ETV Bharat / state

देवघर के बैद्यनाथ मंदिर गर्भ गृह में कथित छेड़छाड़ मामले की एसडीओ ने की जांच, 2 लोगों पर कार्रवाई - BAIDYANATH TEMPLE

देवघर एसडीओ ने बाबा मंदिर के गर्भ गृह और शिवलिंग से छेड़छाड़ के आरोपों की जांच की. मामले में दो लोगों पर कार्रवाई हुई है.

Baidyanath Temple
देवघर का बैद्यनाथ मंदिर और शिवलिंग. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 10, 2024, 6:20 PM IST

देवघर:बाबा बैद्यनाथ मंदिर के गर्भ गृह में मरम्मत कार्य के दौरान कथित रूप से शिवलिंग की पौराणिकता से छेड़छाड़ करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है और पंडा समाज इसे लेकर लगातार विरोध जता रहा है. वहीं दूसरी ओर देवघर डीसी मामले में एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. वहीं पंडा समाज के विरोध को देखते हुए डीसी ने एसडीओ के नेतृत्व में कमेटी में बनाई थी और जांच का निर्देश दिया था.

एसडीओ ने इनपर की कार्रवाई

वहीं मामले में एसडीओ रवि कुमार ने जांच के बाद मंदिर में काम करने वाले कर्मी हरिलाल पांडे को निलंबित कर दिया है. साथ ही मंदिर में मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त की मंदिर से जुड़ी प्रशासनिक और वित्तीय शक्तियों से विलोपित कर दिया गया है.

जानकारी देते एसडीओ रवि कुमार. (वीडियो-ईटीवी भारत)

कम्युनिकेशन गैप के वजह से विवाद

एसडीओ रवि कुमार ने गर्भ गृह का निरीक्षण के बाद कहा कि कहीं कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है. लेकिन मरम्मत कार्य के दौरान कम्युनिकेशन गैप का मामला है. इसे लेकर जांच चल रही है और दोषियों पर कार्रवाई होगी.

एसडीओ ने कहा कि एक आम प्रक्रिया के तहत मंदिर की सफाई के दौरान शिवलिंग के बगल में जमीन में गड्ढा किया गया था. उक्त गड्ढे को अब भर दिया गया है. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से थोड़ी लापरवाही हुई है. नियमावली के अनुसार ही गर्भ गृह में काम किया जाना चाहिए था. इसलिए फिलहाल गलती करने वाले कर्मी को निलंबित किया गया है.

लापरवाही बर्दाश्त नहींः बाबा झा

इधर इस संबंध में पंडा समाज की तरफ से सरदार पंडा परिवार के सदस्य बाबा झा ने कहा कि ज्योतिर्लिंग के बगल में बिना जानकारी दिए निर्माण करना निश्चित रूप से बहुत बड़ी गलती है. उन्होंने कहा कि जब हम कोई शिवालय में शिवलिंग को स्थापित करते हैं तो सभी नियमों और धार्मिक आस्थाओं का ख्याल रखते हैं और देवघर में तो ज्योतिर्लिंग है. इसलिए यहां पर इस तरह की लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जा सकती है. पंडा बाबा झा ने मामले की बारीकी से जांच करने की मांग की है. साथ ही इस तरह की गलती दोबारा न हो इस दिशा में भी प्रशासन से पहल करने की मांग की है.

गौरतलब हो कि बाबा मंदिर के गर्भ गृह में छेड़छाड़ मामले को लेकर पंडा समाज ने जिला प्रशासन से शिकायत की थी और मामले में कार्रवाई की मांग की थी. जिसके तहत प्रशासन ने यह कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ें-

बाबाधाम मंदिर के गर्भगृह में हो रहे कार्य को लेकर पंडा समाज ने जताई आपत्ति, डीसी ने दिए जांच के निर्देश

देवघर के बाबा मंदिर में विधि-विधान से हुई नवान्न पूजा, बाबा बैद्यनाथ को लगाया गया नए अन्न का भोग

देवघर बाबा धामः कॉरिडोर बनने की चर्चा पर लोग चिंतित तो श्रद्धालुओं ने बताया जरूरी!

देवघर:बाबा बैद्यनाथ मंदिर के गर्भ गृह में मरम्मत कार्य के दौरान कथित रूप से शिवलिंग की पौराणिकता से छेड़छाड़ करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है और पंडा समाज इसे लेकर लगातार विरोध जता रहा है. वहीं दूसरी ओर देवघर डीसी मामले में एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. वहीं पंडा समाज के विरोध को देखते हुए डीसी ने एसडीओ के नेतृत्व में कमेटी में बनाई थी और जांच का निर्देश दिया था.

एसडीओ ने इनपर की कार्रवाई

वहीं मामले में एसडीओ रवि कुमार ने जांच के बाद मंदिर में काम करने वाले कर्मी हरिलाल पांडे को निलंबित कर दिया है. साथ ही मंदिर में मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त की मंदिर से जुड़ी प्रशासनिक और वित्तीय शक्तियों से विलोपित कर दिया गया है.

जानकारी देते एसडीओ रवि कुमार. (वीडियो-ईटीवी भारत)

कम्युनिकेशन गैप के वजह से विवाद

एसडीओ रवि कुमार ने गर्भ गृह का निरीक्षण के बाद कहा कि कहीं कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है. लेकिन मरम्मत कार्य के दौरान कम्युनिकेशन गैप का मामला है. इसे लेकर जांच चल रही है और दोषियों पर कार्रवाई होगी.

एसडीओ ने कहा कि एक आम प्रक्रिया के तहत मंदिर की सफाई के दौरान शिवलिंग के बगल में जमीन में गड्ढा किया गया था. उक्त गड्ढे को अब भर दिया गया है. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से थोड़ी लापरवाही हुई है. नियमावली के अनुसार ही गर्भ गृह में काम किया जाना चाहिए था. इसलिए फिलहाल गलती करने वाले कर्मी को निलंबित किया गया है.

लापरवाही बर्दाश्त नहींः बाबा झा

इधर इस संबंध में पंडा समाज की तरफ से सरदार पंडा परिवार के सदस्य बाबा झा ने कहा कि ज्योतिर्लिंग के बगल में बिना जानकारी दिए निर्माण करना निश्चित रूप से बहुत बड़ी गलती है. उन्होंने कहा कि जब हम कोई शिवालय में शिवलिंग को स्थापित करते हैं तो सभी नियमों और धार्मिक आस्थाओं का ख्याल रखते हैं और देवघर में तो ज्योतिर्लिंग है. इसलिए यहां पर इस तरह की लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जा सकती है. पंडा बाबा झा ने मामले की बारीकी से जांच करने की मांग की है. साथ ही इस तरह की गलती दोबारा न हो इस दिशा में भी प्रशासन से पहल करने की मांग की है.

गौरतलब हो कि बाबा मंदिर के गर्भ गृह में छेड़छाड़ मामले को लेकर पंडा समाज ने जिला प्रशासन से शिकायत की थी और मामले में कार्रवाई की मांग की थी. जिसके तहत प्रशासन ने यह कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ें-

बाबाधाम मंदिर के गर्भगृह में हो रहे कार्य को लेकर पंडा समाज ने जताई आपत्ति, डीसी ने दिए जांच के निर्देश

देवघर के बाबा मंदिर में विधि-विधान से हुई नवान्न पूजा, बाबा बैद्यनाथ को लगाया गया नए अन्न का भोग

देवघर बाबा धामः कॉरिडोर बनने की चर्चा पर लोग चिंतित तो श्रद्धालुओं ने बताया जरूरी!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.