ETV Bharat / state

धारीवाल के मर्दों के प्रदेश वाले बयान पर दीया कुमारी ने कसा तंज, कहा- राज्य में लागू होगी लाडली सुरक्षा योजना - राजस्थान बजट 2024

Rajasthan Budget 2024, राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को लेखानुदान पेश करने के दौरान उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री दीया कुमारी ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता शांति धारीवाल पर तंज कसा. साथ ही पिछली सरकार के कार्यकाल में हुई दुष्कर्म की घटनाओं का भी जिक्र किया.

Rajasthan Budget 2024
Rajasthan Budget 2024
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 8, 2024, 3:49 PM IST

वित्त मंत्री दीया कुमारी

जयपुर. लेखानुदान के दौरान गृह विभाग से जुड़ी घोषणाओं को लेकर बोलते हुए वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कोटा उत्तर से विधायक शांति धारीवाल पर व्यंग बाण छोड़े. महिला सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि राजस्थान सिर्फ मर्दों का प्रदेश नहीं है, बल्कि ये महिलाओं के बारे में भी सोचता है. उन्होंने अपने बजट भाषण के दौरान कहा कि यह मर्दों का प्रदेश नहीं है और हमारे लिए महिला सुरक्षा भी अहम है. इसलिए प्रदेश में महिलाओं और बालिकाओं के लिए सहज और सुरक्षित वातावरण तैयार करने के लिहाज से हर जिले में एंटी रोमियो स्क्वायड बनाई जाएगी. साथ ही 174 थानों में वूमेन हेल्प डेस्क स्थापित होगी. वहीं, ईव टीजिंग पर लगाम कसने के लिए हर जिले में नारी निकेतन, सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के प्रावधान भी किए जाएंगे. साथ ही उन्होंने लाडली सुरक्षा योजना की भी घोषणा की.

200 करोड़ की लागत से मॉडर्न होगी पुलिस : पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान की संपूर्ण देश में शांतिप्रिय राज्य के रूप में पहचान रही थी, लेकिन पिछली सरकार अपराधों पर अंकुश लगाने में नाकामी और लाचार कानून व्यवस्था के कारण नकल माफिया और बजरी माफिया पनपने के साथ ही प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए. इसके कारण प्रदेश की छवि पर भी गहरा असर पड़ा.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान पुलिस के आधुनिकीकरण पर 200 करोड़ खर्च करेगी भजनलाल सरकार, प्रत्येक जिले में गठित होगी एंटी रोमियो स्क्वाड

दीया कुमारी ने कहा कि 2020 के बाद प्रदेश में महिला दुष्कर्म, बच्चों, एससी-एसटी के प्रति अपराधों में वृद्धि देखने को मिली. उन्होंने कहा की पुलिस को सशक्त बनाने के लिए 200 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. इस राशि को पुलिस को आधुनिक बनाने के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर खर्च किया जाएगा. आगे उन्होंने घोषणा की, कि नवगठित 34 थानों में परिवादियों की तुरंत सुनवाई होगी और साइबर हेल्प डेस्क तैयार किए जाएंगे.

लोकतंत्र सेनानी पेंशन फिर से बहाल : इस दौरान आपातकाल में मीसा और डीआरआई बंदियों की लोकतंत्र सेनानी पेंशन फिर से बहाल करने की भी घोषणा की गई. उन्होंने कहा कि मीसाबंदियों को 20 हजार रुपए पेंशन और 4000 रुपए मेडिकल सुविधा दी जाएगी. साथ ही लोकतंत्र सेनानी पेंशन अधिनियम बनेगा और इसके लिए सदन में बिल लाया जाएगा.

वित्त मंत्री दीया कुमारी

जयपुर. लेखानुदान के दौरान गृह विभाग से जुड़ी घोषणाओं को लेकर बोलते हुए वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कोटा उत्तर से विधायक शांति धारीवाल पर व्यंग बाण छोड़े. महिला सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि राजस्थान सिर्फ मर्दों का प्रदेश नहीं है, बल्कि ये महिलाओं के बारे में भी सोचता है. उन्होंने अपने बजट भाषण के दौरान कहा कि यह मर्दों का प्रदेश नहीं है और हमारे लिए महिला सुरक्षा भी अहम है. इसलिए प्रदेश में महिलाओं और बालिकाओं के लिए सहज और सुरक्षित वातावरण तैयार करने के लिहाज से हर जिले में एंटी रोमियो स्क्वायड बनाई जाएगी. साथ ही 174 थानों में वूमेन हेल्प डेस्क स्थापित होगी. वहीं, ईव टीजिंग पर लगाम कसने के लिए हर जिले में नारी निकेतन, सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के प्रावधान भी किए जाएंगे. साथ ही उन्होंने लाडली सुरक्षा योजना की भी घोषणा की.

200 करोड़ की लागत से मॉडर्न होगी पुलिस : पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान की संपूर्ण देश में शांतिप्रिय राज्य के रूप में पहचान रही थी, लेकिन पिछली सरकार अपराधों पर अंकुश लगाने में नाकामी और लाचार कानून व्यवस्था के कारण नकल माफिया और बजरी माफिया पनपने के साथ ही प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए. इसके कारण प्रदेश की छवि पर भी गहरा असर पड़ा.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान पुलिस के आधुनिकीकरण पर 200 करोड़ खर्च करेगी भजनलाल सरकार, प्रत्येक जिले में गठित होगी एंटी रोमियो स्क्वाड

दीया कुमारी ने कहा कि 2020 के बाद प्रदेश में महिला दुष्कर्म, बच्चों, एससी-एसटी के प्रति अपराधों में वृद्धि देखने को मिली. उन्होंने कहा की पुलिस को सशक्त बनाने के लिए 200 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. इस राशि को पुलिस को आधुनिक बनाने के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर खर्च किया जाएगा. आगे उन्होंने घोषणा की, कि नवगठित 34 थानों में परिवादियों की तुरंत सुनवाई होगी और साइबर हेल्प डेस्क तैयार किए जाएंगे.

लोकतंत्र सेनानी पेंशन फिर से बहाल : इस दौरान आपातकाल में मीसा और डीआरआई बंदियों की लोकतंत्र सेनानी पेंशन फिर से बहाल करने की भी घोषणा की गई. उन्होंने कहा कि मीसाबंदियों को 20 हजार रुपए पेंशन और 4000 रुपए मेडिकल सुविधा दी जाएगी. साथ ही लोकतंत्र सेनानी पेंशन अधिनियम बनेगा और इसके लिए सदन में बिल लाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.