ETV Bharat / state

टोल के 20 किलोमीटर के क्षेत्र को टोल फ्री करने की मांग, किसानों ने शुरू किया पक्का धरना - Farmers Dharna Against Toll - FARMERS DHARNA AGAINST TOLL

Farmers Dharna Against Toll: टोल के आस-पास 20 किलोमीटर के एरिया को टोल फ्री करने की मांग को लेकर किसानों ने पक्का धरना शुरू कर दिया है. जींद में खटकड़ गांव के पास टोल दूसरे दिन भी वाहनों के लिए फ्री रहा.

Farmers Dharna Against Toll
खटकड़ टोल पर धरने पर बैठे किसान. (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 12, 2024, 8:19 PM IST

जींद: दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे 352 पर लगे खटकड़ टोल पर रविवार से किसानों ने अपना धरना पक्का कर लिया है. भारतीय किसान यूनियन के कई पदाधिकारी रात के समय खटकड़ टोल पर ही रुके और बीच सड़क पर ही अपना बिस्तर लगाकर सोए. दूसरे दिन भी किसानों ने टोल को फ्री रखा. गुरुदेव उझाना ने कहा कि टोल से 20 किलोमीटर के एरिया के गांव के ग्रामीण, किसी भी किसान यूनियन का झंडा लगी गाड़ी, किसान यूनियन के आई कार्ड वाले वाहन का टोल फ्री करने की मांग को लेकर किसानों ने पक्का धरना शुरू कर दिया है.

जींद के खटकड़ टोल के जो कर्मी हैं वो किसान नेताओं के साथ बदसलूकी करते हैं. साथ ही उनके पास जो आई कार्ड होता है उसको भी छीन लेते हैं. यह धरना जब तक मांगें पूरी नहीं होती ऐसे ही चलता रहेगा. भारतीय किसान संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह ढांडा ने कहा कि खटकड़ टोल सबसे महंगा टोल है. हमारी जो मांगें हैं उनको पूरा किया जाए. हमारा किसी से किसी प्रकार का कोई द्वेष नहीं है. हम अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं.

किसान बिंद्र नंबरदार ने कहा कि हम ये समाधान चाहते हैं कि जो आसपास के 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांव हैं उनको टोल फ्री किया जाये. किसानों ने कहा कि किसान नेता रवि आजाद को जान से मारने की धमकी दी गई थी. जिसने धमकी दी थी, उसका नंबर हमारे पास है. हम उस पर केस दर्ज करवाएंगे. टोल कर्मचारी कार्ड छीनते हैं चाहे वो किसी भी यूनियन का हो उनसे गलत व्यवहार करते हैं.

किसानों का आरोप है कि किसान संगठन के पास अपनी गाड़ी पर झंडा होता है, यूनियन का बैनर और बिल्ला होता है. सभी अलग-अलग संगठनों ने अपने पदाधिकारियों को आई कार्ड बना कर दिए हुए हैं लेकिन उसके बाद भी यहां खटकड़ टोल पर मौजूद कर्मचारी उनसे मारपीट करते हैं और बदसलूकी करते हैं. टोल कर्मी उनसे जबरदस्ती कार्ड छीनते हैं. कई लोगों के तो आधार कार्ड भी छीन लिए जाते हैं.

इस मामले को लेकर उचाना थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि किसानों के टोल फ्री कराए जाने की सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस के जवानों को वहां तैनात किया गया है. फिलहाल टोल पर वाहनों का सुचारू रूप से आवागमन चल रहा है. किसानों से बातचीत करके आगे की स्थिति के बारे में उचित कार्यवाही की जायेगी.

ये भी पढ़ें- जींद में खटकड़ टोल को किसानों ने कराया फ्री, अपनी मांगों को लेकर धरना जारी

ये भी पढ़ें- सोनीपत भिगान टोल प्लाजा पर महिला कर्मचारी से बदसलूकी, मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद

जींद: दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे 352 पर लगे खटकड़ टोल पर रविवार से किसानों ने अपना धरना पक्का कर लिया है. भारतीय किसान यूनियन के कई पदाधिकारी रात के समय खटकड़ टोल पर ही रुके और बीच सड़क पर ही अपना बिस्तर लगाकर सोए. दूसरे दिन भी किसानों ने टोल को फ्री रखा. गुरुदेव उझाना ने कहा कि टोल से 20 किलोमीटर के एरिया के गांव के ग्रामीण, किसी भी किसान यूनियन का झंडा लगी गाड़ी, किसान यूनियन के आई कार्ड वाले वाहन का टोल फ्री करने की मांग को लेकर किसानों ने पक्का धरना शुरू कर दिया है.

जींद के खटकड़ टोल के जो कर्मी हैं वो किसान नेताओं के साथ बदसलूकी करते हैं. साथ ही उनके पास जो आई कार्ड होता है उसको भी छीन लेते हैं. यह धरना जब तक मांगें पूरी नहीं होती ऐसे ही चलता रहेगा. भारतीय किसान संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह ढांडा ने कहा कि खटकड़ टोल सबसे महंगा टोल है. हमारी जो मांगें हैं उनको पूरा किया जाए. हमारा किसी से किसी प्रकार का कोई द्वेष नहीं है. हम अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं.

किसान बिंद्र नंबरदार ने कहा कि हम ये समाधान चाहते हैं कि जो आसपास के 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांव हैं उनको टोल फ्री किया जाये. किसानों ने कहा कि किसान नेता रवि आजाद को जान से मारने की धमकी दी गई थी. जिसने धमकी दी थी, उसका नंबर हमारे पास है. हम उस पर केस दर्ज करवाएंगे. टोल कर्मचारी कार्ड छीनते हैं चाहे वो किसी भी यूनियन का हो उनसे गलत व्यवहार करते हैं.

किसानों का आरोप है कि किसान संगठन के पास अपनी गाड़ी पर झंडा होता है, यूनियन का बैनर और बिल्ला होता है. सभी अलग-अलग संगठनों ने अपने पदाधिकारियों को आई कार्ड बना कर दिए हुए हैं लेकिन उसके बाद भी यहां खटकड़ टोल पर मौजूद कर्मचारी उनसे मारपीट करते हैं और बदसलूकी करते हैं. टोल कर्मी उनसे जबरदस्ती कार्ड छीनते हैं. कई लोगों के तो आधार कार्ड भी छीन लिए जाते हैं.

इस मामले को लेकर उचाना थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि किसानों के टोल फ्री कराए जाने की सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस के जवानों को वहां तैनात किया गया है. फिलहाल टोल पर वाहनों का सुचारू रूप से आवागमन चल रहा है. किसानों से बातचीत करके आगे की स्थिति के बारे में उचित कार्यवाही की जायेगी.

ये भी पढ़ें- जींद में खटकड़ टोल को किसानों ने कराया फ्री, अपनी मांगों को लेकर धरना जारी

ये भी पढ़ें- सोनीपत भिगान टोल प्लाजा पर महिला कर्मचारी से बदसलूकी, मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.