उदयपुर. प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. इसी बीच उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी उदयपुर के दौरे पर हैं, जहां पर उन्होंने भाजपा की टिफिन बैठक में हिस्सा लिया. सेक्टर 11 के शिव मंदिर में दीया कुमारी पहुंची, जहां भाजपा के पदाधिकारियों ने टिफिन बैठक का आयोजन किया था. टिफिन बैठक में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर भोजन किया और सभी से अनौपचारिक चर्चा भी की.
दीया कुमारी ने कहा कि टिफिन बैठक से पार्टी के कार्यकर्ताओं में भाईचारे का माहौल बनता है. उन्होंने ने कहा कि ऐसी बैठक से पार्टी के कार्यकर्ताओं में अनौपचारिक बातचीत में गिले शिकवे भी दूर किए जा सकते हैं. जब सभी कार्यकर्ता अपने-अपने घरों से टिफिन लेकर आते हैं और साथ में बैठकर भोजन करते हैं, तो इसका अपना ही आनंद होता है. साथ बैठने से एक दूसरे के बीच बातचीत भी हो जाती है.
उदयपुर में दो पूर्व अधिकारियों के बीच मुकाबला : कांग्रेस ने उदयपुर सीट से ताराचंद मीणा को उम्मीदवार बनाया है. 60 वर्षीय ताराचंद मीणा उदयपुर में जिला कलेक्टर रह चुके हैं. कांग्रेस प्रत्याशी ताराचंद मीणा को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का करीबी माना जाता है. वहीं, उदयपुर से इस बार भाजपा ने अर्जुन मीणा का पत्ता काटा है. बीजेपी ने इस बार मन्नालाल रावत को चुनावी मैदान में उतारा है. मन्नालाल रावत की उम्र 53 साल है और वो उदयपुर में आरटीओ के पद रह चुके हैं. रावत पिछले कई वर्षों से संघ से जुड़े हैं. उन्हें संघ के कार्यक्रमों के दौरान बौद्धिक भाषण के लिए बुलाया जाता रहा है. वे लगातार आदिवासी इलाकों में धर्म परिवर्तन और BTP, BAP पार्टी के कई मामलों पर सोशल मीडिया पर लोगों से भिड़ते नजर आ चुके हैं. आदिवासी युवाओं को संघ से जोड़ने के लिए कई स्कूलों में भाषणों के लिए इन्हें विशेष रूप से पहचाना जाता है.