ETV Bharat / state

दक्षिणी दिल्ली की 69 कॉलोनियों को नियमित करने की मांग को लेकर लोगों ने निकाला मार्च - कॉलोनीयों को नियमित करने की मांग

March for regularize 69 colonies: दक्षिणी दिल्ली के 69 अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने की मांग को लेकर रविवार को छतरपुर में शांतिपूर्वक मार्च निकाला गया. मार्च में शामिल लोगों ने कहा कि कॉलोनियों को नियमित नहीं करने से उन्हें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

दक्षिणी दिल्ली के 69 कॉलोनीयों को नियमित करने की मांग
दक्षिणी दिल्ली के 69 कॉलोनीयों को नियमित करने की मांग
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 11, 2024, 5:21 PM IST

दक्षिणी दिल्ली की 69 कॉलोनियों को नियमित करने की मांग

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली की 69 अनधिकृत कॉलोनियों को वादे के अनुसार चुनाव से पहले नियमित करने की मांग को लेकर इन कॉलोनियों में रहने वाले लोगों ने बड़ी संख्या में दिल्ली के छतरपुर में रविवार को शांतिपूर्वक मार्च निकाला. उन्होंने सरकार से दक्षिणी दिल्ली की बाकी बची 69 अनधिकृत कॉलोनियों को पास करने की मांग की.

मार्च में शामिल लोगों ने बताया कि दक्षिणी दिल्ली के 69 कॉलोनी को पास नहीं किया गया है. यह कॉलोनी दक्षिणी दिल्ली के देवली,अंबेडकर नगर,छतरपुर और महरौली विधानसभा इलाकों में है. जिसमें लाखों की संख्या में लोग रहते हैं लेकिन इन कॉलोनीयों को पास नहीं किया गया है. जिसके कारण इन कॉलोनी में आए दिन कई तरह की समस्याएं उत्पन्न होती रहती है.

सड़क की समुचित व्यवस्था नहीं है विकास कार्य समुचित ढंग से नहीं हो पाते हैं इसके अलावा लोगों को घर निर्माण करने के दौरान भी कई तरह की समस्याएं होती है. अधिकारी भ्रष्टाचार करते हैं. अक्सर ये कहा गया है कि इन कॉलोनीयों को पास किया जाएगा लेकिन साल दर साल हो गए लेकिन हमारी कॉलोनीयों को पास नहीं किया जा रहा है. तंग आकर मजबूरन अब हम लोग प्रदर्शन करने को मजबूर हो रहे हैं. यहां शांतिपूर्वक ढंग से अपनी मांग को लेकर इस शांतिपूर्वक मार्च में शामिल हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें : गीता कॉलोनी फ्लाईओवर से गुजर रहे लोगों के आंखों में अचानक होने लगी जलन, जानें क्या थी वजह
बता दें वर्ष 2018 में विधानसभा चुनाव से पहले पीएम उदय योजना के तहत करीब 1800 राजधानी दिल्ली के कॉलोनीयों को पास किया गया था. तब इन कॉलोनीयों को छोड़ दिया गया था और उसके बाद वादा किया गया था कि अगले कुछ समय में इन कॉलोनीयों को भी पास कर दिया जाएगा. लेकिन अभी तक पास नहीं किया गया है. चुनाव से पहले स्थानीय लोगों ने मार्च निकाल कर मांग की है कि उनकी कॉलोनी को पास किया जाए. क्योंकी कॉलोनी पास नहीं होने के कारण हमारे सामने आए दिन अलग-अलग तरह की समस्याएं उत्पन्न होती रहती है.

ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, सवा लाख वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया

दक्षिणी दिल्ली की 69 कॉलोनियों को नियमित करने की मांग

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली की 69 अनधिकृत कॉलोनियों को वादे के अनुसार चुनाव से पहले नियमित करने की मांग को लेकर इन कॉलोनियों में रहने वाले लोगों ने बड़ी संख्या में दिल्ली के छतरपुर में रविवार को शांतिपूर्वक मार्च निकाला. उन्होंने सरकार से दक्षिणी दिल्ली की बाकी बची 69 अनधिकृत कॉलोनियों को पास करने की मांग की.

मार्च में शामिल लोगों ने बताया कि दक्षिणी दिल्ली के 69 कॉलोनी को पास नहीं किया गया है. यह कॉलोनी दक्षिणी दिल्ली के देवली,अंबेडकर नगर,छतरपुर और महरौली विधानसभा इलाकों में है. जिसमें लाखों की संख्या में लोग रहते हैं लेकिन इन कॉलोनीयों को पास नहीं किया गया है. जिसके कारण इन कॉलोनी में आए दिन कई तरह की समस्याएं उत्पन्न होती रहती है.

सड़क की समुचित व्यवस्था नहीं है विकास कार्य समुचित ढंग से नहीं हो पाते हैं इसके अलावा लोगों को घर निर्माण करने के दौरान भी कई तरह की समस्याएं होती है. अधिकारी भ्रष्टाचार करते हैं. अक्सर ये कहा गया है कि इन कॉलोनीयों को पास किया जाएगा लेकिन साल दर साल हो गए लेकिन हमारी कॉलोनीयों को पास नहीं किया जा रहा है. तंग आकर मजबूरन अब हम लोग प्रदर्शन करने को मजबूर हो रहे हैं. यहां शांतिपूर्वक ढंग से अपनी मांग को लेकर इस शांतिपूर्वक मार्च में शामिल हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें : गीता कॉलोनी फ्लाईओवर से गुजर रहे लोगों के आंखों में अचानक होने लगी जलन, जानें क्या थी वजह
बता दें वर्ष 2018 में विधानसभा चुनाव से पहले पीएम उदय योजना के तहत करीब 1800 राजधानी दिल्ली के कॉलोनीयों को पास किया गया था. तब इन कॉलोनीयों को छोड़ दिया गया था और उसके बाद वादा किया गया था कि अगले कुछ समय में इन कॉलोनीयों को भी पास कर दिया जाएगा. लेकिन अभी तक पास नहीं किया गया है. चुनाव से पहले स्थानीय लोगों ने मार्च निकाल कर मांग की है कि उनकी कॉलोनी को पास किया जाए. क्योंकी कॉलोनी पास नहीं होने के कारण हमारे सामने आए दिन अलग-अलग तरह की समस्याएं उत्पन्न होती रहती है.

ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, सवा लाख वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.