जोधपुर: उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी मंगलवार को तीन दिवसीय दौरे के तहत जोधपुर आई. उन्होंने अपने दौरे के पहले दिन कलेक्ट्रेट से तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के हर नागरिक को राष्ट्रभक्ति से जोड़ते हुए हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की है. आज पूरे देश में तिरंगे को लेकर जबरदस्त उत्साह नजर है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान की शुरुआत की है. हम सभी को इस अभियान के साथ जुड़ना चाहिए. आज जिस तरह से पर्यावरण संतुलन और ग्लोबल वार्मिंग जैसी परिस्थितियां सामने हैं, इससे निपटने के लिए पौधरोपण आवश्यक है. उन्होंने कहा कि पौधे लगाना भी धार्मिक कार्य है.
पढ़ें: दीया कुमारी का कांग्रेस पर तंज, कहा- विगत कांग्रेस सरकार में बनी खराब क्वालिटी की सड़कें
पीएम की पहल से तिरंगा अभियान: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि पिछले 3 साल से देश के लोगों में तिरंगे को लेकर एक नया जोश और जुनून देखने को मिल रहा है और यह निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुकरणीय पहल के कारण हुआ है. उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारी आन बान एवं शान का प्रतीक तो है ही, इसके साथ-साथ यह हमें उन सभी अमर बलिदानों का पुण्य स्मरण कराने का काम करता है. उन्होंने देश की सभ्यता और संस्कृति को बचाए रखने के लिए, देश को आजाद कराने के लिए, अपने आपको देश के लिए समर्पित कर दिया. कन्द्रीय मंत्री ने कहा कि भारत 2047 तक विश्व का विकसित राष्ट्र बने, यह भाव 140 करोड़ देशवासियों में जागृत करना है. हर घर तिरंगा अभियान इसका हिस्सा है. भारत विविधताओं से भरा देश है, उसको एकता के सूत्र में बांधने का काम भी तिरंगे का ही है. तिरंगा पिछले 3 सालों से देश की सीमाओं को लांघ कर विश्व के हर कोने में शान से लहरा रहा है.
दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो: जयपुर में सेना के जवान की कथित तौर पर पुलिस कर्मियों द्वारा पिटाई किए जाने के मामले पर शेखावत ने कहा कि निश्चित रूप से यह दुर्भाग्यपूर्ण है और इस मामले की निष्पक्ष जांच होकर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.