ETV Bharat / state

सपा-बसपा के कई नेता BJP में शामिल, लखनऊ में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिलाई सदस्यता - Deputy CM Brajesh Pathak - DEPUTY CM BRAJESH PATHAK

राजधानी लखनऊ में शनिवार को भाजपा मुख्यालय में (Deputy CM Brajesh Pathak) सपा-बसपा के कई नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि पूरे देश में पीएम नरेंद्र मोदी की लहर चल रही है.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिलाई सदस्यता
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिलाई सदस्यता (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 11, 2024, 8:14 PM IST

सपा-बसपा के कई नेता BJP में शामिल (वीडियो क्रेडिट : ETV Bharat)

लखनऊ : लोकसभा चुनाव की चल रही प्रक्रिया के बीच में दूसरे दलों में लगातार सेंधमारी जारी है. शनिवार को भाजपा मुख्यालय में सपा-बसपा सहित कई दलों के नेताओं को पार्टी में शामिल कराया गया है. भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर नेता शामिल हुए हैं.

समाजवादी पार्टी के सचिव प्रदीप सिंह बब्बू भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं. पिछले दिनों उन्होंने सपा नेतृत्व से नाराजगी के चलते समाजवादी पार्टी से त्यागपत्र दिया था, जिसके बाद शनिवार को वह भाजपाई हो गए. इसी तरह कांग्रेस पूर्व प्रवक्ता जीशान हैदर भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. इसी तरह मतेश सोनकर समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री भाजपा में शामिल हुए. संजय कुमार मिश्रा पूर्व विधान परिषद के सदस्य, चंद्रप्रकाश वर्मा अध्यक्ष, अकबरपुर नगर पंचायत भाजपा में शामिल हुए हैं. इसी प्रकार खुशबू जायसवाल अध्यक्ष नगर पालिका बिसवां, बांदा से प्रभु दयाल निषाद बीएसपी से भाजपा में शामिल हुए हैं. वहीं, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सभी नेताओं को पटका पहनाकर भाजपा में शामिल कराया.


डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि भाजपा में सदस्यता लेने वाले सभी सदस्यों का अभिनंदन स्वागत करता हूं. उन्होंने कहा कि पूरे देश में पीएम नरेंद्र मोदी की लहर चल रही है. पीएम मोदी ने भारत देश को विकसित करने का संकल्प लिया है. समाजवादी पार्टी बीएसपी से और कांग्रेस से तमाम साथी शनिवार को भाजपा में शामिल हुए हैं. पहले और दूसरे तीसरे चरण का चुनाव हो चुका है. यह महसूस हो जाए कि आपके आने से पार्टी में ताकत बढ़ी है. हम सब लोग चार चरणों में ज्यादा से ज्यादा वोट डलवाकर भाजपा प्रत्याशी को जिता पाएंगे.

यह भी पढ़ें : बरेली पहुंचे डिप्टी CM बृजेश पाठक, बोले- राहुल और अखिलेश यादव की जोड़ी सुपर फ्लाॅप होगी - Brijesh Pathak Reached Bareilly

यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बोले- सपा की सत्ता में गुंडे-माफिया खुलेआम घूमते थे, अब जेल में हैं - Lok Sabha Election 2024

सपा-बसपा के कई नेता BJP में शामिल (वीडियो क्रेडिट : ETV Bharat)

लखनऊ : लोकसभा चुनाव की चल रही प्रक्रिया के बीच में दूसरे दलों में लगातार सेंधमारी जारी है. शनिवार को भाजपा मुख्यालय में सपा-बसपा सहित कई दलों के नेताओं को पार्टी में शामिल कराया गया है. भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर नेता शामिल हुए हैं.

समाजवादी पार्टी के सचिव प्रदीप सिंह बब्बू भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं. पिछले दिनों उन्होंने सपा नेतृत्व से नाराजगी के चलते समाजवादी पार्टी से त्यागपत्र दिया था, जिसके बाद शनिवार को वह भाजपाई हो गए. इसी तरह कांग्रेस पूर्व प्रवक्ता जीशान हैदर भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. इसी तरह मतेश सोनकर समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री भाजपा में शामिल हुए. संजय कुमार मिश्रा पूर्व विधान परिषद के सदस्य, चंद्रप्रकाश वर्मा अध्यक्ष, अकबरपुर नगर पंचायत भाजपा में शामिल हुए हैं. इसी प्रकार खुशबू जायसवाल अध्यक्ष नगर पालिका बिसवां, बांदा से प्रभु दयाल निषाद बीएसपी से भाजपा में शामिल हुए हैं. वहीं, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सभी नेताओं को पटका पहनाकर भाजपा में शामिल कराया.


डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि भाजपा में सदस्यता लेने वाले सभी सदस्यों का अभिनंदन स्वागत करता हूं. उन्होंने कहा कि पूरे देश में पीएम नरेंद्र मोदी की लहर चल रही है. पीएम मोदी ने भारत देश को विकसित करने का संकल्प लिया है. समाजवादी पार्टी बीएसपी से और कांग्रेस से तमाम साथी शनिवार को भाजपा में शामिल हुए हैं. पहले और दूसरे तीसरे चरण का चुनाव हो चुका है. यह महसूस हो जाए कि आपके आने से पार्टी में ताकत बढ़ी है. हम सब लोग चार चरणों में ज्यादा से ज्यादा वोट डलवाकर भाजपा प्रत्याशी को जिता पाएंगे.

यह भी पढ़ें : बरेली पहुंचे डिप्टी CM बृजेश पाठक, बोले- राहुल और अखिलेश यादव की जोड़ी सुपर फ्लाॅप होगी - Brijesh Pathak Reached Bareilly

यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बोले- सपा की सत्ता में गुंडे-माफिया खुलेआम घूमते थे, अब जेल में हैं - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.