवस्था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.