कोरबा: भाजपा पार्षदों ने शहर के कोसाबाड़ी में वार्ड 17 पथर्रीपारा में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान चलाया. मुड़ापार सहित कोरबा सिटी में इन दिनों डेंगू फैला हुआ है. लगातार डेंगू के मरीज मिल रहे हैं, जिसे देखते हुए केमिकल युक्त धुएं का छिड़काव सामुदायिक भवनों, गलियों, नालियों और बस्तियों में किया गया. इस दौरान नगर पालिका निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, लक्ष्मण श्रीवास सहित भाजपाई मौजूद रहे, जिन्होंने खुद अपने हाथ में फॉगिंग मशीन लेकर धुएं का छिड़काव किया. भाजपा पार्षदों का कहना है कि नगर निगम के पास फॉगिंग मशीन और केमिकल की कमी है, इसलिए हम खुद ही अपने शहर को डेंगू मुक्त बनाएंगे.
लगातार शहर में फैल रहा डेंगू: नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि स्वच्छता में ही देवता का निवास होता है. स्वच्छ परिवेश में लोगों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की जाती है, लेकिन कोरबा की जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. मच्छरों से कई बीमारियां फैल रही हैं. कोरबा नगर निगम में फॉगिंग मशीन बड़ी संख्या में है, लेकिन उपयोग नहीं किया जा रहा है. पैसे की बर्बादी करते हुए उसे खरीदा गया है. सारी मशीन कंडम स्थिति में गैरेज में कबाड़ में पड़ी हुई है. निगम को लोगों के स्वास्थ्य की चिंता नहीं है. बार-बार फॉगिंग मशीन की मांग करने पर भी धुएं का छिड़काव नहीं कराया है.
सभी वार्डों में चलाएंगे स्वच्छता अभियान: भाजपा के कोसाबाड़ी मंडल से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई है. भाजपा पार्षदों ने फॉगिंग मशीन हाथ में लेकर यह अभियान चलाया है. नगर निगम के सभी वार्ड में इस तरह का अभियान चलाने की बात भी कही है. इस दौरान राजेश सोनी, मैनेजर दास महंत, विकास मिश्रा, जय राम मिश्रा, विनय कुमार दुबे, रामेश्वर यादव, अंबिका साहू, सुशीला लोनिया, सहित वार्ड के लोग मौजूद रहे.