ETV Bharat / state

लखनऊ में तेजी से बड़ रहे डेंगू मरीज, मौत का सिलसिला जारी, इन बातों का रखें ध्यान वरना जा सकती है जान - Dengue patients in Lucknow

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 3 hours ago

लखनऊ में डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.जिसको लेकर सामाजिक कार्यकर्ता ने जागरूकता अभियान शुरू किया है. साथ ही लोगों को डेंगू-मलेरिया से बचाव के सुझाव दिए है.

Etv Bharat
लखनऊ में तेजी से बड़ रहे डेंगू मरीज (photo credit- Etv Bharat)

लखनऊ: जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग रिकॉर्ड के मुताबिक शनिवार को इस सीजन में सर्वाधिक 39 मरीज मिले हैं. तीन लोगों में मलेरिया की भी पुष्टि हुई है. सभी को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. लखनऊ में डेंगू से तीसरी मौत हो गई. बीते शुक्रवार देर रात 69 साल की बुजुर्ग महिला का इलाज के दौरान निधन हो गया. महिला को कई दिन से बुखार था. उत्तर प्रदेश सचिवालय के पूर्व अनुभाग अधिकारी सुरेश बाजपेयी की पत्नी लक्ष्मी वाजपेयी (69) की विवेकानंद पॉलीक्लिनीक में इलाज के दौरान मौत हो गई.

सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया शनिवार को अलीगंज-6, चन्दरनगर-5, सरोजनीनगर-4, एनके रोड-5, इन्दिरानगर-5, सिल्वर जुबली-3, चिनहट-3, रेड क्रॉस-2, टूडियागंज -3, बीकेटी-1 और ऐशबाग सीएचसी क्षेत्र में डेंगू के 2 मरीज मिले हैं. इसके आलावा अलीगंज, बीकेटी व चन्दरनगर सीएचसी क्षेत्र में मलेरिया के भी 3 रोगी मिले हैं.

रिकॉर्ड के मुताबिक जनवरी से अब तक जनपद में डेंगू के कुल 429, मलेरिया के 408 रोगी मिल चुके हैं. स्वास्थ्य और नगरनिगम की टीमों ने सराय फाटक दुर्विजय गंज गणेशगंज, पुलिस चौकी आगामीर डयोढी, फैजुल्लागंज प्रथम, हनुमान मंदिर अर्जुनगंज, हरिओमनगर लाडो गेस्ट हाउस, सोना विहार आलमनगर, सेक्टर-12 योगी पार्क ओलपिंया जिम, हनुमान मंदिर शारदानगर नीलमथा के आस-पास क्षेत्रों में सघन मच्छर रोधी अभियान चलाया.

इसे भी पढ़े-लखनऊ में डेंगू का ग्राफ बढ़ा: 27 नए मरीज मिलने से हड़कंप, लार्वा मिलने पर 22 को नोटिस - Dengue patients in Lucknow

क्षेत्र में साफ-सफाई, लार्वा रोधी रसायन का छिड़काव और फॉगिंग का कार्य कराया गया. इस दौरान टीम ने लगभग 1160 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का निरीक्षण किया. इनमें से 6 घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी की गई है. टीमों ने मच्छर जनित बिमारियों से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक भी किया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 1160 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का निरीक्षण किया. 6 घरों में मच्छरजनित स्थितियां मिलने पर नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई है.

अभियान चलाकर किया जागरूक: फैजुल्लागंज में सामाजिक कार्यकर्ता ममता त्रिपाठी ने शनिवार से जागरूकता अभियान शुरू किया है. ममता ने बताया की शनिवार को उन्होंने टीम के साथ श्याम विहार कॉलोनी में अभियान चलाया. लोगों को डेंगू-मलेरिया से बचाव के सुझाव दिए गए. उन्होंने कहा, कि यदि आसपास जलजमाव हो रहा है, तो उसमें मोबिल ऑयल डाल कर मच्छरों को पनपने से रोका जा सकता है. ममता ने सभी से अपील करते हुए कहा, कि सभी लोग रोजाना अपने घर और आसपास साफ-सफाई, जलजमाव की स्थिति का निरीक्षण करें. बच्चों को पूरे आस्तीन के कपड़े पहनाएं. मच्छरदानी का इस्तेमाल करें. खुद के साथ डीलरों को भी जागरूक करें.

यह भी पढ़े-आगरा में डेंगू के चार और मरीज मिले, कुल आंकड़ा 10 पर पहुंचा

लखनऊ: जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग रिकॉर्ड के मुताबिक शनिवार को इस सीजन में सर्वाधिक 39 मरीज मिले हैं. तीन लोगों में मलेरिया की भी पुष्टि हुई है. सभी को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. लखनऊ में डेंगू से तीसरी मौत हो गई. बीते शुक्रवार देर रात 69 साल की बुजुर्ग महिला का इलाज के दौरान निधन हो गया. महिला को कई दिन से बुखार था. उत्तर प्रदेश सचिवालय के पूर्व अनुभाग अधिकारी सुरेश बाजपेयी की पत्नी लक्ष्मी वाजपेयी (69) की विवेकानंद पॉलीक्लिनीक में इलाज के दौरान मौत हो गई.

सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया शनिवार को अलीगंज-6, चन्दरनगर-5, सरोजनीनगर-4, एनके रोड-5, इन्दिरानगर-5, सिल्वर जुबली-3, चिनहट-3, रेड क्रॉस-2, टूडियागंज -3, बीकेटी-1 और ऐशबाग सीएचसी क्षेत्र में डेंगू के 2 मरीज मिले हैं. इसके आलावा अलीगंज, बीकेटी व चन्दरनगर सीएचसी क्षेत्र में मलेरिया के भी 3 रोगी मिले हैं.

रिकॉर्ड के मुताबिक जनवरी से अब तक जनपद में डेंगू के कुल 429, मलेरिया के 408 रोगी मिल चुके हैं. स्वास्थ्य और नगरनिगम की टीमों ने सराय फाटक दुर्विजय गंज गणेशगंज, पुलिस चौकी आगामीर डयोढी, फैजुल्लागंज प्रथम, हनुमान मंदिर अर्जुनगंज, हरिओमनगर लाडो गेस्ट हाउस, सोना विहार आलमनगर, सेक्टर-12 योगी पार्क ओलपिंया जिम, हनुमान मंदिर शारदानगर नीलमथा के आस-पास क्षेत्रों में सघन मच्छर रोधी अभियान चलाया.

इसे भी पढ़े-लखनऊ में डेंगू का ग्राफ बढ़ा: 27 नए मरीज मिलने से हड़कंप, लार्वा मिलने पर 22 को नोटिस - Dengue patients in Lucknow

क्षेत्र में साफ-सफाई, लार्वा रोधी रसायन का छिड़काव और फॉगिंग का कार्य कराया गया. इस दौरान टीम ने लगभग 1160 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का निरीक्षण किया. इनमें से 6 घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी की गई है. टीमों ने मच्छर जनित बिमारियों से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक भी किया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 1160 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का निरीक्षण किया. 6 घरों में मच्छरजनित स्थितियां मिलने पर नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई है.

अभियान चलाकर किया जागरूक: फैजुल्लागंज में सामाजिक कार्यकर्ता ममता त्रिपाठी ने शनिवार से जागरूकता अभियान शुरू किया है. ममता ने बताया की शनिवार को उन्होंने टीम के साथ श्याम विहार कॉलोनी में अभियान चलाया. लोगों को डेंगू-मलेरिया से बचाव के सुझाव दिए गए. उन्होंने कहा, कि यदि आसपास जलजमाव हो रहा है, तो उसमें मोबिल ऑयल डाल कर मच्छरों को पनपने से रोका जा सकता है. ममता ने सभी से अपील करते हुए कहा, कि सभी लोग रोजाना अपने घर और आसपास साफ-सफाई, जलजमाव की स्थिति का निरीक्षण करें. बच्चों को पूरे आस्तीन के कपड़े पहनाएं. मच्छरदानी का इस्तेमाल करें. खुद के साथ डीलरों को भी जागरूक करें.

यह भी पढ़े-आगरा में डेंगू के चार और मरीज मिले, कुल आंकड़ा 10 पर पहुंचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.