ETV Bharat / state

SNMMCH में निजी एंबुलेंस चालकों का जमावड़ा, रात में आने वाली महिला डॉक्टर और छात्राओं पर करते हैं भद्दे कमेंट - Private ambulances in SNMMCH

Private ambulances parking in SNMMCH. धनबाद के एनएमएमसीएच में निजी एंबुलेंस चालकों का जमावड़ा लगा रहता है. इससे मरीजों के साथ ही अस्पताल प्रबंधन को भी परेशानी होती है. चालक महिला डॉक्टरों पर अभद्र टिप्पणी करते हैं. प्रशासन से अस्पताल प्रबंधन ने एंबुलेंस की पार्किंग बदलने की मांग की है.

Private ambulances parking in SNMMCH
एसएनएमएमसीएच में एंबुलेंस (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 30, 2024, 9:40 AM IST

Updated : Jun 30, 2024, 12:28 PM IST

धनबाद: शहर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएनएमएमसीएच कुव्यवस्था की भेंट चढ़ा हुआ है. मरीज छोड़िए, यहां के डॉक्टर भी परेशान हैं. कारण हैं अस्पताल परिसर में निजी एंबुलेंस संचालकों मनमानी. निजी एंबुलेंस चालकों ने अस्पताल प्रबंधन की परेशानी बढ़ा दी है.

SNMMCH में निजी एंबुलेंस चालकों का जमावड़ा, (ईटीवी भारत)

सिर्फ कुव्यवस्था ही नहीं, बल्कि एंबुलेंस संचालन से जुड़े लोगों का रात में अस्पताल में जमावड़ा लगा रहता है. वे रात में आने-जाने वाली महिला डॉक्टरों पर अभद्र टिप्पणी करते हैं. इसे लेकर अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस से निजी एंबुलेंस को अस्पताल परिसर से बाहर पार्क करने की मांग की है.

एसएनएमएमसीएच के नोडल पदाधिकारी डॉ. सुमन कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि निजी एंबुलेंस के अस्पताल में रुकने से काफी परेशानी होती है. एंबुलेंस को इमरजेंसी वार्ड के प्रवेश द्वार के पास खड़ा कर दिया जाता है. जिससे बाहर से मरीजों को लेकर आने वाले 108 एंबुलेंस को परेशानी होती है. 108 एंबुलेंस चालक के बोलने पर वे मारपीट पर उतारू हो जाते हैं.

इतना ही नहीं, रात में महिला डॉक्टरों का अस्पताल में आना-जाना लगा रहता है. निजी एंबुलेंस संचालन से जुड़े लोग उन पर अभद्र टिप्पणी भी करते हैं. निजी एंबुलेंस संचालन से जुड़े लोग रात में समूह बनाकर एकत्रित होते हैं. जिससे उनका मनोबल और भी बढ़ जाता है.

इसके साथ ही कॉलोनी से एक सड़क सीधे अस्पताल परिसर में आती है. इस सड़क से अस्पताल का कोई लेना-देना नहीं है. इस सड़क को बंद करने की मांग पिछले पांच वर्षों से की जा रही है. लेकिन अब तक सड़क को बंद नहीं किया जा सका है. इस सड़क के बंद होने से अस्पताल की चारों तरफ से बाउंड्रीवाल हो जाएगी. जिसके बाद अस्पताल परिसर पूरी तरह सुरक्षित हो जाएगा.

अस्पताल परिसर में इस अव्यवस्था को लेकर सिटी एसपी ने अपील की है. उधर, मामले को लेकर सिटी एसपी अजीत कुमार ने कहा कि डॉक्टरों द्वारा समस्या बताई गई है. उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: SNMMCH के आईसीयू वार्ड की स्थिति दयनीय, एसी बंद, अपना पंखा लेकर पहुंच रहे हैं मरीज, रात में मच्छरों का प्रकोप अलग - SNMMCH ICU ward arrangements

यह भी पढ़ें: धनबाद के निजी स्कूल में पढ़ाई के दौरान छात्र की संदिग्ध मौत, पोस्टमार्टम के बाद कारणों का होगा खुलासा

यह भी पढ़ें: गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के एक आरोपी की तबीयत खराब, एसएनएमएमसीएच में भर्ती, अस्पताल की बढ़ाई गई सुरक्षा

धनबाद: शहर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएनएमएमसीएच कुव्यवस्था की भेंट चढ़ा हुआ है. मरीज छोड़िए, यहां के डॉक्टर भी परेशान हैं. कारण हैं अस्पताल परिसर में निजी एंबुलेंस संचालकों मनमानी. निजी एंबुलेंस चालकों ने अस्पताल प्रबंधन की परेशानी बढ़ा दी है.

SNMMCH में निजी एंबुलेंस चालकों का जमावड़ा, (ईटीवी भारत)

सिर्फ कुव्यवस्था ही नहीं, बल्कि एंबुलेंस संचालन से जुड़े लोगों का रात में अस्पताल में जमावड़ा लगा रहता है. वे रात में आने-जाने वाली महिला डॉक्टरों पर अभद्र टिप्पणी करते हैं. इसे लेकर अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस से निजी एंबुलेंस को अस्पताल परिसर से बाहर पार्क करने की मांग की है.

एसएनएमएमसीएच के नोडल पदाधिकारी डॉ. सुमन कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि निजी एंबुलेंस के अस्पताल में रुकने से काफी परेशानी होती है. एंबुलेंस को इमरजेंसी वार्ड के प्रवेश द्वार के पास खड़ा कर दिया जाता है. जिससे बाहर से मरीजों को लेकर आने वाले 108 एंबुलेंस को परेशानी होती है. 108 एंबुलेंस चालक के बोलने पर वे मारपीट पर उतारू हो जाते हैं.

इतना ही नहीं, रात में महिला डॉक्टरों का अस्पताल में आना-जाना लगा रहता है. निजी एंबुलेंस संचालन से जुड़े लोग उन पर अभद्र टिप्पणी भी करते हैं. निजी एंबुलेंस संचालन से जुड़े लोग रात में समूह बनाकर एकत्रित होते हैं. जिससे उनका मनोबल और भी बढ़ जाता है.

इसके साथ ही कॉलोनी से एक सड़क सीधे अस्पताल परिसर में आती है. इस सड़क से अस्पताल का कोई लेना-देना नहीं है. इस सड़क को बंद करने की मांग पिछले पांच वर्षों से की जा रही है. लेकिन अब तक सड़क को बंद नहीं किया जा सका है. इस सड़क के बंद होने से अस्पताल की चारों तरफ से बाउंड्रीवाल हो जाएगी. जिसके बाद अस्पताल परिसर पूरी तरह सुरक्षित हो जाएगा.

अस्पताल परिसर में इस अव्यवस्था को लेकर सिटी एसपी ने अपील की है. उधर, मामले को लेकर सिटी एसपी अजीत कुमार ने कहा कि डॉक्टरों द्वारा समस्या बताई गई है. उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: SNMMCH के आईसीयू वार्ड की स्थिति दयनीय, एसी बंद, अपना पंखा लेकर पहुंच रहे हैं मरीज, रात में मच्छरों का प्रकोप अलग - SNMMCH ICU ward arrangements

यह भी पढ़ें: धनबाद के निजी स्कूल में पढ़ाई के दौरान छात्र की संदिग्ध मौत, पोस्टमार्टम के बाद कारणों का होगा खुलासा

यह भी पढ़ें: गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के एक आरोपी की तबीयत खराब, एसएनएमएमसीएच में भर्ती, अस्पताल की बढ़ाई गई सुरक्षा

Last Updated : Jun 30, 2024, 12:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.