ETV Bharat / state

झज्जर में डंकी रूट से विदेश भेजने वाले एजेंट पर मामला दर्ज, अमेरिका से डिपोर्ट दीपक ने की थी शिकायत - FIR AGAINST ILLEGAL TRAVEL AGENT

अवैध तरीके से विदेश भेजने वाले एजेंटों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इस बीच झज्जर में एक एजेंट पर मामला दर्ज कराया गया.

FIR AGAINST TRAVEL AGENT IN JHAJJAR
झज्जर में एजेंट पर एफआईआर दर्ज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 18, 2025, 10:32 AM IST

Updated : Feb 18, 2025, 2:17 PM IST

झज्जर: अमेरिका में अप्रवासी भारतीयों का दूसरा जत्था शनिवार को भारत पहुंचा है. इनमें हरियाणा के 33 लोग शामिल थे. वहीं, तीसरा जत्था रविवार रात को भारत पहुंचा. इनमें अधिकतर ऐसे लोग थे, जो एजेंटों के झांसे में आकर गलत तरीके से डंकी रूट से अमेरिका पहुंचे थे और उनको वहां गिरफ्तार कर लिया गया. ऐसे एजेंटों को खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. बहादुरगढ़ के दीपक नाम के शख्स ने एक एजेंट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

एजेंट को दिए थे 53 लाख रुपए: दरअसल, अमेरिका से डिपोर्ट होकर दीपक रुहिल बहादुरगढ़ पहुंचा है. उसने अमेरिका जाने के लिए एजेंट को 53 लाख रुपए दिए थे. वो रोहद गांव का निवासी है. उससे रोहतक जिले के गांव बसाना निवासी रवि उर्फ मोंटी नाम के एजेंट ने विदेश जाने के लिए रुपए लिए थे. दीपक ने प्लॉट बेचकर एजेंट को रुपए दिए थे.

FIR AGAINST ILLEGAL TRAVEL AGENT
बहादुरगढ़ के दीपक की शिकायत (ETV Bharat)

एजेंट ने पहचानने से किया इंकार: दीपक ने एजेंट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में दीपक ने बताया कि वो 19 दिसम्बर 2024 को दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना हुआ था. वहां से वो दुबई, इस्ताम्बुल, मैड्रिड स्पेन, एल सल्वाडोर, मेक्सिको होते हुए 29 जनवरी 2025 को अमेरिका में एंट्री की. इसके बाद अमेरिका से भारत आने पर दीपक ने अमृतसर एयरपोर्ट से एजेंट को फोन किया, लेकिन एजेंट ने उसे पहचानने से इंनकार कर दिया. पुलिस ने दीपक के बयान के आधार पर एजेंट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. फिलहाल पुलिस एजेंट की तलाश में जुटी हुई है.

डीसीपी मयंक मिश्रा ने दिया आश्वासन (ETV Bharat)

जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन: इस पूरे मामले में डीसीपी मयंक मिश्रा ने कहा, "दीपक ने एजेंट को अमृतसर एयरपोर्ट से फोन किया, लेकिन एजेंट ने उसे पहचानने से ही मना कर दिया. जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दी है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपी एजेंट को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आम युवाओं से भी अपील है कि ऐसे किसी के झांसे में आकर विदेश जाने के लिए मोटी रकम न दें. गलत तरीके अपनाकर विदेश न जाएं. डोंकी रूट बेहद खतरनाक है. कई बार हादसों में युवा अपनी जान तक गंवा देते हैं. युवाओं को इन घटनाओं से सबक लेकर सरकार द्वारा अधिकृत एजेंटों द्वारा ही विदेश जाने के लिए डॉक्यूमेंट वेरीफाई करवाने और एयर टिकट वेरीफाई करवाने की अपील है."

ये भी पढ़ें:60 लाख रुपये लगाकर अमेरिका पहुंचा हिसार का आर्यन डिपोर्ट, ढाई एकड़ जमीन बेचकर पूरा किया था खर्च

झज्जर: अमेरिका में अप्रवासी भारतीयों का दूसरा जत्था शनिवार को भारत पहुंचा है. इनमें हरियाणा के 33 लोग शामिल थे. वहीं, तीसरा जत्था रविवार रात को भारत पहुंचा. इनमें अधिकतर ऐसे लोग थे, जो एजेंटों के झांसे में आकर गलत तरीके से डंकी रूट से अमेरिका पहुंचे थे और उनको वहां गिरफ्तार कर लिया गया. ऐसे एजेंटों को खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. बहादुरगढ़ के दीपक नाम के शख्स ने एक एजेंट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

एजेंट को दिए थे 53 लाख रुपए: दरअसल, अमेरिका से डिपोर्ट होकर दीपक रुहिल बहादुरगढ़ पहुंचा है. उसने अमेरिका जाने के लिए एजेंट को 53 लाख रुपए दिए थे. वो रोहद गांव का निवासी है. उससे रोहतक जिले के गांव बसाना निवासी रवि उर्फ मोंटी नाम के एजेंट ने विदेश जाने के लिए रुपए लिए थे. दीपक ने प्लॉट बेचकर एजेंट को रुपए दिए थे.

FIR AGAINST ILLEGAL TRAVEL AGENT
बहादुरगढ़ के दीपक की शिकायत (ETV Bharat)

एजेंट ने पहचानने से किया इंकार: दीपक ने एजेंट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में दीपक ने बताया कि वो 19 दिसम्बर 2024 को दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना हुआ था. वहां से वो दुबई, इस्ताम्बुल, मैड्रिड स्पेन, एल सल्वाडोर, मेक्सिको होते हुए 29 जनवरी 2025 को अमेरिका में एंट्री की. इसके बाद अमेरिका से भारत आने पर दीपक ने अमृतसर एयरपोर्ट से एजेंट को फोन किया, लेकिन एजेंट ने उसे पहचानने से इंनकार कर दिया. पुलिस ने दीपक के बयान के आधार पर एजेंट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. फिलहाल पुलिस एजेंट की तलाश में जुटी हुई है.

डीसीपी मयंक मिश्रा ने दिया आश्वासन (ETV Bharat)

जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन: इस पूरे मामले में डीसीपी मयंक मिश्रा ने कहा, "दीपक ने एजेंट को अमृतसर एयरपोर्ट से फोन किया, लेकिन एजेंट ने उसे पहचानने से ही मना कर दिया. जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दी है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपी एजेंट को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आम युवाओं से भी अपील है कि ऐसे किसी के झांसे में आकर विदेश जाने के लिए मोटी रकम न दें. गलत तरीके अपनाकर विदेश न जाएं. डोंकी रूट बेहद खतरनाक है. कई बार हादसों में युवा अपनी जान तक गंवा देते हैं. युवाओं को इन घटनाओं से सबक लेकर सरकार द्वारा अधिकृत एजेंटों द्वारा ही विदेश जाने के लिए डॉक्यूमेंट वेरीफाई करवाने और एयर टिकट वेरीफाई करवाने की अपील है."

ये भी पढ़ें:60 लाख रुपये लगाकर अमेरिका पहुंचा हिसार का आर्यन डिपोर्ट, ढाई एकड़ जमीन बेचकर पूरा किया था खर्च

Last Updated : Feb 18, 2025, 2:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.